return to news
  1. Gold Rate Today: क्रिसमस के बाद MCX पर गोल्ड-सिल्वर ने बनाया रिकॉर्ड, अब 10 ग्राम सोने का इतना हो गया भाव

बिजनेस न्यूज़

Gold Rate Today: क्रिसमस के बाद MCX पर गोल्ड-सिल्वर ने बनाया रिकॉर्ड, अब 10 ग्राम सोने का इतना हो गया भाव

Upstox

3 min read | अपडेटेड December 26, 2025, 09:18 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

भारत में आज 26 दिसंबर 2025 को सोने की कीमतों में स्थिरता बनी हुई है। 24 कैरेट सोने का भाव 1,38,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर है। वैश्विक स्तर पर क्रिसमस की छुट्टियों और एमसीएक्स (MCX) बाजार बंद होने के कारण कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया है।

gold-price-26-dec

क्यों जारी है सोने में तेजी?

26 दिसंबर 2025 को बुलियन बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सुबह 9:07 बजे सोना 821 रुपये की बढ़त के साथ 10 ग्राम पर 1,38,918 रुपये पर पहुंच गया। दिन के कारोबार में सोना 1,38,574 से 1,38,991 रुपये के दायरे में रहा और अपने लाइफटाइम हाई के करीब बना रहा। वहीं चांदी में और भी तेज उछाल दिखा, जहां यह 8,409 रुपये यानी 3.76% की छलांग लगाकर 1 किलो पर 2,32,199 रुपये पर पहुंच गई। दिन के दौरान चांदी 2,24,374 से 2,32,741 रुपये के बीच कारोबार करती दिखी, जो इसका नया लाइफटाइम हाई भी है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

भारतीय बाजार में आज सोने की कीमतों में स्थिरता देखी जा रही है। 26 दिसंबर 2025 को 24 कैरेट सोने का भाव 1,38,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर टिका हुआ है। पिछले कारोबारी सेशन यानी 25 दिसंबर के मुकाबले इसमें कोई उतार-चढ़ाव दर्ज नहीं किया गया है। वहीं अगर 22 कैरेट सोने की बात करें, तो इसकी कीमत 1,26,729 रुपये प्रति 10 ग्राम बनी हुई है। सोने की कीमतों में यह स्थिरता मुख्य रूप से क्रिसमस की छुट्टियों के कारण है, क्योंकि भारत के एमसीएक्स (MCX) समेत कई अंतरराष्ट्रीय बाजार बंद हैं। बाजार में किसी भी बड़े ट्रिगर की कमी के कारण आज भाव स्थिर बने हुए हैं।

अंतरराष्ट्रीय बाजार और छुट्टियों का असर

दुनिया भर में क्रिसमस के अवकाश के चलते वित्तीय बाजारों में कारोबार नहीं हो रहा है। यही वजह है कि सोने की कीमतों में फिलहाल कोई हलचल नहीं है। इससे पहले बुधवार को सोने ने अपने रिकॉर्ड स्तर को छुआ था, जिसके बाद निवेशकों ने जमकर मुनाफावसूली यानी प्रॉफिट बुकिंग की। इसके अलावा अमेरिका के बेरोजगारी के आंकड़े उम्मीद से बेहतर आने के कारण भी सोने की तेजी पर थोड़ा ब्रेक लगा है। विशेषज्ञों का मानना है कि छुट्टियों के बाद जब बाजार दोबारा खुलेंगे, तब कीमतों में नई दिशा देखने को मिल सकती है।

भारत और दुबई के रेट में कितना है अंतर?

भारत में सोने की कीमतें हमेशा अंतरराष्ट्रीय दरों और आयात शुल्क यानी इंपोर्ट ड्यूटी से प्रभावित होती हैं। फिलहाल भारत में सोना खरीदना दुबई के मुकाबले काफी महंगा है। 24 कैरेट सोने की बात करें तो भारत में यह 1,38,250 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि दुबई में इसकी कीमत 1,12,816 रुपये के आसपास है। इसका मतलब है कि भारत में सोना करीब 22.54 प्रतिशत ज्यादा महंगा मिल रहा है। दोनों देशों के बीच प्रति 10 ग्राम पर लगभग 25,434 रुपये का बड़ा अंतर बना हुआ है। यही हाल 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने का भी है।

बाजार विश्लेषकों का मानना है कि लंबे समय के लिए सोने का नजरिया अभी भी मजबूती का बना हुआ है। अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की संभावना और वैश्विक स्तर पर बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव, जैसे अमेरिका और वेनेजुएला के बीच जारी विवाद, सोने की कीमतों को सहारा दे रहे हैं। जब भी ब्याज दरें कम होती हैं, सोने की मांग और कीमत में इजाफा होता है। विशेषज्ञों की सलाह है कि खुदरा निवेशकों को न केवल घरेलू बाजार बल्कि अंतरराष्ट्रीय रुझानों पर भी नजर रखनी चाहिए। फिलहाल कीमतों में स्थिरता खरीदारी के लिए एक अच्छा अवसर हो सकती है, लेकिन बाजार खुलने के बाद सतर्क रहना जरूरी है।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख