बिजनेस न्यूज़
.png)
4 min read | अपडेटेड November 07, 2025, 09:43 IST
सारांश
Gold-Silver Price 07 Nov: दो दिनों की गिरावट के बाद सोने की कीमतों में फिर उछाल आया है। यह तेजी स्थानीय खरीदारी और मजबूत वैश्विक संकेतों से आई है। अमेरिका में शटडाउन के कारण भी कीमतों को सहारा मिला है।

अमेरिकी शटडाउन और डॉलर में गिरावट से सोने की कीमतों को मजबूती मिली है।
Gold-Silver Price 07 Nov: MCX पर आज सोना-चांदी मजबूत शुरुआत के साथ ट्रेड कर रहे हैं। 07 नवंबर 09:30 बजे के आंकड़ों के मुताबिक गोल्ड 0.14% की हल्की बढ़त के साथ 1,20,780 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं सिल्वर में आज ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है और दाम 0.46% बढ़कर 1,47,750 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए हैं। दोनों मेटल्स की प्राइस आज के शुरुआती ट्रेड में ऊपरी लेवल्स पर बनी हुई है जबकि लॉन्ग टर्म में इनके लाइफटाइम हाई क्रमशः 1,32,294 रुपये और 1,70,415 रुपये हैं।
दिल्ली के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को रौनक लौट आई। दो दिनों से जारी गिरावट पर ब्रेक लग गया और सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। व्यापारियों की ताजा लिवाली और मजबूत वैश्विक संकेतों के दम पर सोना 600 रुपये महंगा हो गया। चांदी की कीमतों में भी बड़ी तेजी दर्ज की गई। बुधवार को गुरु नानक जयंती के अवसर पर सर्राफा बाजार बंद रहे थे।
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, बृहस्पतिवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 600 रुपये बढ़कर 1,24,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। (सभी कर शामिल)। पिछले कारोबारी सेशन में यह 1,24,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
इसी तरह, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव भी 600 रुपये चढ़कर 1,24,100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मंगलवार को इसका बंद भाव 1,23,500 रुपये था। सोने के साथ-साथ चांदी ने भी बडी छलांग लगाई। चांदी की कीमतें 1,800 रुपये की जबरदस्त तेजी के साथ 1,53,300 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गईं। मंगलवार को चांदी 1,51,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
घरेलू बाजार के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कीमती धातुओं में चमक देखी गई। वैश्विक स्तर पर हाजिर सोना 28.96 डॉलर यानी 0.73 प्रतिशत बढ़कर 4,008.19 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। वहीं, हाजिर चांदी भी 1.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 48.60 डॉलर प्रति औंस हो गई।
इस तेजी के पीछे दो बड़े कारण हैं। पहला, सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की मांग बढ़ना और दूसरा, अमेरिकी डॉलर में मामूली गिरावट आना। दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती बताने वाला डॉलर सूचकांक 0.29 प्रतिशत गिरकर 99.97 पर आ गया। यह पिछले सेशन में कई महीनों के उच्चतम स्तर पर था। डॉलर के कमजोर होने से सोने जैसी कीमती धातुएं निवेशकों के लिए आकर्षक हो जाती हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका में जारी सरकारी शटडाउन का सोने की कीमतों को बडा सहारा मिल रहा है। अमेरिका में सरकारी विभागों के लिए वित्तीय प्रावधान न होने से यह शटडाउन अमेरिकी इतिहास का सबसे लंबा शटडाउन बन गया है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि इस लंबे शटडाउन ने वित्तीय बाजारों में अनिश्चितता पैदा कर दी है। इस अनिश्चितता का सीधा फायदा सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली कीमती धातुओं को मिल रहा है।
बाजार के जानकारों का कहना है कि कीमतों पर अभी कुछ दबाव भी है। एलकेपी सिक्योरिटीज़ के उपाध्यक्ष और शोध विश्लेषक (जिंस एवं मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार समझौते को लेकर जो आशावाद (सकारात्मक उम्मीद) बना है, वह सोने की कीमतों में और तेजी को सीमित कर सकता है। उन्होंने कहा कि बाजार के प्रतिभागी (निवेशक) आगे के संकेतों के लिए अमेरिका से आने वाले विनिर्माण और गैर-विनिर्माण पीएमआई आंकड़ों पर कड़ी नजर बनाए रखेंगे। इन आंकड़ों से बाजार की अगली दिशा तय हो सकती है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।