return to news
  1. लिक्विड गोल्ड की तस्करी को लेकर सरकार सख्त, इन चीजों पर लगाई रोक, देखें लिस्ट

बिजनेस न्यूज़

लिक्विड गोल्ड की तस्करी को लेकर सरकार सख्त, इन चीजों पर लगाई रोक, देखें लिस्ट

Upstox

2 min read | अपडेटेड June 20, 2025, 11:17 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

लिक्विड गोल्ड की तस्करी रोकने के लिए सरकार ने कुछ सख्त कदम उठाए हैं। देश के अंदर लिक्विड गोल्ड के अवैध प्रवाह को रोकने के मकसद से कुछ कोलाइडल बहुमूल्य धातुओं के आयात पर अंकुश लगा दिया है।

लिक्विड गोल्ड

लिक्विड गोल्ड की तस्करी को लेकर सरकार सख्त

सरकार ने देश के अंदर लिक्विड गोल्ड के अवैध प्रवाह को रोकने के मकसद से कुछ कोलाइडल बहुमूल्य धातुओं के आयात पर अंकुश लगा दिया है। कोलाइडल बहुमूल्य धातुएं लिक्विड फॉर्म में फैले सोने या चांदी के नैनो कणों का विलयन होती हैं। एक अधिकारी ने कहा कि रासायनिक यौगिकों की आड़ में सोने के आयात को विनियमित करने के लिए यह कदम उठाना जरूरी था। उद्योग विशेषज्ञों के मुताबिक, कुछ आयातक थाईलैंड जैसे देशों से आयात के लिए इस तरीके का इस्तेमाल कर रहे थे। Directorate General of Foreign Trade (DGFT) यानी कि विदेश व्यापार महानिदेशालय ने एक अधिसूचना में कहा, ‘सीटीएच 2843 श्रेणी के तहत आने वाली वस्तुओं की आयात नीति को तत्काल प्रभाव से 'मुक्त' से संशोधित कर 'अंकुश' किया जाता है।’

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

इस श्रेणी में आने वाले प्रोडक्ट्स में कोलाइडल कीमती धातुएं, कीमती धातुओं के अकार्बनिक या कार्बनिक यौगिक शामिल हैं। अधिकारी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल और विशेष रसायन उद्योग सहित औद्योगिक और विनिर्माण क्षेत्रों के लिए इनके आयात की अनुमति विशेष प्राधिकार के आधार पर दी जाएगी। ऐसा वास्तविक उपयोग के लिए किसी व्यवधान के बगैर घरेलू उद्योग की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जा रहा है।

डीजीएफटी ने एक अलग अधिसूचना में कहा कि वजन के हिसाब से 1% से अधिक सोने वाले पैलेडियम, रोडियम और इरिडियम मिश्र धातु के आयात पर भी बंदिशें लगा दी गई हैं। यह उपाय कीमती धातुओं और उनके मिश्र धातुओं को नियंत्रित करने वाली आयात नीति में एकरूपता लाने के लिए प्लैटिनम के आयात पर मौजूदा अंकुश का विस्तार करता है।

अधिकारी ने कहा, ‘इसी के साथ यह नीति 1% से कम सोने वाले मिश्र धातुओं के मुफ्त आयात की अनुमति देकर व्यापार को सुविधाजनक बनाती है। इससे इलेक्ट्रॉनिक्स, वाहन कलपुर्जा और विशेष रसायन उद्योगों समेत औद्योगिक और विनिर्माण क्षेत्रों के लिए किसी व्यवधान के बगैर कच्चे माल की लगातार उपलब्धता सुनिश्चित होती है।’ निदेशालय ने कहा कि यह सुनियोजित दृष्टिकोण व्यापार सुविधा को नियामकीय निगरानी की जरूरत के साथ संतुलित करता है। मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में अप्रैल-मई के दौरान सोने का आयात 3.82% घटकर 5.64 अरब डॉलर रह गया।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख