return to news
  1. GST काउंसिल की 3-4 सितंबर को होगी बैठक, दो स्लैब के प्रस्ताव पर होगा फैसला

बिजनेस न्यूज़

GST काउंसिल की 3-4 सितंबर को होगी बैठक, दो स्लैब के प्रस्ताव पर होगा फैसला

Upstox

2 min read | अपडेटेड August 23, 2025, 14:13 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

बैठक में GST टैक्स की दरों को युक्तिसंगत बनाने, कंपनसेशन सेस और हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर गठित मंत्री समूहों (GoM) की सिफारिशों पर विचार किया जाएगा। मंत्री समूहों ने इसी सप्ताह जीएसटी टैक्स स्लैब में बदलाव के केंद्र के प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति जताई थी।

GST

GST से संबंधित मामलों में निर्णय लेने वाला सर्वोच्च निकाय जीएसटी काउंसिल ही है।

GST काउंसिल की 3 और 4 सितंबर को नई दिल्ली में 56वीं बैठक होने वाली है। इसमें गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) के स्लैब को 4 से घटाकर 2 पर लाने के प्रस्ताव पर फैसला किया जाएगा। यह मीटिंगकेंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होगी। जीएसटी से संबंधित मामलों में निर्णय लेने वाला सर्वोच्च निकाय जीएसटी काउंसिल ही है।

जीएसटी काउंसिल सचिवालय की तरफ से जारी कार्यालय ज्ञापन में कहा गया कि जीएसटी परिषद की दो दिन की बैठक नयी दिल्ली में होगी। काउंसिल में केंद्र के अलावा सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के वित्त मंत्री शामिल हैं।

इन सिफारिशो पर किया जाएगा विचार

बैठक में जीएसटी टैक्स की दरों को युक्तिसंगत बनाने, कंपनसेशन सेस और हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर गठित मंत्री समूहों (GoM) की सिफारिशों पर विचार किया जाएगा। मंत्री समूहों ने इसी सप्ताह जीएसटी टैक्स स्लैब में बदलाव के केंद्र के प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति जताई थी।

केंद्र सरकार ने जीएसटी की केवल दो दरें- 5 फीसदी और 18 फीसदी ही रखने का प्रस्ताव रखा है। इसके तहत ‘मेरिट’ श्रेणी के उत्पादों और सेवाओं पर 5 फीसदी और ‘मानक’ श्रेणी वाले उत्पादों और सेवाओं पर 18 फीसदी टैक्स लगेगा। इसके अलावा कुछ विलासिता एवं नुकसानदेह उत्पादों पर 40 फीसदी टैक्स की एक विशेष दर लगाने का भी प्रस्ताव है।

1 जुलाई 2017 को लागू हुआ था GST सिस्टम

1 जुलाई 2017 को देशभर में जीएसटी सिस्टम लागू किया गया था। इसमें फिलहाल टैक्स की चार दरें हैं जिनमें 5, 12, 18 और 28 फीसदी की दर शामिल हैं। इनके अलावा कई प्रोडक्ट्स पर सेस भी लगता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में जीएसटी स्ट्रक्चर में व्यापक सुधार दिवाली तक करने की घोषणा की थी।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख