return to news
  1. अब BRICS देशों पर फूटा Donald Trump का गुस्सा, 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी

बिजनेस न्यूज़

अब BRICS देशों पर फूटा Donald Trump का गुस्सा, 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी

Upstox

3 min read | अपडेटेड July 07, 2025, 10:32 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

BRICS भारत समेत उभरती अर्थव्यवस्थाओं का ग्रुप है। इस बार ब्राजील में ब्रिक्स 2025 शिखर सम्मेलन में 10 सदस्य देशों ने हिस्सा लिया, जिसमें ब्राजील, चीन, मिस्र, इथियोपिया, भारत, इंडोनेशिया, ईरान, रूसी संघ, दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं।

BRICS

BRICS ने संयुक्त घोषणापत्र में अमेरिका का नाम लिए बिना "अंधाधुंध टैरिफ हाइक" की आलोचना की है।

Donald Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर टैरिफ की धमकी दी है। इस बार उन्होंने BRICS की "अमेरिका विरोधी नीतियों" से जुड़ने वाले देशों को अतिरिक्त टैरिफ की चेतावनी दी। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर कहा कि इन देशों पर 10 फीसदी का अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रंप का यह बयान ब्रिक्स 2025 शिखर सम्मेलन के बाद आया है जिसमें पिछले महीने ईरान पर अमेरिका और इजरायल के हमलों की निंदा की गई थी।

कौन से देश हैं BRICS में?

BRICS भारत समेत उभरती अर्थव्यवस्थाओं का ग्रुप है। इस बार ब्राजील में ब्रिक्स 2025 शिखर सम्मेलन में 10 सदस्य देशों ने हिस्सा लिया, जिसमें ब्राजील, चीन, मिस्र, इथियोपिया, भारत, इंडोनेशिया, ईरान, रूसी संघ, दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं।

BRICS ने टैरिफ समेत कई मामलों पर रखी राय

BRICS के देशों ने ईरानी परमाणु और सैन्य सुविधाओं पर अमेरिकी-इजरायल हमलों की निंदा की और इसे "अवैध" बताया। इसके अलावा, ब्राजील शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल साउथ में हमलों के मामले में आतंकवाद के प्रति दोहरे मापदंड पर बात की।

संयुक्त घोषणा में जम्मू और कश्मीर में पहलगाम हमले की निंदा की गई। इसके साथ ही, BRICS देशों ने आतंकवादियों की सीमा पार आवाजाही, टेरर फाइनेंसिंग और सुरक्षित ठिकानों से निपटने का आह्वान किया। बयान में कहा गया, "हम आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस सुनिश्चित करते हैं और आतंकवाद का मुकाबला करने में डबल स्टैंडर्ड को अस्वीकार करने की अपील करते हैं।"

इसके अलावा, संयुक्त घोषणापत्र में अमेरिका का नाम लिए बिना "अंधाधुंध टैरिफ हाइक" की आलोचना की गई और कहा गया कि इस तरह के उपायों से ग्लोबल ट्रेड को नुकसान पहुंचने और ग्लोबल सप्लाई चेन के बाधित होने का खतरा है।

गाजा युद्ध पर BRICS का सख्त रुख

BRICS ने गाजा पट्टी में जारी युद्ध को लेकर अपनी भाषा और सख्त कर दी है। समूह ने एकतरफा सैन्य कार्रवाइयों के खिलाफ ग्लोबल साउथ की भावना को जाहिर किया।

ट्रंप के टैरिफ लेटर ‘साइन्ड और तैयार’

जैसे-जैसे टैरिफ रोक का समय खत्म हो रहा है, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि 12 देशों के लिए उनके टैरिफ लेटर पर साइन हो गए हैं और तैयार है। रिपब्लिकन नेता ने साफ कर दिया है कि ये पत्र सोमवार दोपहर 12 बजे (EST) जारी किए जाएंगे। इसके पहले ट्रंप प्रशासन ने देशों को बातचीत का मौका देने के लिए 90 दिनों के लिए अतिरिक्त टैरिफ को रोक दिया था। वहीं, 10% के बेसलाइन टैरिफ को बरकरार रखा गया था।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख