return to news
  1. जियो पॉलिटिकल टेंशन ने भारतीय कंपनियों पर भी डाला असर, 63% नई भर्तियां रुकींः रिपोर्ट

बिजनेस न्यूज़

जियो पॉलिटिकल टेंशन ने भारतीय कंपनियों पर भी डाला असर, 63% नई भर्तियां रुकींः रिपोर्ट

Upstox

2 min read | अपडेटेड June 22, 2025, 13:47 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

जियो पॉलिटिकल टेंशन का असर भारतीय कंपनियों पर भी दिख रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 63% भारतीय कंपनियों ने इन मुश्किल परिस्थितियों में नई भर्तियां या तो रोक दी हैं, या फिर अपनी टीम का साइज कम करने का प्लान बनाया है।

जियो पॉलिटिकल टेंशन

जियो पॉलिटिकल टेंशन का भारतीय कंपनियों पर पड़ रहा कैसा असर?

पश्चिम एशिया में युद्ध के बीच जियो पॉलिटिकल टेंशन ने भारतीय कंपनियों को भी प्रभावित किया है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 63% कंपनियों ने इन परिस्थितियों में या तो भर्तियां रोकने या अपने कर्मचारियों की संख्या में कमी करने का फैसला किया है। स्टाफिंग सॉल्यूशन्स एंड एचआर सर्विसेज प्रोवाइडर जीनियस कंसल्टेंट्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सर्वे में शामिल 63% से अधिक कर्मचारियों ने कहा कि उनकी कंपनी या तो भर्ती रोक रही है या अपनी टीम का साइज घटा रही है। वहीं 15% अन्य ने कहा कि भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने के बीच कॉन्ट्रैक्ट-बेस्ड या ‘फ्रीलांस’ रोल्स की ओर साफ बदलाव देखने को मिल रहा है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

यह रिपोर्ट 12 मई से 6 जून के दौरान देशभर के अगल-अलग क्षेत्रों के 2,006 कर्मचारियों के बीच एक ऑनलाइन सर्वेक्षण पर आधारित है। रिपोर्ट से पता चलता है कि सर्वे में शामिल 36% कर्मचारियों ने कहा कि भू-राजनीतिक अस्थिरता के मद्देनजर उनकी सैलरी बढ़ने, बोनस या इवैलुएशन प्रभावित हुआ है। वहीं 21% से अधिक कर्मचारियों ने कहा कि उनपर वर्कलोड बढ़ा है, जबकि 22% ने कहा कि इंटरनेशनल ट्रेड कॉन्टैक्ट्स या ट्रैवल बाधित हुई है। 21% ने कहा कि टीम का मनोबल और नौकरी का भरोसा कम हो रहा है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 30% कर्मचारियों ने स्वीकार किया कि वे बेहद चिंतित हैं और पहले से ही चेतावनी के शुरुआती संकेत देख रहे हैं। वहीं 26% ने कहा कि वे थोड़े चिंतित हैं। इन परिस्थितियों को देखते हुए कर्मचारी कदम उठा रहे हैं। 55% कर्मचारियों ने कहा कि वे अपनी स्किल्स को बढ़ाने पर ध्यान दे रहे हैं, जबकि 31% का कहना था कि वे नौकरी के नए मौकों की तलाश कर रहे हैं।

भाषा इनपुट के साथ
मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख