return to news
  1. श्रम और रोजगार मंत्रालय ने Zomato के साथ मिलाया हाथ, गिग वर्कर्स के लिए क्या कुछ कर रही है सरकार?

बिजनेस न्यूज़

श्रम और रोजगार मंत्रालय ने Zomato के साथ मिलाया हाथ, गिग वर्कर्स के लिए क्या कुछ कर रही है सरकार?

Upstox

2 min read | अपडेटेड October 15, 2025, 09:40 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

पिछले एक वर्ष में ही मंत्रालय ने अमेजन, स्विगी, रैपिडो, जेप्टो, मेंटर टुगेदर, अपना.को, हायरमी, फाउंडआईटी, टीमलीज सहित 14 प्रमुख कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं, जिनसे कुल मिलाकर पांच लाख से अधिक रोजगार के मौके सृजित हुए हैं।

जोमाटो

गिग वर्कर्स के लिए सरकार ने उठाया एक अहम कदम

Ministry of Labour & Employment (MoLE) यानी कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने राष्ट्रीय करियर सेवा (एनसीएस) प्लैटफॉर्म के जरिए फ्लेक्सिबल और प्रौद्योगिकी-सक्षम आजीविका मौकों तक पहुंच बढ़ाने के लिए 14 अक्टूबर को नई दिल्ली में जोमैटो के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर साइन किए। इस मौके मांडविया ने कहा कि यह प्लैटफॉर्म अर्थव्यवस्था की भूमिकाओं को औपचारिक रोजगार प्रणाली में एकीकृत करेगा और युवाओं और महिलाओं को गरिमापूर्ण, प्रौद्योगिकी-सक्षम आजीविका से जोड़ेगा। मांडविया ने इस बात पर प्रकाश डाला कि एनसीएस पोर्टल राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नौकरी चाहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण प्लैटफॉर्म के रूप में उभरा है, जो लाखों लोगों को रोजगार और आजीविका के अवसरों से जोड़ रहा है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now
कैसे एनसीए पोर्टल बना इतना खास?

उन्होंने बताया कि 2015 में शुरू किए गए इस पोर्टल ने 7.7 करोड़ से ज्यादा वेकेंसी को जुटाया है और यह नौकरी चाहने वालों और नियोक्ताओं के बीच एक महत्वपूर्ण पुल के रूप में काम करना जारी रखे हुए है। मांडविया ने आगे कहा कि कई प्रमुख संगठन पहले ही एनसीएस पोर्टल के साथ भागीदारी कर चुके हैं और जोमैटो के साथ यह सहयोग मंत्रालय के फ्लेक्सिबल और प्रौद्योगिकी-सक्षम आजीविका के विस्तार के प्रयासों में एक और बड़ी उपलब्धि है। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय और जोमैटो का साथ मिलकर काम करना न केवल दोनों हितधारकों के लिए, बल्कि सभी नौकरी चाहने वालों के लिए भी पारस्परिक रूप से फायदेमंद होगा। नई 'एग्रीगेटर' कैटेगरी के अंतर्गत जोमैटो एनसीएस पोर्टल पर हर साल लगभग 2.5 लाख फ्लेक्सिबल आजीविका मौकों को लिस्ट करेगा, जिससे डिलीवरी पार्टनर्स और गिग वर्कर्स के लिए वास्तविक समय के आय के साधनों तक संरचित पहुंच प्रदान की जा सकेगी।

14 कंपनियों के साथ MoUs पर साइन

पिछले एक वर्ष में ही मंत्रालय ने अमेजन, स्विगी, रैपिडो, जेप्टो, मेंटर टुगेदर, अपना.को, हायरमी, फाउंडआईटी, टीमलीज सहित 14 प्रमुख कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं, जिनसे कुल मिलाकर पांच लाख से अधिक रोजगार के मौके सृजित हुए हैं। जोमैटो के साथ यह साझेदारी इस विस्तारित इको-सिस्टम में एक नया आयाम जोड़ती है, जो नौकरी चाहने वालों और उद्योग के बीच की खाई को पाटने और भारत के आर्थिक विकास को नई ऊर्जा प्रदान करने के मंत्रालय के मिशन को मजबूती देती है।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख