return to news
  1. SBI की ऑनलाइन सर्विस आज 3 घंटे तक बंद, इन तरीकों से कर सकते हैं पैसों का लेन-देन

बिजनेस न्यूज़

SBI की ऑनलाइन सर्विस आज 3 घंटे तक बंद, इन तरीकों से कर सकते हैं पैसों का लेन-देन

Upstox

2 min read | अपडेटेड April 01, 2025, 08:33 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

SBI ने कहा कि उसकी इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सर्विसेज 1 अप्रैल 2025 को दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बंद रहेंगी। बैंक ने कहा कि इसकी वजह वित्तीय वर्ष 2024-25 के एनुअल क्लोजिंग एक्टिविटीज को पूरा करना है।

SBI की डिजिटल सर्विसेज नए वित्त वर्ष के पहले कारोबारी दिन तीन घंटे तक बंद रहने वाले हैं।

SBI की डिजिटल सर्विसेज नए वित्त वर्ष के पहले कारोबारी दिन तीन घंटे तक बंद रहने वाले हैं।

SBI online banking services, UPI down: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के कस्टमर्स को आज डिजिटल सर्विसेज में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। SBI की डिजिटल सर्विसेज नए वित्त वर्ष के पहले कारोबारी दिन तीन घंटे तक बंद रहने वाले हैं। यह जानकारी SBI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी है।

किस समय बंद रहेंगी SBI की ऑनलाइन सर्विसेज?

SBI ने कहा कि उसकी इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सर्विसेज 1 अप्रैल 2025 को दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बंद रहेंगी। बैंक ने कहा कि इसकी वजह वित्तीय वर्ष 2024-25 के एनुअल क्लोजिंग एक्टिविटीज को पूरा करना है। हालांकि, इस दौरान UPI Lite और ATM सर्विसेज चालू रहेंगी, इसलिए ग्राहक जरूरत पड़ने पर इनका उपयोग कर सकते हैं।

SBI ने मामले पर क्या कहा?

SBI ने एक बयान में कहा, "एनुअल क्लोजिंग एक्टिविटीज के कारण हमारी डिजिटल सर्विसेज 01.04.2025 को दोपहर 01:00 बजे से शाम 04:00 बजे (IST) के बीच हमारे सम्मानित ग्राहकों के लिए उपलब्ध नहीं होंगी। हम आपसे निर्बाध सेवाओं के लिए UPI लाइट और ATM चैनलों का उपयोग करने का अनुरोध करते हैं। हमें हुई असुविधा के लिए खेद है।"

कई जगहों पर आज बैंकों की छुट्टी

1 अप्रैल 2025 से नया वित्तीय वर्ष 2025-26 शुरू हो रहा है। इस दिन भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्देशानुसार सभी बैंक खातों के समापन और वित्तीय रिकॉर्ड अपडेट करने के लिए छुट्टी रखते हैं। यह एक वार्षिक परंपरा है, जिससे बैंक अपने लेन-देन को मिलान कर सकें, रिकॉर्ड अपडेट कर सकें और नए वित्तीय वर्ष की तैयारी कर सकें।

देश के अधिकांश राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में SBI और अन्य बड़े बैंकों की शाखाएं बंद रहेंगी, लेकिन मेघालय, छत्तीसगढ़, मिजोरम, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में बैंक खुले रहेंगे क्योंकि वहां स्थानीय नियम अलग हैं।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख