return to news
  1. Gold-Silver Price Today: ट्रंप के नए टैरिफ से फिर बढ़ी सोने-चांदी की डिमांड, चेक करें अपने शहर का रेट

बिजनेस न्यूज़

Gold-Silver Price Today: ट्रंप के नए टैरिफ से फिर बढ़ी सोने-चांदी की डिमांड, चेक करें अपने शहर का रेट

Upstox

4 min read | अपडेटेड July 11, 2025, 13:33 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Gold-Silver Price: टैरिफ टेंशन बढ़ने के चलते आज 11 जुलाई को एक बार फिर सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई। हालांकि, डॉलर की मजबूती के कारण सोने की कीमतों की तेजी सीमित रही। डॉलर मजबूत होने से सोना विदेशी खरीदारों के लिए महंगा हो जाता है।

Gold-Silver Price

Gold-Silver Price: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने और चांदी के भाव में तेजी दिख रही है।

Gold-Silver Price Today: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कनाडा पर नए टैरिफ का ऐलान किया है। इसके अलावा, ट्रंप ने संकेत दिया कि अन्य देशों के लिए भी टैरिफ दरें 15% या 20% तक बढ़ सकती हैं। टैरिफ टेंशन बढ़ने के चलते आज 11 जुलाई को एक बार फिर सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई। हालांकि, डॉलर की मजबूती के कारण सोने की कीमतों की तेजी सीमित रही। डॉलर मजबूत होने से सोना विदेशी खरीदारों के लिए महंगा हो जाता है।

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज 11 जुलाई को सोने की कीमत में 0.63 फीसदी या 607 रुपये का उछाल है और यह 97298 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा, चांदी में भी आज जबरदस्त डिमांड है और यह 1.89 फीसदी या 2112 रुपये बढ़कर 111225 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने और चांदी के भाव में तेजी दिख रही है। सोना 0.55 फीसदी बढ़कर 3,335.7 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। इसके अलावा, चांदी भी 1.20 फीसदी की बढ़त के साथ 37.32 डॉलर प्रति औंस पर है।

क्या है एक्सपर्ट्स की राय

बुधवार को अमेरिका में तांबे के आयात पर 50% टैरिफ और ब्राजील के सामानों पर भी टैरिफ लगाया गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार, 7 जुलाई को 14 देशों को लेटर भेजे, जिसमें बताया गया कि अगर वे 1 अगस्त तक अमेरिका के साथ ट्रेड डील नहीं करते हैं, तो उन्हें और भी ज्यादा टैरिफ का सामना करना पड़ेगा।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक केसीएम ट्रेड के चीफ मार्केट एनालिस्ट टिम वाटरर ने कहा, "कनाडा के खिलाफ ट्रंप के ताजा टैरिफ कदमों ने सोने की कीमतों में कुछ तेजी ला दी है, जिसके जवाब में सुरक्षित निवेश की मांग में तेजी आई है। अगर निवेशकों को लगता है कि ट्रेड डील से टैरिफ कम हो जाएगा, तो सोने में यह तेजी बरकरार नहीं रह सकती।"

अमेरिका में बेरोजगारी के आंकड़े बेहतर आए हैं जिससे यह संकेत मिला कि फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती के लिए जल्दीबाजी में नहीं है। आर्थिक अनिश्चितताओं के दौरान अक्सर एक सुरक्षित निवेश माना जाने वाला सोना, कम ब्याज दर वाले माहौल में अच्छा प्रदर्शन करता है।

इस हफ्ते एशियाई बाजारों में सोने की मांग कमजोर रही क्योंकि कीमतों में उतार-चढ़ाव ने निवेशकों की सेंटीमेंट को प्रभावित किया। स्पॉट सिल्वर 1% बढ़कर 37.41 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई, प्लैटिनम 0.3% गिरकर 1,356.83 डॉलर पर और पैलेडियम 0.3% बढ़कर 1,145.72 डॉलर पर पहुंच गया।

देश के अलग-अलग शहरों में सोने की कीमत (10 ग्राम)

शहर24K सोना22K सोना
बैंगलोर₹98,592.00₹90,392.00
भुवनेश्वर₹98,430.00₹90,230.00
चेन्नई₹98,576.00₹90,376.00
कोयंबत्तूर₹98,576.00₹90,376.00
दिल्ली₹98,583.00₹90,383.00
हैदराबाद₹98,439.00₹90,239.00
कोलकाता₹98,435.00₹90,235.00
मुंबई₹98,437.00₹90,237.00
मैसूर₹98,592.00₹90,392.00
पुणे₹98,437.00₹90,237.00

देश के अलग-अलग शहरों में चांदी का भाव (100 ग्राम)

शहरचांदी की कीमत
बैंगलोर₹11,240.00
भुवनेश्वर₹12,220.00
चेन्नई₹11,340.00
कोयंबत्तूर₹11,340.00
दिल्ली₹11,300.00
हैदराबाद₹12,320.00
कोलकाता₹11,380.00
मुंबई₹11,230.00
मैसूर₹11,240.00
पुणे₹11,230.00
(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।