return to news
  1. कैसे खाते में आएंगे सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर मिले 325% के रिटर्न? RBI ने तय कर दिया है प्रति ग्राम का भाव

बिजनेस न्यूज़

कैसे खाते में आएंगे सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर मिले 325% के रिटर्न? RBI ने तय कर दिया है प्रति ग्राम का भाव

Upstox

3 min read | अपडेटेड October 23, 2025, 14:51 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

रिजर्व बैंक ने SGB 2017-18 सीरीज-IV की मैच्योरिटी रकम की घोषणा कर दी है। यह बॉन्ड 23 अक्टूबर 2017 को ₹2,987 प्रति ग्राम पर जारी हुआ था। आज 8 साल बाद, निवेशकों को ₹12,704 प्रति ग्राम मिल रहे हैं। यह 325% का शानदार रिटर्न है, जिस पर कोई टैक्स भी नहीं लगेगा।

SGB redemption today

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की 2017-18 सीरीज IV ने निवेशकों को 325% का शानदार रिटर्न दिया है।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) में निवेश करने वालों के लिए आज का दिन जैकपॉट लगने जैसा है। जिन निवेशकों ने 8 साल पहले सरकार की इस स्कीम पर भरोसा जताया था, वे आज मालामाल हो गए हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक खास सीरीज के गोल्ड बॉन्ड के फाइनल रिडेम्पशन प्राइस यानी मैच्योरिटी पर मिलने वाली कीमत की घोषणा कर दी है। यह रिटर्न इतना शानदार है कि इसने बड़े-बड़े निवेश विकल्पों को पीछे छोड़ दिया है। निवेशकों को इस बॉन्ड पर 325% का बंपर एब्सोल्यूट रिटर्न मिला है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

कौन सी SGB सीरीज हुई मैच्योर?

आरबीआई ने आज, 23 अक्टूबर 2025 को मैच्योर हो रहे 'सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2017-18 सीरीज-IV' के लिए फाइनल रिडेम्पशन प्राइस का ऐलान किया है। यह बॉन्ड 23 अक्टूबर 2017 को जारी किया गया था और आज इसकी 8 साल की मैच्योरिटी अवधि पूरी हो गई है। आरबीआई के नियमों के मुताबिक, मैच्योरिटी की रकम निवेशकों के बैंक खाते में अपने आप क्रेडिट कर दी जाएगी।

₹2,987 के बन गए ₹12,704

यह बॉन्ड 8 साल पहले 23 अक्टूबर 2017 को ₹2,987 प्रति ग्राम (प्रति यूनिट) के इश्यू प्राइस पर जारी किया गया था। अब, आरबीआई ने 8 साल बाद इसका फाइनल रिडेम्पशन प्राइस ₹12,704 प्रति ग्राम तय किया है।

इसका मतलब है कि जिस निवेशक ने 2017 में एक ग्राम सोने के लिए ₹2,987 लगाए थे, उसे आज बदले में ₹12,704 मिल रहे हैं। सीधी-सीधी बात करें तो, प्रति ग्राम ₹9,717 का शुद्ध मुनाफा हुआ है। अगर इसे प्रतिशत में देखें, तो यह (9,717 / 2,987) * 100 = 325.1% का एब्सोल्यूट रिटर्न बनता है। यह रिटर्न सोने की कीमतों में आई जबरदस्त तेजी के कारण मिला है।

ऑनलाइन खरीदारों को और ज्यादा फायदा

दिलचस्प बात यह है कि जिन निवेशकों ने यह बॉन्ड ऑनलाइन खरीदा था, उन्हें सरकार ने ₹50 प्रति ग्राम का डिस्काउंट दिया था। उनके लिए इश्यू प्राइस ₹2,937 प्रति ग्राम था। इस हिसाब से, ऑनलाइन निवेशकों को प्रति ग्राम ₹9,767 का मुनाफा हुआ और उनका कुल रिटर्न लगभग 332.5% रहा।

डबल कमाई: ब्याज अलग, टैक्स भी माफ

SGB की सबसे बड़ी खासियत इसका डबल फायदा है। निवेशकों को यह 325% का रिटर्न तो मिला ही है, इसके अलावा उन्हें हर साल अपने शुरुआती निवेश (₹2,987) पर 2.5% का फिक्स्ड ब्याज भी मिला है। यह ब्याज हर 6 महीने में उनके खाते में आता रहा। सोने में निवेश के अन्य तरीकों (जैसे फिजिकल गोल्ड या गोल्ड ETF) के उल्ट, SGB को 8 साल तक रखने के बाद मैच्योरिटी पर मिलने वाले मुनाफे (कैपिटल गेन्स) पर कोई टैक्स नहीं लगता है। यानी, यह ₹9,717 का पूरा मुनाफा निवेशक का है, इसमें से सरकार को कोई टैक्स नहीं देना होगा।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख