return to news
  1. बच्चों के डायपर से लेकर टूथब्रथ, केचप, शैम्पू, साबुन और किन चीजों के दाम हुए कितने कम, यहां देखें लिस्ट

बिजनेस न्यूज़

बच्चों के डायपर से लेकर टूथब्रथ, केचप, शैम्पू, साबुन और किन चीजों के दाम हुए कितने कम, यहां देखें लिस्ट

Upstox

5 min read | अपडेटेड September 19, 2025, 09:06 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

प्रॉक्टर एंड गैंबल, इमामी और एचयूएल जैसी कंपनियों ने नई प्राइस लिस्ट जारी की हैं। इसके बारे में कंपनियों की वेबसाइट के जरिए उनके संबंधित वितरकों और उपभोक्ताओं को सूचित किया गया है। प्रॉक्टर एंड गैंबल ने अपने प्रोडक्ट्स की एक अपडेटेड लिस्ट जारी की है।

शैम्पू, तेल

शैम्पू, साबुन, तेल से लेकर डायपर तक क्या हुआ कितना सस्ता?

डेली इस्तेमाल करने वाले सामान बनाने वाली कंपनियों ने 22 सितंबर से साबुन, शैम्पू, बेबी डायपर, टूथपेस्ट, रेजर और आफ्टर-शेव लोशन जैसे अन्य प्रोडक्ट्स की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। इसका मकसद उपभोक्ताओं को माल एवं सेवा कर (Goods and Services Tax, GST) दर में कटौती का फायदा देना है। प्रॉक्टर एंड गैंबल, इमामी और एचयूएल जैसी कंपनियों ने नई प्राइस लिस्ट जारी की हैं। इसके बारे में कंपनियों की वेबसाइट के जरिए उनके संबंधित वितरकों और उपभोक्ताओं को सूचित किया गया है। प्रॉक्टर एंड गैंबल ने अपने प्रोडक्ट्स की एक अपडेटेड लिस्ट जारी की है। इसमें उसने विक्स, हेड एंड शोल्डर्स, पैंटीन, पैम्पर्स (डायपर), जिलेट, ओल्ड स्पाइस और ओरल-बी जैसे ब्रांड के प्रोडक्ट्स की कीमतों में कमी की है। लिस्ट के मुताबिक विक्स एक्शन 500 एडवांस और विक्स इनहेलर की कीमतें 69 रुपये से घटाकर 64 रुपये कर दी गई हैं, क्योंकि इस पर जीएसटी दर 12% से घटकर 5% हो गई है।

बच्चों का डायपर अब हुआ इतना सस्ता

इसी तरह, कंपनी ने हेड एंड शोल्डर्स और पैंटीन जैसे अपने शैम्पू प्रोडक्ट्स कीमतें कम कर दी हैं। इस कैटेगरी में जीएसटी 18% से घटकर 5% हो गया है। हेड एंड शोल्डर्स कूल मेंथॉल (300एमएल) की कीमतें 22 सितंबर से 360 रुपये से घटकर 320 रुपये हो जाएंगी। हेड एंड शोल्डर्स स्मूथ एंड सिल्की (72एमएल) की कीमतें 89 रुपये से घटकर 79 रुपये हो जाएंगी। इसी तरह, पैंटीन शैम्पू हेयर फॉल कंट्रोल और पैंटीन शैम्पू डीप रिपेयर (340एमएल) की कीमतें 410 रुपये से घटकर 355 रुपये हो जाएंगी।

पीएंडजी इंडिया ने बच्चों के देखभाल से जुड़े प्रोडक्ट्स के दाम भी कम किए हैं। इन प्रोडक्ट्स में डायपर पर जीएसटी 12% से घटकर 5% और बेबी वाइप्स पर जीएसटी 18% से घटकर 5% हो जाएगा। नई दरें 22 सितंबर, 2025 से प्रभावी होंगी। कंपनी जिलेट और ओल्ड स्पाइस की कीमतों में भी कमी करने जा रही है। अब जिलेट शेविंग क्रीम रेगुलर (30 ग्राम) की कीमत 45 रुपये से घटकर 40 रुपये, जिलेट शेविंग ब्रश की कीमत 85 रुपये से घटकर 75 रुपये और ओल्ड स्पाइस आफ्टर शेव लोशन ओरिजिनल (150 मिली) की कीमत 320 रुपये से घटकर 284 रुपये हो जाएगी।

ओरल-बी टूथब्रश से लेकर झंडू बाम तक क्या-क्या हुआ कितना सस्ता?

ओरल-बी एवरीडे केयर टूथब्रश की कीमत 35 रुपये से घटकर 30 रुपये हो गई है। इमामी बोरोप्लस एंटीसेप्टिक क्रीम, नवरत्न आयुर्वेदिक तेल और झंडू बाम आदि की कीमतें भी कम हो रही हैं। घरेलू कंपनी 22 सितंबर से बोरोप्लस आयुर्वेदिक एंटीसेप्टिक क्रीम (80 मिली) की कीमत 165 रुपये से घटकर 155 रुपये, नवरत्न आयुर्वेदिक ऑयल कूल (180 मिली) की कीमत 155 रुपये से घटकर 145 रुपये, डर्मीकूल प्रिक्ली हीट पाउडर मेन्थॉल रेगुलर (150 ग्राम) की कीमत 159 रुपये से घटकर 149 रुपये करेगी।

इसी तरह, केश किंग गोल्ड आयुर्वेदिक तेल (100 मिली) की कीमत 190 रुपये से घटाकर 178 रुपये कर दी गई है। झंडू बाम (25 मिली) की कीमत 125 रुपये से घटाकर 118 रुपये और झंडू सोना चांदी च्यवनप्लस (900 ग्राम) की कीमत भी 385 रुपये से घटाकर 361 रुपये कर दी गई है। इमामी ने साबुन में बोरोप्लस एंटीसेप्टिक मॉइस्चराइजिंग सैंडल सोप (125 ग्राम, छह का पैक) की कीमत 384 रुपये से घटाकर 342 रुपये कर दी है।

शैम्पू की कीमतें भी घटीं

डेली यूज का सामान बनाने वाली एक और प्रमुख कंपनी एचयूएल ने भी जीएसटी सुधारों के बाद 22 सितंबर से डव शैम्पू, हॉर्लिक्स, किसान जैम, ब्रू कॉफी, लक्स और लाइफबॉय साबुन सहित अपने उपभोक्ता प्रोडक्ट रेंज की कीमतों में कमी करने की घोषणा की है। कंपनी ने डव हेयर फॉल शैंपू (340 मिली) की कीमत 490 रुपये से घटाकर 435 रुपये और डव सीरम बार (75 ग्राम) की कीमत 45 रुपये से घटाकर 40 रुपये कर दी है। इसके साथ क्लिनिक प्लस स्ट्रॉन्ग एंड लॉन्ग शैंपू (355 मिली) की कीमत 393 रुपये से घटाकर 340 रुपये और सनसिल्क ब्लैक शाइन शैंपू (350 मिली) की कीमत 430 रुपये से घटाकर 370 रुपये कर दी गई है।

साबुन, केचप और हेल्थ ड्रिंक्स के नए दाम कुछ इस तरह

साबुनों में, लाइफबॉय (75 ग्राम के चार पैक) की कीमत 68 रुपये से घटाकर 60 रुपये और लक्स रेडिएंट ग्लो सोप (75 ग्राम के चार पैक) की कीमत 96 रुपये से घटाकर 85 रुपये कर दी गई है। क्लोजअप टूथपेस्ट (150 ग्राम) की कीमत 145 रुपये से घटाकर 129 रुपये कर दी गई है। हेल्थ ड्रिंक श्रेणी में, हॉर्लिक्स चॉकलेट (200 ग्राम) की कीमत 130 रुपये से घटाकर 110 रुपये और बूस्ट (200 ग्राम) की कीमत 124 रुपये से घटाकर 110 रुपये कर दी गई है। एचयूएल ने किसान केचप (850 ग्राम) की कीमत भी 100 रुपये से घटाकर 93 रुपये और किसान जैम (200 ग्राम) की कीमत 90 रुपये से घटाकर 80 रुपये कर दी है। ब्रू कॉफी (75 ग्राम) की कीमत 300 रुपये से घटाकर 270 रुपये कर दी गई है।

सिगरेट-तंबाकू जैसे प्रोडक्ट्स हुए महंगे

जीएसटी काउंसिल ने इस महीने की शुरुआत में जीएसटी के चार स्लैब की जगह दो स्लैब करने का फैसला किया है। अब कर की दरें 5 और 18% होंगी जबकि विलासिता वस्तुओं पर 40% की विशेष दर लागू होगी। सिगरेट, तंबाकू और अन्य संबंधित वस्तुओं को छोड़कर नई कर दरें 22 सितंबर से प्रभावी हो जाएंगी। दरों को युक्तिसंगत बनाए जाने के तहत टेलीविजन एवं एयर कंडीशनर जैसे उपभोक्ता वस्तुओं के अलावा खानपान और रोजमर्रा के कई सामानों पर दरें कम की गई हैं।

भ_ाषा इनपुट के साथ_

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख