return to news
  1. Gold-Silver Price: त्योहारों का सीजन आने से पहले ही सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, कहां तक जाएगा दाम?

बिजनेस न्यूज़

Gold-Silver Price: त्योहारों का सीजन आने से पहले ही सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, कहां तक जाएगा दाम?

Upstox

2 min read | अपडेटेड September 10, 2025, 09:27 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

धनतेरस से पहले सोने और चांदी के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। मंगलवार को दिल्ली में सोना 1,12,750 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,28,800 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। डॉलर में कमजोरी, ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें और वैश्विक तनाव इस तेजी के मुख्य कारण बताए जा रहे हैं।

सोना और चांदी

सोने और चांदी के दामों में त्योहार से पहले ही क्यों देखने को मिल रही है इतनी तेजी?

इस बार धनतेरस पर सोने की खरीदारी करना ग्राहकों की जेब पर भारी पड़ सकता है। मंगलवार को दिल्ली में सोने की कीमत 5,080 रुपये की छलांग लगाकर 1,12,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। यह अब तक का सर्वकालिक उच्च स्तर है। चालू कैलेंडर वर्ष में सोने ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। 31 दिसंबर 2024 को जहां सोना 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, वहीं अब तक इसमें 33,800 रुपये यानी करीब 43 प्रतिशत का उछाल आ चुका है।

चांदी भी रिकॉर्ड तेजी

धनतेरस पर सिर्फ सोना ही नहीं, बल्कि चांदी की कीमतों ने भी नया रिकॉर्ड बनाया है। मंगलवार को चांदी 2,800 रुपये चढ़कर 1,28,800 रुपये प्रति किलो हो गई। पिछले सेशन में यह 1,26,000 रुपये पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने की रफ्तार तेज रही। मंगलवार को सोना 3,659 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जो अब तक का सर्वाधिक स्तर है। इसके बाद यह हल्की गिरावट के साथ 3,652 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। डॉलर इंडेक्स भी 0.17 प्रतिशत टूटकर 97.29 पर आ गया, जिससे सर्राफा को और मजबूती मिली।

क्यों भाग रहा भाव?

विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिकी जॉब डेटा कमजोर रहने से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें बढ़ी हैं। इसके अलावा केंद्रीय बैंकों की ओर से सोने की खरीदारी, ETF में निवेश और भू-राजनीतिक तनाव ने भी कीमतों को सहारा दिया है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सौमिल गांधी ने कहा कि केंद्रीय बैंकों की मांग और ब्याज दरों में कटौती की अटकलों ने सोने में ऐतिहासिक तेजी दी है। वहीं ट्रेडजिनी के त्रिवेश डी के मुताबिक, वैश्विक बाजारों में सोना 3,659 डॉलर के आसपास मंडरा रहा है और रिकॉर्ड बना रहा है।

डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों का असर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शुल्क और नीतियों ने वैश्विक बाजारों में चिंता बढ़ा दी है। इसका सीधा असर निवेशकों के मूड पर पड़ा है और वे सुरक्षित विकल्प यानी सोने-चांदी की तरफ ज्यादा झुकाव दिखा रहे हैं। धनतेरस पर लोग सोना-चांदी खरीदना शुभ मानते हैं। लेकिन इस बार लगातार बढ़ते दाम आम खरीदारों की जेब ढीली कर सकते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि वैश्विक हालात ऐसे ही बने रहे तो धनतेरस तक सोने में और तेजी देखने को मिल सकती है।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।