return to news
  1. Gold-Silver Price Prediction: क्या सोने और चांदी के दामों में और दिखेगी तेजी, या रफ्तार पर लगेगा हल्का ब्रेक?

बिजनेस न्यूज़

Gold-Silver Price Prediction: क्या सोने और चांदी के दामों में और दिखेगी तेजी, या रफ्तार पर लगेगा हल्का ब्रेक?

Upstox

3 min read | अपडेटेड September 29, 2025, 07:49 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Gold-Silver Price Prediction: आने वाले समय में क्या सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिलेगी, यहा इनकी बढ़ती कीमतों पर हल्का ब्रेक लग सकता है? चलिए समझते हैं कि गोल्ड और सिल्वर के दामों को लेकर क्या कहते हैं विशेषज्ञ?

गोल्ड और सिल्वर प्राइस प्रिडिक्शन

आने वाले समय में क्या सोने और चांदी के दामों में दिख सकती है कुछ गिरावट?

Gold and Silver rate predictions: सोने और चांदी में साल 2025 में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली है। सोने के साथ-साथ चांदी ने भी ऑल-टाइम हाइ इसी साल टच किया। भारत की बात करें तो आने वाले महीने में त्योहारी मौसम छाया रहेगा, ऐसे में गोल्ड और सिल्वर के प्राइस कहां तक जा सकते हैं, चलिए समझने की कोशिश करते हैं। इस सप्ताह सोने और चांदी की कीमतों में तेजी का रुख बरकरार रहने की उम्मीद है, लेकिन महत्वपूर्ण वैश्विक आर्थिक संकेतकों के आने के बीच मुनाफावसूली भी देखने को मिल सकती है। विश्लेषकों का ऐसा मानना है। विश्लेषकों ने कहा कि आर्थिक मोर्चे पर कारोबारी विनिर्माण और सेवाएं पीएमआई के आंकड़ों, सितंबर माह के लिए अमेरिका के रोजगार आंकड़ों के साथ ही उपभोक्ता विश्वास की स्थिति पर नजर रखेंगे।

जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के जिंस एवं मुद्रा शोध के उपाध्यक्ष प्रणव मेर ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि सोना और चांदी में मौजूदा सकारात्मक गति जारी रहेगी, हालांकि, सप्ताह के अंत में कुछ मुनाफावसूली से इनकार नहीं किया जा सकता। सोने की कीमतों में सकारात्मक गति जारी रही और सप्ताह के अंत में कीमतें 3% से अधिक की तेजी के साथ बंद हुईं। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि अमेरिका में उम्मीद से बेहतर आर्थिक आंकड़ों ने ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद को थोड़ा कम कर दिया है।'

MCX में गोल्ड का ऑल-टाइम हाई क्या है?

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर दिसंबर डिलीवरी वाले सोने का वायदा भाव शुक्रवार को साप्ताहिक आधार पर 4,188 रुपये या 3.77% की तेजी के साथ 1,14,891 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। मंगलवार को भाव 1,15,139 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल-टाइम हाई लेवल को छू गया था। स्मॉलकेस के निवेश प्रबंधक पंकज सिंह ने कहा, 'यह तेजी अमेरिकी वृहद आर्थिक संकेतों, वैश्विक रिजर्व पुनर्गठन और घरेलू त्योहारी मांग से प्रेरित है।' सिंह ने बताया कि अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़े पूर्वानुमानों से मेल खाते हैं, जबकि आय और व्यय के आंकड़े अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लचीलेपन की पुष्टि करते हैं।

डॉलर का गिरना सोने के भाव के लिए अच्छा

उन्होंने कहा, 'बाजार का रुख थोड़ा सकारात्मक बना हुआ है। दिवाली से पहले त्योहारों की मांग बढ़ रही है और शुक्रवार के रोजगार रिपोर्ट तक कोई बड़ा अमेरिकी डेटा नहीं आने वाला है, इसलिए सोने के लिए मजबूती बनाए रखने के सारे कारण हैं।' अल्फा मनी के प्रबंध साझेदार ज्योति प्रकाश ने इसी भावना को दोहराते हुए कहा, 'इस संपत्ति वर्ग में तेजी है और सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा है। इसलिए रुझान ऊपर की ओर है।' उन्होंने सोने के ईटीएफ में मजबूत निवेशक रुचि को इस तेजी का कारण बताया। प्रकाश ने कहा, 'कमजोर डॉलर भी सोने के लिए सहायक बना हुआ है।' शनिवार को डॉलर सूचकांक 0.38% गिरकर 98.18 पर बंद हुआ।

भाषा इनपुट के साथ
मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख