return to news
  1. Trump tariff impact on India: फार्मा पर 50%, मेटल पर 200% तक टैरिफ धमकी, भारत पर क्या होगा इसका असर?

बिजनेस न्यूज़

Trump tariff impact on India: फार्मा पर 50%, मेटल पर 200% तक टैरिफ धमकी, भारत पर क्या होगा इसका असर?

Shubham Singh Thakur

5 min read | अपडेटेड July 09, 2025, 11:58 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Donald Trump ने फार्मा इंपोर्ट पर भी 200 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि फार्मा पर यह टैरिफ 1 साल के भीतर लागू हो सकता है। इस घोषणा के बाद अमेरिकी कॉमेक्स कॉपर फ्यूचर्स 12 फीसदी से ज्यादा उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया।

Trump Tariff

Trump Tariff impact on India: निफ्टी मेटल इंडेक्स में 0.76 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है।

Donald Trump Tariff: आज 9 जुलाई को मेटल और फार्मा कंपनियों के शेयर फोकस में हैं। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ पर एक और बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि दूसरे देशों से अमेरिका आने वाले कॉपर पर 50% का नया टैरिफ लगेगा। इसके अलावा, ट्रंप ने फार्मा इंपोर्ट पर भी 200 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि फार्मा पर यह टैरिफ 1 साल के भीतर लागू हो सकता है।

इस घोषणा के बाद अमेरिकी कॉमेक्स कॉपर फ्यूचर्स 12 फीसदी से ज्यादा उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। इस बीज निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 0.19 फीसदी की मामूली बढ़त है, जबकि निफ्टी मेटल इंडेक्स में 0.76 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है।

Donald Trump ने नए टैरिफ पर क्या कहा?

फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार फार्मा सेक्टर पर ट्रंप ने कहा, "हम जल्द ही दवाइयों पर कुछ घोषणा करेंगे। हम लोगों को आने के लिए लगभग एक-डेढ़ साल का समय देंगे और उसके बाद अगर उन्हें देश में दवाइयां लानी हैं, तो उन पर टैरिफ लगाया जाएगा। यह बहुत ऊंची दर जैसे 200 फीसदी तक हो सकता है।"

मेटल और फार्मा पर टैरिफ का भारत पर क्या होगा असर?

टैरिफ की यह नई घोषणा भारत के लिए अहम है, जिसने 2024-25 में वैश्विक स्तर पर 2 अरब डॉलर मूल्य का कॉपर और कॉपर प्रोडक्ट्स का निर्यात किया है। इसमें अमेरिका का योगदान 36 करोड़ डॉलर या 17 फीसदी था। अमेरिका, भारत का सबसे बड़ा विदेशी दवा बाजार भी है। वित्त वर्ष 2025 में अमेरिका को दवा निर्यात बढ़कर 9.8 अरब डॉलर हो गया, जो पिछले वर्ष के 8.1 अरब डॉलर से 21 फीसदी अधिक है, और अब भारत के कुल दवा निर्यात का 40 फीसदी है।

व्यापार से जुड़े आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका भारत का तांबे के निर्यात के लिए तीसरा सबसे बड़ा बाजार है। पहले नंबर पर सऊदी अरब (26%) और दूसरे नंबर पर चीन (18%) हैं। तांबा एक जरूरी धातु है और इसका इस्तेमाल बड़ी मात्रा में इन्फ्रास्ट्रक्चर, एनर्जी और मैन्युफैक्चरिंग में होता है। ऐसे में अगर अमेरिका से मांग कम भी हो जाती है तो भारत का घरेलू उद्योग उस तांबे को खुद ही इस्तेमाल कर लेगा।

वहीं, दवाओं के निर्यात पर अगर 200% टैरिफ लगाया गया तो इससे भारत की दवाइयों की मांग पर बहुत बुरा असर पड़ेगा। भारत की जेनेरिक दवाओं (सस्ती दवाएं) की अमेरिका के हेल्थकेयर सिस्टम में अहम भूमिका है, इसलिए इतनी भारी टैरिफ से नुकसान हो सकता है।

