return to news
  1. RBI MPC: रेपो रेट में 0.50% की बड़ी कटौती, CRR में भी 1% की कमी, 10 पॉइंट्स में समझिए हर एक बात

बिजनेस न्यूज़

RBI MPC: रेपो रेट में 0.50% की बड़ी कटौती, CRR में भी 1% की कमी, 10 पॉइंट्स में समझिए हर एक बात

Upstox

5 min read | अपडेटेड June 06, 2025, 11:54 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

RBI MPC: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने 6 जून को रेपो रेट में 0.50% यानी 50 बेसिस पॉइंट की कटौती का ऐलान किया। अब नई रेपो रेट 5.5% हो गई है। यह कटौती बाजार की उम्मीद से अधिक रही और इसका मकसद आर्थिक विकास को गति देना है।

RBI MPC: कैश रिजर्व रेशियो (CRR) में भी एक फीसदी की कटौती का निर्णय लिया गया है।

RBI MPC: कैश रिजर्व रेशियो (CRR) में भी एक फीसदी की कटौती का निर्णय लिया गया है।

RBI MPC rate cut: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) ने आज 6 जून को रेपो रेट में कटौती का ऐलान कर दिया है। RBI ने रेपो रेट में 0.50 फीसदी की बड़ी कमी की है। इस फैसले के साथ रेपो रेट 6 फीसदी से घटकर 5.50 फीसदी पर आ गई है। इसके अलावा, केंद्रीय बैंक ने कैश रिजर्व रेशियो (CRR) में भी एक फीसदी की कटौती का निर्णय लिया है, जिससे यह 4 फीसदी से घटकर 3 फीसदी हो जाएगी। RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा (Sanjay Malhotra) ने आज इसकी घोषणा की है। यहां RBI की घोषणा से जुड़ी जरूरी बातों को प्वॉइंट्स में बताया गया है।

रेपो रेट में 0.50% की कटौती के मायने

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने 6 जून को रेपो रेट में 0.50% यानी 50 बेसिस पॉइंट की कटौती का ऐलान किया। अब नई रेपो रेट 5.5% हो गई है। यह कटौती बाजार की उम्मीद से अधिक रही और इसका मकसद आर्थिक विकास को गति देना है।

रेपो रेट वह ब्याज दर है, जिस पर RBI देश के बैंकों को शॉर्ट टर्म के लिए कर्ज देता है। इसका मतलब है कि इसमें कटौती से बैंकों के लिए लोन सस्ता हो जाता है। इसी तरह ग्राहकों के लिए भी लोन सस्ता होता है, जिससे डिमांड बढ़ती है और ग्रोथ को बढ़ावा मिलता है।

CRR में कटौती के क्या हैं मायने

केंद्रीय बैंक ने कैश रिजर्व रेशियो (CRR) में भी एक फीसदी की कटौती की है। CRR यानी Cash Reserve Ratio के तहत हर बैंक को अपनी कुल जमा का एक निश्चित हिस्सा नकद रूप में RBI के पास रखना पड़ता है, जिस पर कोई ब्याज भी नहीं मिलता। कटौती के बाद अब बैंकों को कम पैसे RBI के पास रखने होंगे, यानी बैंकों के पास ज्यादा पैसा बचेगा। इसे आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम माना जा रहा है।

SDF और MSF रेट में भी बदलाव

रेपो रेट में बदलाव के साथ ही अन्य दरें भी बदली गई हैं। स्टैंडिंग डिपॉजिट फैसिलिटी (SDF) अब 5.25% और मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी (MSF) और बैंक रेट अब 5.75% हो गए हैं। FY26 के लिए महंगाई का अनुमान 3.7 फीसदी तय किया गया है।

SDF रेट में कटौती से बैंकों को अब RBI में पैसा रखने से कम ब्याज मिलेगा। वहीं, MSF में कटौती का मतलब है कि बैंकों को संकट के समय में सस्ता कर्ज मिलेगा।

