बिजनेस न्यूज़
.png)
3 min read | अपडेटेड November 04, 2025, 09:28 IST
सारांश
Gold Price Today 04 Nov: सोने की चमक आज फीकी पड गई। मजबूत डॉलर और अमेरिका-चीन डील के बाद निवेशकों का रुझान सोने से हटा है। इससे दिल्ली में सोना 300 रुपये गिर गया। हालांकि, चांदी की कीमतों में 1000 रुपये का बडा उछाल देखा गया।

सोने और चांदी के मार्केट में दिखी हलचल
Gold Price Today 04 Nov: MCX पर आज सोना‐चांदी दोनों में कमजोरी देखने को मिल रही है। गोल्ड 10 ग्राम 120801 रुपये पर है, करीब 608 रुपये यानी 0.50% नीचे। इंट्रा डे में इसमें 119801 से 120970 रुपये के बीच ट्रेड हो चुका है। वहीं सिल्वर 1 किलो 147070 रुपये पर आ गया, 688 रुपये यानी 0.47% की गिरावट। इसमें आज का रेंज 146000 से 147100 रुपये रहा। दोनों ही कीमतें लाइफ टाइम हाई से काफी नीचे चल रही हैं, जिससे कमोडिटी बाज़ार में आज प्रेशर हावी दिखाई दे रहा है।
दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट और चांदी में तेजी का रुख देखने को मिला। मजबूत होते डॉलर और दुनिया भर में अनिश्चितताओं के कम होने से निवेशकों ने सोने में अपनी दिलचस्पी कम कर दी है। यही कारण है कि सुरक्षित निवेश की मांग घटने से सोने के दाम 300 रुपये तक टूट गए।
अखिल भारतीय दिल्ली सर्राफा संघ के मुताबिक, सोमवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 300 रुपये घटकर 1,25,300 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रह गई। आपको बता दें कि शुक्रवार को यह 1,25,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 300 रुपये टूटकर 1,24,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई, जो शुक्रवार को 1,25,000 रुपये थी।
सोने के बिलकुल उलट, चांदी की कीमतों में आज बडा उछाल आया। चांदी का भाव 1,000 रुपये की जबरदस्त बढत के साथ 1,54,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गया। शुक्रवार को चांदी 1,53,000 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।
बाजार के जानकारों का कहना है कि सोने की कीमतों में गिरावट के पीछे कई बडे कारण हैं। सबसे बडा कारण है डॉलर की मजबूती। दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत बताने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत बढकर 99.89 पर पहुंच गया। जब डॉलर मजबूत होता है, तो सोने की कीमतों पर दबाव पडता है।
रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक जिगर त्रिवेदी ने कहा कि अमेरिका-चीन के बीच व्यापार समझौते के बाद वैश्विक अनिश्चितताएं कम हुई हैं। इससे सोने की सुरक्षित निवेश के तौर पर मांग घट गई है। साथ ही, अब ब्याज दर में और कटौती की उम्मीद भी सीमित हो गई है, जिससे सोने पर दबाव बढा है।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने की चमक फीकी पडी है। हाजिर सोना 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,000 डॉलर के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे गिर गया। यह 3,996.77 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। वहीं, हाजिर चांदी भी मामूली गिरावट के साथ 48.64 डॉलर प्रति औंस पर रही।
चीन ने भी सोने की बिक्री पर लंबे समय से चले आ रहे टैक्स प्रोत्साहन को हटा दिया है। माना जा रहा है कि इस कदम से उपभोक्ता कीमतें बढ सकती हैं और दुनिया के सबसे बडे सोने के बाजार में मांग कमजोर हो सकती है।
विशेषज्ञों का कहना है कि सोने की आगे की चाल अब अमेरिकी आंकडों पर निर्भर करेगी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि व्यापारियों की नजर अब इस सप्ताह आने वाले अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकडों पर रहेगी। इनमें आईएसएम पीएमआई और एडीपी निजी पेरोल के आंकडे शामिल हैं, जो बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।