return to news
  1. IND-NZ FTA वार्ता हुई पूरी, अब नजरें IND-USA ट्रेड वार्ता पर, पीयूष गोयल ने दिया लेटेस्ट अपडेट

बिजनेस न्यूज़

IND-NZ FTA वार्ता हुई पूरी, अब नजरें IND-USA ट्रेड वार्ता पर, पीयूष गोयल ने दिया लेटेस्ट अपडेट

Upstox

2 min read | अपडेटेड December 22, 2025, 18:32 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर बातचीत एडवांस्ड स्टेज में है। अमेरिका के डिप्टी ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव रिक स्विट्जर हाल में अपने दल के साथ व्यापार वार्ता की समीक्षा के लिए भारत आए थे।

भारत-अमेरिका

भारत अमेरिका ट्रेड वार्ता कहां तक पहुंची?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुक्त व्यापार समझौता (Free Trade Agreement, FTA) वार्ता पूरी हो चुकी है। यह समझौता लेबर-इंटेंसिव सेक्टर्स से आने वाले अलग-अलग घरेलू उत्पादों को शुल्क-मुक्त पहुंच देगा। साथ ही इससे अगले 15 साल में 20 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (Direct Foreign Investment, FDI) उपलब्ध होगा। इस बीच वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर बातचीत एडवांस्ड स्टेज में है। अमेरिका के डिप्टी ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव रिक स्विट्जर हाल में अपने दल के साथ व्यापार वार्ता की समीक्षा के लिए भारत आए थे। दो दिवसीय बातचीत 11 दिसंबर को पूरी हुई थी। गोयल ने भारत-न्यूजीलैंड मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत पूरी होने के मौके पर कहा, ‘हम अमेरिका के साथ अपनी वार्ता में पहले ही एडवांस्ड स्टेज में हैं।’

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

उन्होंने यह भी कहा कि भारत अब तक ‘फाइव आइज’ गठबंधन के तीन सदस्यों, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और न्यूजीलैंड के साथ मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप दे चुका है। खुफिया जानकारी साझा करने वाले इस नेटवर्क के पांच देशों में ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं। भारत, कनाडा के साथ भी व्यापार समझौते के लिए वार्ता दोबारा शुरू करने की प्रोसेस में है। गोयल ने कहा, ‘हम जल्द ही कनाडा के साथ टीओआर (संदर्भ की शर्तों) पर चर्चा शुरू करने जा रहे हैं।’ उन्होंने साथ ही कहा कि इससे ग्लोबल जियो-पॉलिटिक्स में भारत के बढ़ते रणनीतिक महत्व का पता चलता है।

भारत-न्यूजीलैंड एफटीए से अगले पांच साल में गुड्स एंड सर्विसेज के द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करके पांच अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने में मदद मिलने की उम्मीद है। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड को भेड़ के मांस, ऊन, कोयला और वनों और लकड़ी से बनी 95% से अधिक वस्तुओं पर शुल्क-मुक्त पहुंच मिलेगी। समझौते के तहत न्यूजीलैंड को कीवी फल, शराब, कुछ समुद्री खाद्य पदार्थ, चेरी, एवोकाडो, पर्सिमन, शिशु ‘फॉर्मूला’, मनुका शहद और दूध ‘एल्ब्यूमिन’ जैसी कई अन्य वस्तुओं पर शुल्क छूट भी मिलेगी। घरेलू किसानों और सूक्ष्म लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) के हितों की सुरक्षा के लिए भारत राजनीतिक रूप से संवेदनशील दुग्ध क्षेत्र जैसे दूध, क्रीम, व्हे, दही तथा पनीर में कोई शुल्क छूट नहीं देगा।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख