बिजनेस न्यूज़
.png)
3 min read | अपडेटेड December 15, 2025, 09:10 IST
सारांश
Gold Rate 15 Dec: सोना और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ तेजी का दौर जारी रहने की उम्मीद है। पिछले हफ्ते चांदी ने 2 लाख रुपये प्रति किलो का आंकड़ा पार कर लिया, जबकि सोना 1.35 लाख रुपये के नए शिखर पर पहुंच गया।

सोने और चांदी की कीमतों में ऐतिहासिक तेजी देखने को मिल रही है।
Gold Rate 15 Dec: 15 दिसंबर 2025 को सुबह के कारोबार में बुलियन बाजार में मजबूती देखने को मिली। MCX पर 10 ग्राम सोना 978 रुपये या 0.73 फीसदी की तेजी के साथ 1,34,600 रुपये पर कारोबार करता दिखा, जो लाइफ हाई के करीब है। वहीं चांदी की कीमतों में भी उछाल दर्ज किया गया और 1 किलो चांदी 2,684 रुपये या 1.39 फीसदी चढ़कर 1,95,535 रुपये पर पहुंच गई। कारोबार के दौरान चांदी ने 1,94,681 रुपये का निचला और 1,95,825 रुपये का ऊपरी स्तर छुआ।
सोने और चांदी की कीमतों में लगी आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। आने वाले हफ्ते में भी इन कीमती धातुओं की चमक और बढ़ने की पूरी उम्मीद है। बाजार के जानकारों का कहना है कि ट्रेडर्स अब दुनिया भर से आने वाले महंगाई के आंकड़ों और आर्थिक संकेतों पर फोकस करेंगे। ये आंकड़े ही तय करेंगे कि दुनिया भर के केंद्रीय बैंक आगे क्या फैसला लेंगे। भारत, अमेरिका, यूरोप और ब्रिटेन से आने वाले महंगाई के नंबर्स पर सभी की नजर टिकी रहेगी। इसके अलावा मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर के आंकड़े भी बाजार की चाल तय करेंगे।
जानकारों के मुताबिक, अमेरिका में निवेशकों की नजर नौकरियों के आंकड़ों और घरों की बिक्री के नंबर्स पर भी होगी। जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट प्रणव मेर का कहना है कि सोने और चांदी का मोमेंटम अभी पॉजिटिव बना रहेगा। चीन से आने वाले अहम डेटा और उसके बाद भारत व अमेरिका के महंगाई के आंकड़ों पर ट्रेडर्स दांव लगाएंगे। पिछले हफ्ते एमसीएक्स पर सोने का वायदा भाव 3,160 रुपये यानी 2.42 फीसदी चढ़कर रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती और बाजार में नकदी बढ़ने से सोने को बड़ा सहारा मिला है। हालांकि, फेड ने अभी भी सतर्क रुख अपनाया है, लेकिन इसका फायदा सोने को ही मिला। डॉलर इंडेक्स में कमजोरी आने से सोने की कीमतों में उछाल आया है। इसके अलावा अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव और जापान के केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरें बढ़ाने की आशंका ने भी सोने को सुरक्षित निवेश के तौर पर मजबूत किया है। शुक्रवार को एमसीएक्स पर सोना 1,35,263 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
सिर्फ सोना ही नहीं, चांदी ने भी कमाई के मामले में निवेशकों को मालामाल कर दिया है। लगातार तीसरे हफ्ते चांदी में तेजी देखने को मिली। एमसीएक्स पर चांदी 9,443 रुपये यानी 5.15 फीसदी की छलांग लगाकर 2,01,615 रुपये प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। हालांकि, बाद में मुनाफावसूली के चलते भाव थोड़े नीचे आए। विदेशी बाजार में भी चांदी 65 डॉलर प्रति औंस के पार निकल गई, जो एक बड़ा रिकॉर्ड है।
बाजार के जानकारों का मानना है कि चांदी में अभी और तेजी बाकी है। सोलर और इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से आ रही मजबूत मांग और ईटीएफ में हो रही खरीदारी चांदी को सपोर्ट कर रही है। प्रणव मेर का अनुमान है कि आने वाले समय में चांदी का भाव 2,25,000 रुपये से लेकर 2,40,000 रुपये प्रति किलो तक जा सकता है। जब तक अमेरिकी मौद्रिक नीतियों में कोई बड़ा बदलाव नहीं होता, तब तक 2026 की शुरुआत तक कीमती धातुओं में तेजी का रुख बना रह सकता है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।