बिजनेस न्यूज़
10 min read | अपडेटेड August 29, 2025, 16:43 IST
सारांश
Reliance Industries AGM 2025: AGM में RIL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी शेयरधारकों को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान निवेशकों की नजर कंपनी की रिटेल चेन रिलायंस रिटेल और टेलीकॉम ऑपरेटर Jio के IPO से जुड़ी घोषणाओं पर बनी हुई है।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि AGM के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज Jio IPO का ऐलान कर सकती है।
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने AGM में कहा, “भारत में AI की संभावनाएं अद्भुत हैं। यह हर इंडस्ट्री और संगठन को बदल देगी, बड़े उद्योगों से लेकर छोटे किराना स्टोर्स तक। गूगल और रिलायंस मिलकर रिलायंस के हर बिजनेस एनर्जी, रिटेल, टेलीकॉम और फाइनेंशियल सर्विसेज को AI की मदद से बदलने पर काम कर रहे हैं।''
उन्होंने आगे बताया, ''इसके लिए हम जामनगर में एक क्लाउड रीजन बना रहे हैं, जो पूरी तरह रिलायंस के लिए समर्पित होगा। यह गूगल क्लाउड की बेहतरीन AI और कंप्यूटिंग सुविधाएं, रिलायंस की ग्रीन एनर्जी और जियो के उन्नत नेटवर्क से जुड़ी होंगी। गूगल क्लाउड रिलायंस का सबसे बड़ा पब्लिक क्लाउड पार्टनर है, जो न केवल कंपनी के महत्वपूर्ण कामकाज को सपोर्ट कर रहा है, बल्कि उन्नत AI प्रोजेक्ट्स पर भी साथ काम कर रहा है। हमारा लक्ष्य है कि रिलायंस और जियो इकोसिस्टम के साथ मिलकर AI को ज्यादा से ज्यादा लोगों और बिजनेस तक पहुंचाया जाए, ताकि वे भी असाधारण काम कर सकें। और यह तो बस शुरुआत है।”
RIL के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने कहा, "आज मुझे अपने करीबी सहयोगी मेटा के साथ एक नए, भारत-केंद्रित AI ज्वाइंट वेंचर का अनावरण करते हुए खुशी हो रही है। हम मिलकर ओपन-सोर्स AI की शक्ति को विभिन्न उद्योगों में रिलायंस के गहन ज्ञान के साथ जोड़ना चाहते हैं। इसीलिए, हम मेटा के साथ एक समर्पित ज्वाइंट वेंचर बना रहे हैं ताकि ऊर्जा, खुदरा, दूरसंचार, मीडिया और विनिर्माण क्षेत्र में हमारे कार्यान्वयन के साथ ओपन मॉडल और टूल्स को जोड़ा जा सके और भारत के लिए संप्रभु, एंटरप्राइज-रेडी AI प्रदान किया जा सके।"
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने AGM में घोषणा की कि कंपनी ने ‘रिलायंस इंटेलिजेंस’ नाम की एक नई सब्सिडियरी शुरू की है, जिसका उद्देश्य भारत को AI में वैश्विक स्तर पर आगे ले जाना है। उन्होंने बताया कि यह कंपनी चार बड़े मिशनों पर काम करेगी:
गीगावॉट-स्केल, AI-रेडी डेटा सेंटर्स बनाए जाएंगे, जिन्हें ग्रीन एनर्जी से चलाया जाएगा। पहला ऐसा केंद्र जामनगर में बन रहा है, जिसे चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जाएगा।
दुनिया की बेहतरीन टेक कंपनियों और ओपन-सोर्स कम्युनिटीज के साथ मिलकर भारत के लिए मजबूत, सुरक्षित और उन्नत AI समाधान तैयार किए जाएंगे।
उपभोक्ताओं, छोटे कारोबारों और बड़े उद्योगों के लिए आसान और किफायती AI सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए भी AI-आधारित समाधान बनाए जाएंगे।
शोधकर्ताओं, इंजीनियरों, डिजाइनरों और प्रोडक्ट बिल्डरों की टीम बनाई जाएगी, ताकि नए आइडियाज को इनोवेशन और उपयोगी एप्लिकेशन में बदला जा सके। मुकेश अंबानी ने कहा, “रिलायंस इंटेलिजेंस भारत और दुनिया के लिए नए समाधान लाने में अहम भूमिका निभाएगी।”
कंपनी ने कहा, "Jio PC एक क्रांतिकारी प्रोडक्ट है जो आपके टीवी या किसी भी अन्य स्क्रीन को एक पूर्ण-सुविधायुक्त पर्सनल कंप्यूटर में बदल देता है जिसका आप आसानी से उपयोग कर सकते हैं और अपने जियो सेट-टॉप बॉक्स से कीबोर्ड कनेक्ट करके तुरंत वर्चुअल कंप्यूटर पावर प्राप्त कर सकते हैं।"
रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने जियो फ्रेम्स का ऐलान किया। यह एक AI से चलने वाला डिवाइस है जो कई भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। उन्होंने आगे कहा, "यह एक ऐसा AI-संचालित साथी है जिसे भारत के काम करने और खेलने के तरीके के लिए डिजाइन किया गया है।"
