return to news
  1. मुकेश अंबानी की Reliance Retail ने अमेरिकी कंपनी Kelvinator पर किया कब्जा, अधिग्रहण के बारे में जानें सब

बिजनेस न्यूज़

मुकेश अंबानी की Reliance Retail ने अमेरिकी कंपनी Kelvinator पर किया कब्जा, अधिग्रहण के बारे में जानें सब

Upstox

3 min read | अपडेटेड July 18, 2025, 12:47 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Reliance Retail ने आज अमेरिकी कंपनी केल्विनेटर के अधिग्रहण का ऐलान किया। रिलायंस रिटेल ने इसे एक रणनीतिक कदम बताया है, जो भारत के तेजी से बढ़ते कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में इसके नेतृत्व को और मजबूत करेगा।

रिलायंस रिटेल

रिलायंस रिटेल ने किया केल्विनेटर का अधिग्रहण

Reliance Retail ने आज केल्विनेटर के अधिग्रहण का ऐलान किया। रिलायंस रिटेल ने इसे एक रणनीतिक कदम बताया है, जो भारत के तेजी से बढ़ते कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में इसके नेतृत्व को और मजबूत करेगा। साथ ही कहा कि यह अधिग्रहण देश भर के उपभोक्ताओं को बेजोड़ दाम और ऑप्शन्स देकर भारत में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के भविष्य को आकार देने के लिए रिलायंस रिटेल की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है। केल्विनेटर, जो एक सदी से भी ज्यादा समय से विश्वास और इनोवेशन का पर्याय रहा है, ने घरेलू उपयोग के लिए इलेक्ट्रिक रेफ्रिजरेशन के सेक्टर में दुनिया भर में अग्रणी भूमिका निभाई। भारत में, इसने 1970 और 80 के दशक में अपनी यादगार टैगलाइन ‘द कूलेस्ट वन’ के साथ एक प्रतिष्ठित जगह हासिल की और अपनी अत्याधुनिक तकनीक, उत्कृष्ट प्रदर्शन, स्थायी गुणवत्ता और असाधारण प्राइसिंग के लिए आज भी जाना जाता है।

रिलायंस रिटेल ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा, ‘यह अधिग्रहण रणनीतिक रूप से रिलायंस रिटेल के महत्वाकांक्षी जीवन को लोकतांत्रिक बनाने के विजन के अनुरूप है। केल्विनेटर की इनोवेशन की समृद्ध विरासत को रिलायंस रिटेल के बड़े रिटेल नेटवर्क के साथ एकीकृत करके, कंपनी भारत भर में तेजी से बढ़ते प्रीमियम घरेलू उपकरणों के मार्केट में पर्याप्त उपभोक्ता मूल्य प्राप्त करने और विकास को गति देने के लिए तैयार है।’

इस रिलीज में आगे लिखा गया, ‘यह तालमेल सुनिश्चित करेगा कि उच्च-गुणवत्ता वाले, ग्लोबली बेंचमार्क्ड प्रोडक्ट्स हर भारतीय परिवार के लिए सुलभ हों और उनके दैनिक जीवन को बेहतर बनाएं।’ रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर ईशा एम अंबानी ने कहा, ‘हमारा मिशन हमेशा से तकनीक को सुलभ, सार्थक और भविष्य के लिए तैयार बनाकर हर भारतीय की विविध आवश्यकताओं को पूरा करना रहा है। केल्विनेटर का अधिग्रहण एक महत्वपूर्ण पल है, जो हमें भारतीय उपभोक्ताओं के लिए विश्वसनीय ग्लोबल इनोवेशन की अपनी पेशकश का व्यापक विस्तार करने में सक्षम बनाता है। यह हमारे बेजोड़ पैमाने, व्यापक सेवा क्षमताओं और मार्केट में अग्रणी वितरण नेटवर्क द्वारा सशक्त रूप से समर्थित है।’

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के बारे में

आरआरवीएल अपनी सहायक कंपनियों और सहयोगियों के जरिए किराना, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और लाइफस्टाइल और फार्मा उपभोग के सेक्टरों में 19,340 स्टोर्स और डिजिटल कॉमर्स प्लैटफॉर्म का एक एकीकृत ओमनी-चैनल नेटवर्क चलाता है, और अपनी न्यू कॉमर्स पहल के जरिए 30 लाख से अधिक व्यापारियों के साथ साझेदारी कर चुका है। आरआरवीएल की एक सहायक कंपनी, रिलायंस रिटेल लिमिटेड, डेलॉइट की ग्लोबल पॉवर्स ऑफ रिटेलिंग 2023 के अनुसार, ग्लोबल टॉप 100 में इकलौती भारतीय रिटेलर और दुनिया भर में सबसे तेजी से बढ़ते रिटेलर्स में से एक है। आरआरवीएल ने 31 मार्च, 2025 को खत्म हुए साल के लिए 3,30,870 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड टर्नओवर और 25,053 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया था।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।