return to news
  1. IND-US ट्रेड डील का पहला चरण हो सकता है नवंबर में पूरा, क्या कुछ बोले पीयूष गोयल

बिजनेस न्यूज़

IND-US ट्रेड डील का पहला चरण हो सकता है नवंबर में पूरा, क्या कुछ बोले पीयूष गोयल

Upstox

3 min read | अपडेटेड September 11, 2025, 14:32 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

India-USA Trade Talks: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड वार्ता जारी है और इसको लेकर दोनों पक्ष संतुष्ट हैं, साथ ही उन्होंने संकेत दिया की डील का पहला चरण नवंबर तक पूरा हो जाएगा।

ट्रेड डील

भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर वार्ता से दोनों पक्ष संतुष्टः पीयूष गोयल

भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड वार्ता जारी है, लेकिन अभी तक इसका कोई रिजल्ट नहीं निकला है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भारत-अमेरिका ट्रेड वार्ता को लेकर कुछ अहम बातें कही हैं। उन्होंने संकेत दिया है कि ट्रेड डील का पहला चरण नवंबर तक हो जाएगा। अमेरिका ने भारत पर 25% टैरिफ लगाया था और साथ ही रूस से तेल खरीदने को लेकर एडिशनल 25% का टैरिफ ठोका था, जिसके चलते भारत पर कुल टैरिफ 50% हो गया है। भारत के कुछ सेक्टरों पर बढ़े हुए टैरिफ का असर भी साफ देखने को मिला है। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी कहा कि वह आने वाले कुछ हफ्तों में प्रधानमंत्री से बातचीत करने वाले हैं। यह सभी चीजें इस ओर इशारा कर रही हैं कि भारत और अमेरिका के बीच आने वाले कुछ समय में ट्रेड डील देखने को मिल सकती है।

क्या बोले ट्रंप?

एएनआई की खबर के मुताबिक पीयूष गोयल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स में कहा, ‘फरवरी 2025 में पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मिलकर हमें निर्देश दिया था कि दोनों पक्षों के मंत्री नवंबर 2025 तक एक अच्छी डील तैयार कर लें। इस डील का पहला चरण नवंबर 2025 तक पूरा कर लिया जाए। मार्च से ही इस मुद्दे पर बहुत अच्छे माहौल में और गंभीरता से चर्चा चल रही है। इस मामले में प्रोग्रेस हो रही है और दोनों पक्षों के लोग इससे संतुष्ट भी हैं।’

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मुझे यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और युनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका, दोनों देशों के बीच व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखे हुए हैं। मैं आने वाले हफ्तों में अपने बहुत अच्छे दोस्त, प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि हमारे दोनों महान देशों के लिए एक सफल निष्कर्ष पर पहुंचने में कोई कठिनाई नहीं होगी।’

पीएम मोदी ने भी ट्रंप के इस बयान का जवाब दिया था, उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा, 'भारत और अमेरिका घनिष्ठ मित्र और स्वाभाविक साझेदार हैं। मुझे विश्वास है कि हमारी ट्रेड वार्ता भारत-अमेरिका साझेदारी की असीम संभावनाओं को उजागर करने का मार्ग प्रशस्त करेंगी। हमारी टीमें इन चर्चाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए काम कर रही हैं। मैं राष्ट्रपति ट्रम्प से बातचीत के लिए भी उत्सुक हूं। हम दोनों देशों के लोगों के लिए एक उज्जवल और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करेंगे।'

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।