अमेरिका ने 14 देशों को भेजा लेटर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार, 7 जुलाई को 14 देशों को लेटर भेजे, जिसमें बताया गया कि अगर वे 1 अगस्त तक अमेरिका के साथ ट्रेड डील नहीं करते हैं, तो उन्हें और भी ज्यादा टैरिफ का सामना करना पड़ेगा। इन पत्रों में ट्रंप ने देशों को चेतावनी दी है कि अगर वे अपने इंपोर्ट टैक्स बढ़ाकर जवाबी कार्रवाई करेंगे, तो उन्हें और भी ज्यादा टैरिफ का सामना करना पड़ेगा।

म्यांमार

  • टैरिफ रेट: 40%
  • अमेरिका को होने वाले अहम निर्यात: कपड़े, चमड़े के सामान, समुद्री भोजन
  • प्रतिक्रिया: म्यांमार की सैन्य सरकार ने कहा है कि वे इस पर बातचीत करेंगे।

लाओस

  • टैरिफ रेट: 40%
  • अहम निर्यात: कपड़े वाले जूते, लकड़ी का फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान, ऑप्टिकल फाइबर

कंबोडिया

  • टैरिफ रेट: 36%
  • अहम निर्यात: कपड़े, जूते, साइकिल
  • प्रतिक्रिया: कंबोडिया ने पहले घोषित 49% से टैरिफ घटाकर 36% करवाया और निवेशकों और कामगारों से नहीं घबराने की अपील की। आगे और बातचीत होगी।

थाईलैंड

  • टैरिफ रेट: 36%
  • अहम निर्यात: कंप्यूटर पार्ट्स, रबर प्रोडक्ट्स, कीमती पत्थर
  • प्रतिक्रिया: थाईलैंड ने अमेरिकी बाजार के लिए और अधिक आयात खोलने का प्रस्ताव दिया है और बातचीत जारी रखेगा।

बांग्लादेश

  • टैरिफ रेट: 35%
  • अहम निर्यात: कपड़े
  • प्रतिक्रिया: बांग्लादेश बातचीत के जरिए बेहतर परिणाम की उम्मीद कर रहा है। उन्हें डर है कि उनके वस्त्र निर्यात पर असर पड़ेगा।

सर्बिया

  • टैरिफ रेट: 35%
  • अहम निर्यात: सॉफ्टवेयर, आईटी सेवाएं, कार के टायर

इंडोनेशिया

  • टैरिफ रेट: 32%
  • अहम निर्यात: पाम ऑयल, कोकोआ बटर, सेमीकंडक्टर

बोस्निया और हर्जेगोविना

  • टैरिफ रेट: 30%
  • अहम निर्यात: हथियार और गोला-बारूद

दक्षिण अफ्रीका

  • टैरिफ रेट: 30%
  • अहम निर्यात: प्लेटिनम, हीरे, गाड़ियां और ऑटो पार्ट्स
  • प्रतिक्रिया: दक्षिण अफ्रीका ने कहा कि ट्रंप की घोषणा गलत धारणा देती है, लेकिन वे एक संतुलित व्यापार समझौते की कोशिश करते रहेंगे।

जापान

  • टैरिफ रेट: 25%
  • अहम निर्यात: गाड़ियां, ऑटो पार्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स
  • प्रतिक्रिया: जापान ने इसे “बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण” बताया लेकिन कहा कि वे बातचीत जारी रखेंगे।

कजाखस्तान

  • टैरिफ रेट: 25%
  • अहम निर्यात: तेल, यूरेनियम, धातुएं और चांदी

मलेशिया

  • टैरिफ रेट: 25%
  • अहम निर्यात: इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स
  • प्रतिक्रिया: मलेशिया सरकार बुधवार को बैठक कर आगे की बातचीत की योजना बना रही है।

दक्षिण कोरिया

  • टैरिफ रेट: 25%
  • अहम निर्यात: गाड़ियां, मशीनरी, इलेक्ट्रॉनिक्स
  • प्रतिक्रिया: दक्षिण कोरिया जल्द से जल्द समझौता करने के लिए अमेरिका से बातचीत तेज करेगा।

ट्यूनीशिया

  • टैरिफ रेट: 25%
  • अहम निर्यात: पशु और वनस्पति वसा, कपड़े, फल-सूखे मेवे
मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.