return to news
  1. IndiGo FY26 में 10 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन्स के लिए शुरू करेगा डायरेक्ट फ्लाइट्स, यहां देखें लिस्ट

बिजनेस न्यूज़

IndiGo FY26 में 10 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन्स के लिए शुरू करेगा डायरेक्ट फ्लाइट्स, यहां देखें लिस्ट

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 30, 2025, 15:25 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

IndiGo फाइनेंशियल ईयर 2025-26 में 10 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन्स के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने का प्लान बना चुका है। इंडिगो के सीईओ ने इसकी जानकारी दी। इन डेस्टिनेशन्स में नीदरलैंड, लंदन, एथेंस जैसे नाम शामिल हैं।

IndiGo

इंडिगो 10 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन्स के लिए शुरू करने वाला है डायरेक्ट फ्लाइट्स

IndiGo के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (CEO) पीटर एल्बर्स ने शुक्रवार को कहा कि मौजूदा फाइनेंशियल ईयर 2025-26 में विमानन कंपनी लंदन और एथेंस सहित कुल 10 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन्स के लिए सीधी उड़ानें शुरू करेगी। अन्य डेस्टीनेशन्स में एम्स्टर्डम (नीदरलैंड), मैनचेस्टर (ब्रिटेन), कोपेनहेगन (डेनमार्क), सिएम रीप (कम्बोडिया) और मध्य एशिया के चार डेस्टिनेशन शामिल हैं। एल्बर्स ने कहा कि इंडियन एविएशन सेक्टर में अपार संभावनाएं हैं, जहां बढ़ती मांग को बुनियादी ढांचे के विस्तार से समर्थन मिल रहा है।

इंडिगो की, पट्टे पर लिए गए बोइंग 787-9 विमान के साथ मुंबई से मैनचेस्टर और एम्स्टर्डम के लिए सीधी उड़ानें जुलाई में शुरू हो जाएंगीं। यह एविएशन कंपनी की लंबी दूरी की उड़ानों की भी शुरुआत होगी। कंपनी की इनकम 10 अरब अमेरिकी डॉलर है। यह 90 से अधिक घरेलू और 40 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन्स के लिए उड़ान सर्विसेज मुहैया कराती है। वहीं 430 से अधिक विमानों के बेड़े के साथ रोजाना 2,300 से अधिक उड़ानें ऑपरेट करती है।

एल्बर्स ने कहा कि एविएशन कंपनी के इंटरनेशनल ऑपरेशन के विस्तार के साथ ही भारत को ‘कनेक्टिंग’ उड़ानों के लिए एक बेहतरीन जगह बनाने का भी एक बड़ा मौका है। उन्होंने देश के इंटरनेशनल केंद्र बनने की क्षमता पर भी प्रकाश डाला। एल्बर्स ने कहा कि वर्तमान में भारत के इंटरनेशनल यातायात में भारतीय विमानन कंपनियों की हिस्सेदारी 45% है, जबकि शेष 55% सेवाएं विदेशी विमानन कंपनियों द्वारा प्रदान की जाती हैं। उन्होंने साथ ही बताया कि विमानन कंपनी में महिला पायलटों की संख्या सबसे अधिक है, जो कुल पायलट संख्या का लगभग 15% है। इंडिगो जून में अंतरराष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (आईएटीए) की 81वीं वार्षिक आम बैठक की राष्ट्रीय राजधानी में मेजबानी करेगी। यह वार्षिक आम बैठक 42 वर्ष के बाद भारत में हो रही है।

भाषा इनपुट के साथ
मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।