जियो प्लेटफॉर्म्स के किरण थॉमस ने AGM में घोषणा की कि जियो का नया AI क्लाउड सिर्फ स्टोरेज नहीं, बल्कि एक AI-पावर्ड मेमोरी साथी है, जो डिजिटल जरूरतों को और स्मार्ट बनाएगा। आकाश अंबानी, चेयरमैन, रिलायंस जियो इंफोकॉम ने जियो की बड़ी उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा, “जियो भारत में AI क्रांति की शुरुआत करेगा। हमारा मकसद है – हर जगह, हर किसी के लिए AI।” उन्होंने जियो के भविष्य की 5 बड़ी योजनाओं के बारे में बताया:
मुकेश अंबानी ने कहा, “मुझे पूरा भरोसा है कि जियो का आने वाला सफर अब तक की यात्रा से भी ज्यादा शानदार होगा।”
मुकेश अंबानी ने जियो के आईपीओ का ऐलान कर दिया है। उन्होंने बताया कि इसकी लिस्टिंग 2026 की पहली छमाही तक होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ''आज, मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि जियो अपने आईपीओ के लिए सभी तैयारियां कर रहा है। हमारा लक्ष्य 2026 की पहली छमाही तक जियो को लिस्ट करना है, बशर्ते सभी आवश्यक स्वीकृतियां मिल जाएं।''
उन्होंने आगे कहा, ''मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि इससे यह साबित होगा कि जियो हमारे वैश्विक समकक्षों के समान ही वैल्यू क्रिएट करने में सक्षम है। मुझे विश्वास है कि यह सभी निवेशकों के लिए एक बेहद आकर्षक अवसर होगा।'' कंपनी अपने आईपीओ पेपर्स दाखिल करने पर काम कर रही है।
जियो परिवार ने 50 करोड़ कस्टमर्स का आंकड़ा पार कर लिया है। 50 करोड़ का यह आंकड़ा आपके अटूट विश्वास और समर्थन का प्रतीक है। मैं आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं: मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी ने कहा, ''मुझे आपके साथ एक और शानदार बिजनेस और फाइनेंशियल परफॉर्मेंस की डीटेल्स शेयर करते हुए खुशी हो रही है, जो कई चुनौतियों के बावजूद हासिल किया गया। FY2025 में, रिलायंस 125 अरब डॉलर के सालाना रेवेन्यू को पार करने वाली भारत की पहली कंपनी बन गई। रिलायंस का EBITDA ₹1,83,422 करोड़ ($21.5 अरब) रहा और शुद्ध लाभ बढ़कर ₹81,309 करोड़ ($9.5 अरब) हो गया। रिलायंस का निर्यात ₹2,83,719 करोड़ ($33.2 अरब) रहा, जो भारत के कुल व्यापारिक निर्यात का 7.6% था। रिलायंस ने पिछले तीन सालों में कुल मिलाकर ₹5.6 लाख करोड़ ($65.5 अरब) का निवेश किया।''
मुकेश अंबानी ने कहा कि AI नए युग की 'कामधेनु' है। वैश्विक अनिश्चितता बढ़ रही है, लेकिन यह तकनीक द्वारा संचालित प्रचुरता और सामर्थ्य का स्वर्णिम युग भी है। परिवर्तन की नींव हैं: स्वच्छ ऊर्जा, जीनोमिक्स, AI और गहन तकनीक। AI हमारे युग की कामधेनु है, RIL ऊर्जा, खुदरा, दूरसंचार और मनोरंजन में AI को समाहित कर रहा है।
सीएमडी मुकेश अंबानी का कहना है कि भारत 10% वार्षिक जीडीपी ग्रोथ दर्ज कर सकता है, जिससे दो दशकों में प्रति व्यक्ति आय 4-5 गुना बढ़ जाएगी। भारत अपने दम पर विकास का मॉडल तैयार कर सकता है। भारत को किसी भी फॉरेन मॉडल को कॉपी करने की जरूरत नहीं है।
मुकेश अंबानी ने कहा, “आज वैश्विक अर्थव्यवस्था घोर अनिश्चितताओं के दौर से गुजर रही है। जियो-पॉलिटिकल टेंशन बढ़ रहे हैं, अस्थिरता बनी हुई है और पूर्वानुमान लगाना मुश्किल है। दुनिया यह समझ रही है कि संघर्ष से कोई विजेता नहीं बनता, जबकि सहयोग साझा समृद्धि सुनिश्चित करता है। जब राष्ट्र सहयोग करते हैं, तो व्यापार मुक्त रूप से चलता है, निवेश फलता-फूलता है और सभी को लाभ होता है।“
रिलायंस इंडस्ट्रीज की 48वीं वार्षिक आम बैठक शुरू हो गई है। मुकेश अंबानी 44 लाख शेयरहोल्डर्स को संबोधित कर रहे हैं।
S&P Global Ratings के क्रेडिट एनालिस्ट नील गोपालकृष्णन ने कहा कि रिलायंस की क्रेडिट रेटिंग (BBB+) में सुधार की संभावना है। इसके लिए कंपनी को कम कर्ज के साथ काम जारी रखना होगा और नॉन-एनर्जी बिजनेस से ज्यादा कमाई करनी होगी, क्योंकि ये सेक्टर ज्यादा स्थिर रहते हैं।
रिसर्च एनालिस्ट अमित कुमार गुप्ता (Fintrekk Capital) के मुताबिक, इस बार AGM में कंपनी अपने टेलीकॉम यूनिट जियो के शेयर बेचने (IPO) का ऐलान कर सकती है, ताकि निवेशकों के लिए और वैल्यू खोली जा सके।
पिछले कई सालों से रिलायंस की AGM चर्चा में रहती है क्योंकि इस दौरान कंपनी कई बड़े फैसले और ऐलान करती है, जिनसे उसका बिजनेस मॉडल तेल-केमिकल से आगे बढ़कर एक विविध कारोबार में बदला है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।