return to news
  1. Manufacturing PMI: देश के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में अगस्त में जबरदस्त ग्रोथ, टूटा 17 साल का रिकॉर्ड

बिजनेस न्यूज़

Manufacturing PMI: देश के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में अगस्त में जबरदस्त ग्रोथ, टूटा 17 साल का रिकॉर्ड

Upstox

2 min read | अपडेटेड September 01, 2025, 12:33 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Manufacturing PMI: रोजगार के मोर्चे पर रिपोर्ट में कहा गया कि अगस्त में रोजगार लगातार 18वें महीने बढ़ा। हालांकि नवंबर 2024 के बाद से यह सबसे कम है। इस बीच, भारतीय अर्थव्यवस्था अप्रैल-जून में अपेक्षा से अधिक 7.8 फीसदी की वृद्धि से बढ़ी जो 5 तिमाहियों में सबसे तेज गति है।

Manufacturing PMI

मैन्युफैक्चरिंग PMI में मजबूत ग्रोथ की वजह उत्पादन क्षमता में वृद्धि और स्वस्थ डिमांड है।

Manufacturing PMI: भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिल रही है। अगस्त में इसमें पिछले 17 वर्ष में सबसे तेज सुधार दर्ज किया गया। इस मजबूत ग्रोथ की वजह उत्पादन क्षमता में वृद्धि एवं स्वस्थ डिमांड है। सोमवार को एक मासिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। मौसमी रूप से एडजस्टेड 'HSBC इंडिया मैन्युफैक्चरिंग PMI जुलाई के 59.1 से बढ़कर अगस्त में 59.3 हो गया। यह पिछले साढ़े 17 वर्ष में ऑपरेटिंग कंडीशन में सबसे तेज सुधार है।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

PMI के तहत 50 से ऊपर सूचकांक होने का मतलब उत्पादन गतिविधियों में विस्तार है जबकि 50 से नीचे का आंकड़ा संकुचन को दिखाता है। HSBC के मुख्य भारतीय अर्थशास्त्री प्रांजुल भंडारी ने कहा, ‘‘ भारत का मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर अगस्त में एक और नए उच्च स्तर पर पहुंच गया, जो उत्पादन में तेज विस्तार के दम पर मुमकिन हुआ।’’

इस बीच, आने वाले नए ऑर्डर में जुलाई के बराबर ही वृद्धि हुई जो 57 महीने में सबसे तेज रही। रोजगार के मोर्चे पर रिपोर्ट में कहा गया कि अगस्त में रोजगार लगातार 18वें महीने बढ़ा। हालांकि नवंबर 2024 के बाद से यह सबसे कम है। इस बीच, भारतीय अर्थव्यवस्था अप्रैल-जून में अपेक्षा से अधिक 7.8 फीसदी की वृद्धि से बढ़ी जो 5 तिमाहियों में सबसे तेज गति है।

अमेरिकी टैरिफ का दिखेगा असर

मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) वी. अनंत नागेश्वरन ने कहा है कि अमेरिका के साथ व्यापार गतिरोध फिलहाल जारी है। दूसरी तिमाही में इसका कुछ असर होगा, क्योंकि भारतीय निर्यात पर बढ़ा हुआ टैरिफ अगस्त में लागू हो गया। HSBC इंडिया मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई को S&P ग्लोबल ने करीब 400 विनिर्माताओं के एक समूह में क्रय प्रबंधकों को भेजे गए सवालों के जवाबों के आधार पर तैयार किया है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।