नीतिगत रुख हुआ ‘न्यूट्रल’

आरबीआई ने मौद्रिक नीति की स्थिति को 'अकोमोडेटिव' से बदलकर अब 'न्यूट्रल' कर दिया है। इसका मतलब है कि अब नीतिगत रुख न पूरी तरह उदार रहेगा, न सख्त। यह बदलाव इसलिए किया गया है क्योंकि आगे ज्यादा कटौती की गुंजाइश सीमित है।

बैंकिंग सिस्टम में 2.5 लाख करोड़ रुपये आने की उम्मीद

CRR में कटौती को 25-25 बेसिस प्वॉइंट्स की चार किस्तों में लागू किया जाएगा। इस कदम से बैंकिंग सिस्टम में 2.5 लाख करोड़ रुपये आने की उम्मीद है, जिससे लिक्विडिटी बढ़ेगी और क्रेडिट फ्लो को समर्थन मिलेगा। RBI गवर्नर ने कहा कि CRR में कटौती 6 सितंबर, 4 अक्टूबर, 1 नवंबर और 29 नवंबर, 2025 से शुरू होने वाले पखवाड़े से शुरू होगी।

महंगाई पर नियंत्रण की उम्मीद

गवर्नर ने कहा कि खाद्य महंगाई यानी फूड इंफ्लेशन अब नियंत्रण में रहने की उम्मीद है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे माल की कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है, जिससे राहत मिल सकती है। वहीं चालू वित्त वर्ष में खुदरा मुद्रास्फीति के अनुमान को चार प्रतिशत से घटाकर 3.7 फीसदी कर दिया गया है।

अर्थव्यवस्था में स्थिरता

आरबीआई ने 2025-26 के लिए आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। संजय मल्होत्रा ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था तीनों स्तरों — मूल्य (महंगाई), वित्तीय और राजनीतिक — पर स्थिरता दिखा रही है। हालांकि उन्होंने माना कि महंगाई को पूरी तरह काबू में लाना अब भी थोड़ा चुनौतीपूर्ण है।

केंद्रीय बैंक ने वित्त वर्ष 26 की दूसरी छमाही के लिए अपने रियल जीडीपी ग्रोथ अनुमानों में कोई बदलाव नहीं किया है, जो कि Q2FY26 के लिए 6.7%, Q3FY26 के लिए 6.6% और Q4FY26 के लिए 6.3% है।

भारत में विदेशी और घरेलू निवेशकों के लिए अपार संभावनाएं: गवर्नर

गवर्नर ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था में विदेशी और घरेलू निवेशकों के लिए अपार संभावनाएं हैं। भारत एक स्थिर और भरोसेमंद निवेश गंतव्य बनकर उभर रहा है। गवर्नर ने यह भी कहा कि वैश्विक आर्थिक हालात अब भी नाजुक और तेजी से बदलने वाले हैं। इसलिए नीति निर्धारण में सतर्कता जरूरी है। आने वाले समय में RBI आर्थिक आंकड़ों के आधार पर आगे का फैसला करेगा।

होम लोन की ब्याज दरें होंगी कम

RBI के फैसले के बाद होम लोन की ब्याज दरों में कमी आने का रास्ता साफ हो गया है। RBI की रेपो दर में कटौती से होम लोन बॉरोअर्स, विशेष रूप से मौजूदा उधारकर्ताओं को सीधे तौर पर लाभ होगा, क्योंकि इससे उनका ब्याज बोझ कम होगा।

शेयर बाजार ने RBI के फैसलों का किया स्वागत

RBI की घोषणाओं के बाद भारतीय शेयर बाजार में जमकर खरीदारी देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में BSE Sensex में करीब 700 अंकों की मजबूत रैली देखी गई और यह 82,125 के करीब ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा, Nifty 50 में भी 220 अंकों की बढ़त है और यह 24971 के करीब पहुंच गया है। बैंकिंग-ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल आया है।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।