return to news
  1. NTPC-ONGC की डील- सौर, पवन ऊर्जा पर आए साथ

बिजनेस न्यूज़

NTPC-ONGC की डील- सौर, पवन ऊर्जा पर आए साथ

Upstox

2 min read | अपडेटेड November 04, 2024, 16:29 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

महारत्न कंपनी NTPC की सब्सिडियरी NGEL ने कॉरपरेट अफेयर्स में ऐप्लिकेशन दी है जिसमें OLG के साथ 50:50 के तहत जॉइंट वेंचर बनाने की बात कही गई है। यह वेंचर सौर, पवन ऊर्जा, स्टोरेज, ई- मोबिलिटी और कार्बन- ग्रीन क्रेडिट समेत अलग- अलग क्षेत्रों में काम करेगा।

शेयर सूची

NTPC- ONGC अक्षय ऊर्जा पर साथ करेंगे काम

NTPC- ONGC अक्षय ऊर्जा पर साथ करेंगे काम

भारत की दो बड़ी कंपनियां अक्षय ऊर्जा का इस्तेमाल करने के इरादे से साथ आई हैं। NTPC और ONGC ने एक जॉइंट वेंचर का ऐलान किया है जो नई और अक्षय ऊर्जा के उभरते क्षेत्र में कदम रखेगा। ये वेंचर NTPC ग्रीन एनर्जी और ONGC ग्रीन एनर्जी सब्सिडियरी कंपनियों के जरिए ऑपरेट करेगा।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

महारत्न कंपनी NTPC की सब्सिडियरी NGEL ने कॉरपरेट अफेयर्स में ऐप्लिकेशन दी है जिसमें OLG के साथ 50:50 के तहत जॉइंट वेंचर बनाने की बात कही गई है। यह वेंचर सौर, पवन ऊर्जा, स्टोरेज, ई- मोबिलिटी और कार्बन- ग्रीन क्रेडिट समेत अलग- अलग क्षेत्रों में काम करेगा।

इसे लेकर फरवरी में एक समझौता किया गया था। इंडिया एनर्जी वीक के दौरान गोआ में NGEL और ONGC ने अपतटीय पवन ऊर्जा प्रॉजेक्ट्स पर पार्टनरशिप का फैसला किया था।

ग्रीन हाइड्रोजन पर भी काम करेगा

यह जॉइंट वेंचर अपतटीय पवन ऊर्जा प्रॉजेक्ट्स के डिवेलपमेंट, एनर्जी स्टोरेज से लेकर ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन पर काम करेगा। साथ ही ग्रीन हाइड्रोजन के डेरिवेटिव जैसे ग्रीन अमोनिया और ग्रीन मेथनॉल को भी एक्सप्लोर करेगा।

आगे बढ़ रहा है अक्षय ऊर्जा सेक्टर

रूबिक्स डेटा साइंसेज की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने अभी तक अक्षय ऊर्जा से पैदा होने वाली पावर कपैसिटी को 43.5% पर पहुंचा दिया है। देश में अक्षय ऊर्जा कुल बिजली उत्पादन का 20.9% पैदा करती है।

पिछले 4 साल में 13% CAGR के साथ 23-2024 में इंस्टॉल्ड कपैसिटी 190GW पर पहुंच गई है। इसमें सबसे ज्यादा 57% योगदान सौर ऊर्जा का है। उम्मीद की जा रही है कि इस रफ्तार के साथ भारत पेरिस समझौते के तहत तय किए गए लक्ष्य जल्द ही हासिल कर लेगा।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख