बिजनेस न्यूज़
2 min read | अपडेटेड December 12, 2024, 09:11 IST
सारांश
ऐसा पहली बार नहीं है जब ChatGPT दुनियाभर में डाउन हुआ है। पिछले महीने भी थोड़े वक्त के लिए इसकी सर्विसेज बंद हो गई थीं।
दूसरी बार डाउन हुआ चैटबॉट
Generative artificial intelligence (AI) चैटबॉट ChatGPT गुरुवार को दुनियाभर में डाउन हो गया था। इसकी वजह से यूजर्स इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इसके बारे में लोगों ने पोस्ट कर जानकारी दी।
ChatGPT डिवेलप करने वाली OpenAI ने X पर बताया कि आउटेज की वजह का पता लगा लिया गया है और सुलझाने की कोशिश की जा रही है। chatgpt.com पर जाने पर मेसेज लिखकर आ रहा था कि ChatGPT अभी उपलब्ध नहीं है। साथ ही लिखा था कि समस्या का पता लगा लिया गया है और इसे सुलझाने की कोशिश की जा रही है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने आउटेज को लेकर पोस्ट किए। किसी ने लिखा कि अब सभी असाइनमेंट पुराने तरीकों से ही करने होंगे, तो किसी ने कहा कि अब प्रोडक्टिविटी गिरने वाली है।
ऐसा पहली बार नहीं है जब ChatGPT दुनियाभर में डाउन हुआ है। पिछले महीने भी थोड़े वक्त के लिए इसकी सर्विसेज बंद हो गई थीं। तब OpenAI के Sam Altman ने बताया था कि ChatGPT 30 मिनट के लिए डाउन हुआ है।
इसी महीने Tesla के CEO Elon Musk ने OpenAI को पूरी तरह फॉर- प्रॉफिट बिजनेस में तब्दील होने से रोकने के लिए एक फेडरल कोर्ट में इंजक्शन की अपील की थी। मस्क का दावा था कि Open AI ने गलत तरीके से निवेश हासिल किया है। OpenAI ने इन दावों को निराधार बताया था।
ChatGPT एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट है जो नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग का इस्तेमाल करके इंसानों की तरह बातचीत करता है। इससे सवाल किए जा सकते हैं, आर्टिकल, सोशल मीडिया पोस्ट्स से लेकर कोड्स भी लिखवाए जा सकते हैं। इसे प्रॉम्प्ट देने पर इंसानों की तरह तस्वीरें, टेक्स्ट या वीडियो बना सकता है।
इसे OpenAI ने बनाया था और नवंबर 2022 में लॉन्च किया था। इसमें Sam Altman और Elon Musk दोनों शामिल थे। माइक्रोसॉफ्ट समेत कई निवेशकों ने इसे सपॉर्ट किया है। OpenAI ने एक AI टेक्स्ट-टू-आर्ट जेनेरेटर Dall-E भी बनाया है।
लेखकों के बारे में
अगला लेख