return to news
  1. Gold-Silver Price Today: 2700 रुपये महंगा होकर इस भाव पर बिक रहा 10 ग्राम गोल्ड, चांदी ने तो रिकॉर्ड बना दिया

बिजनेस न्यूज़

Gold-Silver Price Today: 2700 रुपये महंगा होकर इस भाव पर बिक रहा 10 ग्राम गोल्ड, चांदी ने तो रिकॉर्ड बना दिया

Upstox

2 min read | अपडेटेड September 24, 2025, 09:25 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Gold-Silver Price Today: H-1B वीजा शुल्क बढ़ोतरी और विदेशी निवेशकों की निकासी से रुपये पर दबाव बढ़ गया है। इस बीच निवेशकों की सुरक्षित निवेश ऑप्शन बने सोने और चांदी के दाम लगातार रिकॉर्ड बना रहे हैं। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में कीमती धातुओं की कीमतों में तेज उछाल दर्ज हुआ।

gold-silver-price-today-delhi

Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी हुए महंगे

Gold-Silver Price Today: ग्लोबल बाजार में जारी उठापटक के बीच आज MCX पर गोल्ड की कीमतों में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है। सोना 386 रुपये टूटकर 113450 पर कारोबार कर रहा है। यही हाल चांदी का भी है, वह 257 रुपये कमजोर होकर 134805 पर ट्रेड कर रहा है।

घरेलू बाजार में क्या है सोने का हाल?

सुरक्षित निवेश की वैश्विक मांग और रुपये में गिरावट ने मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों को नए शिखर पर पहुंचा दिया। दिल्ली में 99.9% शुद्धता वाला सोना ₹2,700 की तेजी के साथ ₹1,18,900 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो अब तक का उच्चतम स्तर है। पिछले सेशन में यह ₹1,16,200 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, 99.5% शुद्धता वाला सोना भी ₹2,650 उछलकर ₹1,18,300 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

क्यों महंगा हो रहा सोना?

अखिल भारतीय सर्राफा संघ (IBJA) के मुताबिक, इस उछाल का मुख्य कारण रुपये की कमजोरी और डॉलर के मुकाबले भारी गिरावट रही। कारोबारियों ने कहा कि रुपये की कमजोरी ने आयातित सोने की कीमतों को और महंगा बना दिया, जिससे घरेलू बाजार में तेजी और तेज हो गई।

चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त तेजी देखी गई। दिल्ली के बाजार में चांदी ₹3,220 की बढ़त के साथ ₹1,39,600 प्रति किलो के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गई। सोमवार को यह ₹1,36,380 प्रति किलो पर बंद हुई थी।

रुपये में दिखी कमजोरी

मंगलवार को रुपये ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 47 पैसे की भारी गिरावट झेली और ₹88.75 के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया। विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिकी H-1B वीजा शुल्क में बड़ी बढ़ोतरी के कारण विदेशी कोषों की लगातार निकासी हुई, जिससे रुपये पर दबाव बढ़ा। यह स्थिति भारतीय आईटी सेवा निर्यात के लिए भी झटका साबित हो सकती है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी कीमती धातुओं की चमक जारी रही। हाजिर सोना एक प्रतिशत से अधिक बढ़कर $3,791.10 प्रति औंस के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। वहीं, हाजिर चांदी 0.57% की तेजी के साथ $44.32 प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। विशेषज्ञों का कहना है कि फेडरल रिजर्व की नरम मौद्रिक नीति, केंद्रीय बैंकों की ओर से सोने की खरीद और भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं ने इस साल सोने और चांदी को निवेशकों के लिए सबसे सुरक्षित विकल्प बना दिया है।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख