बिजनेस न्यूज़
3 min read | अपडेटेड October 01, 2025, 11:06 IST
सारांश
दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में लगातार तेजी रही। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का हाजिर भाव 500 रुपये बढ़कर 1,20,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसी तरह चांदी की कीमत भी 500 रुपये बढ़कर 1,50,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
सोने और चांदी की रिटेल मार्केट में क्या है कीमत?
Gold-Silver Price Today: ग्लोबल मार्केट से लेकर घरेलू बाजार तक सोने की कीमतों में चौतरफा तेजी देखी जा रही है। सोना 862 रुपये मजबूत होकर 1,16,728 रुपये पर कारोबार कर रहा है। MCX पर आज फिर से इसने 1,16,917 रुपये का नया लाइफ टाइम हाई बनाया है। वहीं सिल्वर 1826 रुपये उछलकर 1,43,971 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। गोल्ड की तरह आज फिर से चांदी ने भी अपना नया लाइफ हाई 1,44,844 रुपये पर बनाया है।
दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना और चांदी की कीमतें लगातार बढ़ती हुई नई ऊँचाई पर पहुंच गईं। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, सोने का भाव 500 रुपये की तेजी के साथ 1,20,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। सोमवार को सोना 1,19,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
स्थानीय बाजार में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत में लगातार चौथे कारोबारी दिन तेजी देखने को मिली। मंगलवार को यह 1,19,400 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) के स्तर पर पहुंचा, जबकि पिछले सत्र में यह 1,18,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था।
चांदी की कीमत में भी तेजी जारी रही। मंगलवार को चांदी 500 रुपये बढ़कर 1,50,500 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गई। सोमवार को चांदी 7,000 रुपये की तेजी के साथ 1,50,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी।
वैश्विक स्तर पर हालांकि निवेशकों द्वारा ऊंचे स्तरों पर मुनाफावसूली के कारण सोने और चांदी की कीमतों में थोड़ी गिरावट आई। सोने का हाजिर भाव 0.55 प्रतिशत गिरकर 3,813.14 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिन के कारोबार में यह 3,871.72 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर भी पहुंचा था।
विदेशी बाजारों में चांदी का हाजिर भाव 1.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46.22 डॉलर प्रति औंस रहा। मिराए एसेट शेयरखान के जिंस और मुद्रा मामलों के प्रमुख प्रवीण सिंह के अनुसार, पीली धातु सोना 3,871 डॉलर प्रति औंस के नए रिकॉर्ड लेवल तक पहुंच गई थी। हालांकि, कारोबारियों ने ऊंचे स्तर पर मुनाफावसूली की, जिससे वर्तमान में यह 3,818 डॉलर प्रति औंस पर आ गई है।
विशेषज्ञों का कहना है कि सोना और चांदी में तेजी के कई कारण हैं। इनमें अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर की कमजोरी, वैश्विक मुद्रास्फीति, और निवेशकों की सुरक्षित संपत्ति (safe haven) की ओर बढ़ती मांग शामिल है। त्योहारों और शादियों के मौसम में आभूषणों की मांग भी घरेलू स्तर पर कीमतों को ऊपर धकेल रही है।
सोने और चांदी में तेजी निवेशकों के लिए अवसर और चुनौती दोनों लेकर आती है। जहां यह निवेश के लिए आकर्षक बनती है, वहीं उच्च कीमतों के कारण खरीदारी पर असर भी पड़ सकता है। विशेषज्ञ निवेशकों को सलाह देते हैं कि निवेश से पहले बाजार के रुझान और वैश्विक आर्थिक संकेतकों पर ध्यान दें।
सर्राफा बाजार की यह रिकॉर्ड बढ़ोतरी निवेशकों और आम लोगों के लिए भी संकेत देती है कि पीली और सफेद धातुओं की कीमतें स्थिर नहीं रहतीं। यदि आप सोना या चांदी में निवेश कर रहे हैं या खरीदने का सोच रहे हैं, तो सही समय और सही मूल्य का चयन करना जरूरी है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।