return to news
  1. ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री को झटका, Dream11 के बाद Winzo और Pokerbaazi का भी रियल मनी गेम बिजनेस बंद

बिजनेस न्यूज़

ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री को झटका, Dream11 के बाद Winzo और Pokerbaazi का भी रियल मनी गेम बिजनेस बंद

Upstox

3 min read | अपडेटेड August 22, 2025, 17:19 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Online Gaming Bill 2025: प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल, 2025 सभी तरह के ‘रियल मनी’ वाले ऑनलाइन गेम्स पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाता है। इसका उद्देश्य ई-स्पोर्ट्स और ऑनलाइन सोशल गेमिंग को बढ़ावा देना भी है। यह गुरुवार को राज्यसभा में पारित हुआ है।

Online Games

Dream11 ऐप की पेरेंट कंपनी Dream Sports ने भी अपना रियल-मनी गेमिंग बिजनेस बंद करने का ऐलान किया है।

Online Gaming: ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म WinZO और नजारा टेक्नोलॉजीज समर्थित मूनशाइन टेक्नोलॉजीज (PokerBaazi) ने पैसे से खेले जाने वाले अपने ऑनलाइन गेमिंग बिजनेस को बंद करने का फैसला किया है। शुक्रवार को कंपनियों ने कहा कि संसद में पारित ऑनलाइन गेमिंग विधेयक 2025 के मद्देनजर उन्होंने पैसे से खेले जाने वाले अपने ऑनलाइन गेमिंग बिजनेस को निलंबित कर दिया है।

बता दें कि हाल ही में Dream11 ऐप की पेरेंट कंपनी Dream Sports ने भी अपना रियल-मनी गेमिंग बिजनेस बंद करने का ऐलान किया है। प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल, 2025 सभी तरह के ‘रियल मनी’ वाले ऑनलाइन गेम्स पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाता है। इसका उद्देश्य ई-स्पोर्ट्स और ऑनलाइन सोशल गेमिंग को बढ़ावा देना भी है। यह गुरुवार को राज्यसभा में पारित हुआ है।

इन कंपनियों का बिजनेस हुआ ठप

नजारा टेक्नोलॉजीज ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी सब्सिडियरी कंपनी मूनशाइन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड जो पोकरबाजी चलाती है उसने नए कानून के तहत अपनी ‘रियल मनी’ बिजनेस को निलंबित कर दिया है।

बयान में कहा गया, ‘‘21 अगस्त, 2025 को संसद द्वारा पारित प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल के अनुसार और उसके अधिनियमित होने तक हम सूचित करना चाहते हैं कि अत्यधिक सावधानी के साथ एवं सरकार के आदेश का सम्मान करते हुए नजारा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की 46.07 फीसदी हिस्सेदारी वाली सब्सिडियरी कंपनी ने ‘रियल मनी’ वाले ऑनलाइन गेमिंग ऑपरेशन की पेशकश बंद कर दी है।’’

विंजो ने कहा कि वह देश के कानून का पूरी तरह से पालन करते हुए ‘‘प्रभावित पेशकशों को तत्काल प्रभाव से पूरी जिम्मेदारी के साथ वापस ले रही है।’’ कंपनी के पास 100 से अधिक ‘रियल मनी’ वाले खेलों का सेक्शन है जिसमें रम्मी, सॉलिटेयर, देहला पकड़, फैंटेसी क्रिकेट और पोकर जैसे गेम शामिल हैं।

मोबाइल प्रीमियर लीग (MPL) ने भी भारत में अपने सभी ‘रियल-मनी’ गेमिंग पेशकश को निलंबित कर दिया है। उसने कहा, ‘‘हम भारत में MPL मंच पर पैसे से जुड़े सभी गेमिंग ऑफर को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर रहे हैं।’’ MPL के एशिया, यूरोप और उत्तरी अमेरिका में 12 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड यूजर हैं।

Zupee ने भी सभी पैसे वाले गेम्स बंद कर दिए हैं, लेकिन उसके फ्री गेम्स जैसे Ludo Supreme, Ludo Turbo, Snakes & Ladders, Trump Card Mania अब भी उपलब्ध रहेंगे।

इंडिया गेमिंग रिपोर्ट 2025 के अनुसार भारत में दुनिया के गेमिंग यूजर बेस का करीब 20 फीसदी और ग्लोबल गेमिंग ऐप डाउनलोड का 15.1 फीसदी हिस्सा है। 2024 में 3.7 अरब अमेरिकी डॉलर मूल्य का घरेलू गेमिंग सेक्टर 19.6 फीसदी की वार्षिक वृद्धि दर से बढ़ते हुए 2029 तक 9.1 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख