बिजनेस न्यूज़
2 min read | अपडेटेड November 08, 2024, 16:40 IST
सारांश
Elon Musk ने हमेशा Donald Trump का समर्थन किया है। इसलिए माना जा रहा है कि ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद उन्हें सबसे ज्यादा फायदा होगा। राष्ट्रपति चुनाव का ऐलान होते ही Tesla के शेयर्स में उछाल भी देखा गया।
सबसे अमीर इंसान हैं इलॉन मस्क
अमेरिका में डॉनल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद बाजार में हलचल तेज हो गई। ट्रंप ने टैक्स कट, डीरेग्युलेशन के वादे किए थे और कहा था कि वह घरेलू इंडस्ट्री पर ध्यान देंगे। उनकी जीत के बाद निवेशकों ने ऐसी कंपनियों की ओर अपना रुख किया जिन्हें ट्रंप के आने से फायदा हो सकता है। इसमें सबसे ऊपर थी इलॉन मस्क (Elon Musk) की Tesla।
यही वजह थी कि मस्क की संपत्ति में दो ही दिन में $26.5 बिलियन जुड़ गए। टेक सेक्टर में टेस्ला के शेयर्स भी सबसे ऊपर पहुंच गए। मस्क ने राष्ट्रपति ट्रंप का लगातार समर्थन किया है। माना जा रहा है कि अब उन्हें इसका फायदा भी होगा। ट्रंप ने जीत के बाद अपने भाषण में मस्क की तारीफ भी की थी।
जानकारों का मानना है कि मस्क को उनकी सेल्फ- ड्राइविंग टेक्नॉलजी और ऐसे दूसरे प्रॉजेक्ट्स के लिए अप्रूवल जल्दी मिल सकता है। इसके पीछे एक बड़ी वजह यह है कि ट्रंप सरकार की निगरानी को कम करने की बात कह चुके हैं।
इसके पहले बाइडेन सरकार के अंदर टेस्ला को कई सारे फेडरल रिव्यूज और सेफ्टी रेग्युलेशन से होकर गुजरना पड़ता था।
ट्रंप ने ऐसे भी संकेत दिए थे कि इलेक्ट्रिक वीइकल (EV) समेत चीनी आयात पर टैरिफ लगाए जाएंगे ताकि अमेरिकी निर्माताओं को फायदा पहुंचाया जा सके। इससे टेस्ला को उसके चीनी प्रतियोगियों की तुलना में ज्यादा फायदा हो सकता है। इन्हीं में से एक BYD के शेयर्स ट्रंप की जीत के बाद 2.3% से गिर भी चुके हैं।
हालांकि, ट्रंप की सभी नीतियों से टेस्ला को फायदा होगा, ऐसा जरूरी नहीं है। अगर चीन के साथ व्यापार में तनाव पैदा होता है तो वहां टेस्ला के ऑपरेशन्स पर असर पड़ सकता है।
लेखकों के बारे में
अगला लेख