return to news
  1. Artificial Intelligence को लेकर भारत की क्या होगी रणनीति? Economic Survey में सरकार ने बताया प्लान

बिजनेस न्यूज़

Artificial Intelligence को लेकर भारत की क्या होगी रणनीति? Economic Survey में सरकार ने बताया प्लान

Upstox

2 min read | अपडेटेड January 29, 2026, 14:55 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Artificial Intelligence यानी AI पर आधारित चैप्टर में बताया गया है कि तेजी से बदलती तकनीकी दुनिया और अनिश्चित माहौल में भारत को अपनी AI रणनीति अपनी आर्थिक हकीकत को ध्यान में रखकर बनानी चाहिए, न कि पश्चिमी देशों के महंगे और टिकाऊ न रहने वाले मॉडल की नकल करके।

Artificial Intelligence

Artificial Intelligence: रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि AI इकोसिस्टम में भारत की सबसे बड़ी ताकत उसका डाटा है।

Artificial Intelligence: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज गुरुवार को Economic Survey 2025–26 को संसद में पेश किया। यह 739 पन्नों की रिपोर्ट है, जिसमें वैश्विक चुनौतियों के बीच भारत की विकास कहानी बताई गई है। रिपोर्ट में खेती से लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तक अलग-अलग सेक्टर्स की संभावनाओं और चुनौतियों पर चर्चा की गई है। यहां हम समझेंगे कि AI को लेकर सर्वे में क्या कहा गया है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

भारत की कैसी होगी AI रणनीति

AI पर आधारित चैप्टर में बताया गया है कि तेजी से बदलती तकनीकी दुनिया और अनिश्चित माहौल में भारत को अपनी AI रणनीति अपनी आर्थिक हकीकत को ध्यान में रखकर बनानी चाहिए, न कि पश्चिमी देशों के महंगे और टिकाऊ न रहने वाले मॉडल की नकल करके।

रिपोर्ट कहती है कि पश्चिमी देशों के पास पूंजी और संसाधनों की कोई कमी नहीं है, लेकिन भारत के सामने पूंजी, कंप्यूटिंग क्षमता, ऊर्जा और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी सीमाएं हैं। ऐसे में भारत का लक्ष्य होना चाहिए कि AI का विकास ओपन और इंटरऑपरेबल सिस्टम में किया जाए, जिससे सहयोग बढ़े और इनोवेशन की संस्कृति बने।

क्या हो सकता है भारत का AI विजन

सर्वे यह भी सुझाता है कि नीचे से ऊपर (bottom-up) वाला तरीका, यानी अलग-अलग सेक्टर में काम करते हुए एक साझा विजन के तहत आगे बढ़ना, भविष्य में बड़ा फायदा दे सकता है। गवर्नेंस के स्तर पर रिपोर्ट “पहले प्रयोग, फिर विस्तार” की नीति अपनाने की बात करती है, यानी पहले छोटे स्तर पर टेस्ट किया जाए, और जहां अच्छे नतीजे दिखें वहीं सख्त नियम लागू किए जाएं।

आर्थिक रूप से व्यावहारिक हो AI मॉडल

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि AI इकोसिस्टम में भारत की सबसे बड़ी ताकत उसका डाटा है। सरकार का साफ उद्देश्य है कि भारत में पैदा होने वाले डाटा से बनने वाली वैल्यू देश के अंदर ही रहे, ताकि उसका फायदा सीधे भारतीय लोगों को मिल सके।

इस AI अध्याय का मुख्य संदेश यही है कि भारत के लिए असली मौका ऐसे AI मॉडल बनाने में है जो आर्थिक रूप से व्यावहारिक हों और समाज की जरूरतों के प्रति संवेदनशील हों। यानी सिर्फ तकनीक नहीं, बल्कि लोगों की भलाई भी केंद्र में हो।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख