return to news
  1. ट्रैक्टर और ऑटो डिवीजन को अलग करने की खबर झूठी, M&M का बड़ा बयान आया सामने

बिजनेस न्यूज़

ट्रैक्टर और ऑटो डिवीजन को अलग करने की खबर झूठी, M&M का बड़ा बयान आया सामने

Upstox

2 min read | अपडेटेड October 09, 2025, 16:24 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को पूरी तरह खारिज कर दिया है, जिनमें कहा गया था कि कंपनी अपने ऑटो और ट्रैक्टर कारोबार को अलग करने की योजना बना रही है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि ऐसा कोई डिमर्जर प्लान नहीं है और दोनों बिजनेस साथ रहेंगे।

शेयर सूची

mahindra-and-mahindra-refutes-demerger

M&M ने जारी किया बयान

बीते कुछ दिनों से खबरें चल रही थीं कि महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) अपने ऑटो और ट्रैक्टर बिजनेस को अलग करने की तैयारी में है। लेकिन अब कंपनी ने खुद इस पर सफाई दी है। M&M ने इन खबरों को पूरी तरह गलत बताते हुए कहा है कि ऐसा कोई प्लान फिलहाल नहीं है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

M&M ने दी सफाई

दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि M&M अपने प्रमुख बिजनेस यूनिट्स यानी ट्रैक्टर, पैसेंजर व्हीकल और ट्रक सेगमेंट को अलग-अलग एंटिटी में बांटने की योजना पर काम कर रही है। इन खबरों में कहा गया था कि कंपनी एक बड़ी कॉर्पोरेट री-स्ट्रक्चरिंग की तैयारी में है। लेकिन कंपनी ने गुरुवार को स्टॉक एक्सचेंज को भेजे स्पष्टीकरण में साफ कहा कि ऑटो और ट्रैक्टर बिजनेस के डिमर्जर का कोई प्लान नहीं है।

साथ रहने में है ज्यादा फायदा

कंपनी ने कहा कि उसने पहले भी इस तरह की अफवाहों का खंडन किया था। हम मानते हैं कि दोनों बिजनेस को साथ रखकर हमें ज्यादा वैल्यू मिलती है। इनके बीच मजबूत सिनर्जी है, जो कंपनी के लिए दीर्घकालिक रूप से फायदेमंद है। M&M ने आगे कहा कि वह लिस्टिंग रेगुलेशन्स के तहत सभी जरूरी डिस्क्लोजर का पालन कर रही है।

निवेशकों में बढ़ी थी उत्सुकता

डिमर्जर की अफवाहों के बाद निवेशकों में कंपनी की संभावित रणनीति को लेकर उत्सुकता बढ़ गई थी। दरअसल, टाटा मोटर्स और रिलायंस जैसे कई बड़े समूहों ने बीते वर्षों में अलग-अलग बिजनेस वर्टिकल्स को स्पिन ऑफ किया है, जिससे निवेशकों को अलग-अलग यूनिट्स में वैल्यू देखने को मिली है। इसी वजह से बाजार में M&M के री-स्ट्रक्चरिंग की खबरों ने हलचल मचा दी थी।

M&M का अब ये है फोकस

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक है, जो SUV और ट्रैक्टर दोनों सेगमेंट में लीडर मानी जाती है।
  • कंपनी फिलहाल इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सेगमेंट में तेजी से निवेश कर रही है और यूरोप व अफ्रीका जैसे बाजारों में अपनी मौजूदगी बढ़ा रही है।
  • M&M ने साफ किया कि उसकी मौजूदा स्ट्रक्चर में कोई बदलाव की जरूरत नहीं दिख रही, क्योंकि ऑटो और फार्म इक्विपमेंट बिजनेस साथ मिलकर बेहतर परफॉर्म कर रहे हैं।
मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख