return to news
  1. Elon Musk की Starlink भारत में जल्द करेगी एंट्री, इंटरनेट स्पीड और सब्सक्रिप्शन प्लान समेत पूरी जानकारी

बिजनेस न्यूज़

Elon Musk की Starlink भारत में जल्द करेगी एंट्री, इंटरनेट स्पीड और सब्सक्रिप्शन प्लान समेत पूरी जानकारी

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 28, 2025, 17:58 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

पहले चरण में Elon Musk के Starlink की सर्विस 30,000 से 50,000 ग्राहकों तक पहुंचेगी। कंपनी का लक्ष्य है कि 2027 तक भारत में 3 टेराबाइट प्रति सेकंड की स्पीड तक पहुंचा जाए, जिसके लिए रेगुलेटरी मंजूरी की जरूरत होगी। अब तक कंपनी ने देश में 3 अर्थ स्टेशन की जगह तय कर ली है।

Starlink

रिपोर्ट के मुताबिक Starlink अगले 12 महीनों में भारत में कामकाज शुरू करेगी।

Elon Musk की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी Starlink जल्द ही भारत में अपनी सेवाएं शुरू करने जा रही है। एनडीटीवी प्रॉफिट की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अगले 12 महीनों में भारत में कामकाज शुरू करेगी। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि शुरुआत में Starlink करीब 700 गीगाबाइट प्रति सेकंड की इंटरनेट स्पीड देगा।

पहले चरण में Starlink की सर्विस 30,000 से 50,000 ग्राहकों तक पहुंचेगी। कंपनी का लक्ष्य है कि 2027 तक भारत में 3 टेराबाइट प्रति सेकंड की स्पीड तक पहुंचा जाए, जिसके लिए रेगुलेटरी मंजूरी की जरूरत होगी।

Starlink का क्या है प्लान?

अब तक कंपनी ने देश में 3 अर्थ स्टेशन की जगह तय कर ली है और हर स्टेशन से 9 गेटवे जुड़ेंगे जो इंटरनेट को यूजर्स तक पहुंचाएंगे। Starlink ने भारत के बड़े इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स जैसे Reliance Jio, Bharti Airtel और Vodafone के साथ साझेदारी की है।

कंपनी दो तरह के सब्सक्रिप्शन प्लान लाएगी – एक बेसिक प्लान जो ISPs के ज़रिए होगा, और एक प्रीमियम Direct-to-Consumer (DTC) प्लान, जिसमें ग्राहकों को खुद का ग्राउंड स्टेशन मिलेगा जिसकी कीमत करीब ₹50,000 होगी।

Starlink के अधिकारियों ने सरकार से की मुलाकात

16 अप्रैल 2025 को, Starlink के तीन वरिष्ठ अधिकारी भारत सरकार के साथ बातचीत करने दिल्ली पहुंचे। इनमें शामिल थे – परनील उर्धवरेशे (India Market Access Director), चैड गिब्स (Vice President of Business Operations), और रायन गुडनाइट (Senior Director for Global Licensing and Market Activation)।

इन तीनों ने भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की। इस बैठक का मकसद था कि Starlink को भारत में जल्द से जल्द जरूरी मंजूरियां मिल सकें और कंपनी अपने इंटरनेट ऑपरेशन्स को विस्तार दे सके।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।