return to news
  1. Elon Musk का दावा, X पर हो रहे हैं साइबर अटैक, यूक्रेन को लिया शक के घेरे में

बिजनेस न्यूज़

Elon Musk का दावा, X पर हो रहे हैं साइबर अटैक, यूक्रेन को लिया शक के घेरे में

Upstox

2 min read | अपडेटेड March 11, 2025, 10:52 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Elon Musk: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के मालिक इलॉन मस्क का कहना है कि X पर बड़ी संख्या में साइबर हमले हो रहे हैं। उन्होंने इसके लिए यूक्रेन पर शक जताया है। सोमवार को काफी देर के लिए X डाउन था और दुनियाभर में यूजर्स ने इसे ना एक्सेस कर पाने की रिपोर्ट की थी।

इसके पहले पिछले साल मार्च में भी बंद हुई थीं X की सेवाएं।

इसके पहले पिछले साल मार्च में भी बंद हुई थीं X की सेवाएं।

दुनियाभर में सोमवार को ‘X’ (पहले ट्विटर) की सेवाएं काफी देर के लिए बाधित रहीं। कुछ वक्त के आउटेज के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वापस काम करने लगा लेकिन इसके कुछ घंटों बाद X के मालिक इलॉन मस्क (Elon Musk) ने आरोप लगा डाला कि यह मामला एक ‘बड़े साइबर हमले’ का सबूत था।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

सोमवार को हजारों यूजर्स ने X के आउट होने की रिपोर्ट शेयर कीं। रियल टाइम में समस्याओं और सेवाएं बाधित होने पर नजर रखने वाली Downdetector के मुताबिक दोपहर 3:30 बजे समस्याएं चरम पर थीं।

इसमें भारतीय यूजर्स की ओर से लगभग 2,200 रिपोर्ट्स आईं और शाम 7:30 बजे फिर से समस्या बढ़ गई। वेबसाइट पर 1,500 रिपोर्ट प्राप्त हुईं। डाउनडिटेक्टर ने बताया कि कुछ समय बाद समस्याओं को लेकर सूचना कम हो गईं।

इसे लेकर मस्क का कहना है कि एक बड़े साइबर अटैक के तहत उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को निशाना बनाया गया है। मस्क ने एक पोस्ट में कहा, ‘हम पर हर दिन हमला होता है, लेकिन यह बहुत सारे संसाधनों का इस्तेमाल करके किया गया था।’

उन्होंने कहा, ‘इसमें या तो कोई बड़ा, समन्वित समूह और/या कोई देश शामिल है। पता लगाया जा रहा है।’ फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में मस्क ने आरोप लगाया कि जिन IP अड्रेस से ये अटैक किया गया, वे यूक्रेन के थे।

डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक सेवा में सबसे अधिक व्यवधान अमेरिकी तटों पर यूजर्स को हुआ। वैश्विक स्तर पर, प्रभाव की सीमा अधिक गंभीर थी। रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में यह आंकड़ा 20,000 और ब्रिटेन में 10,000 था।

वेबसाइट का कहना है कि दर्ज की गईं 56 प्रतिशत समस्याएं ‘एक्स’ ऐप से संबंधित थीं जबकि 33 प्रतिशत वेबसाइट से संबंधित थी। इसके पहले मार्च 2023 में भी इस सोशल मीडिया मंच पर एक घंटे तक सेवाएं बाधित रही थीं। उस समय इसे ‘ट्विटर’ के नाम से जाना जाता था।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख