return to news
  1. Russia-UAE नहीं… इन 5 मुल्कों में मिलता है सबसे सस्ता Petrol, इतने नंबर पर है ‘प्यारा इंडिया’

बिजनेस न्यूज़

Russia-UAE नहीं… इन 5 मुल्कों में मिलता है सबसे सस्ता Petrol, इतने नंबर पर है ‘प्यारा इंडिया’

Upstox

2 min read | अपडेटेड September 24, 2025, 13:17 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लंबे समय से उपभोक्ताओं के बजट पर असर डाल रही हैं। रिपोर्ट बताती है कि जहां कई देशों में पेट्रोल ₹3 प्रति लीटर से भी कम है, वहीं भारत में कीमतें करीब ₹95–₹104 प्रति लीटर हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर पेट्रोल-डीजल को जीएसटी दायरे में लाया जाए तो कीमतों में 25–30 रुपये तक की राहत मिल सकती है।

Petrol price India

पेट्रोल के दाम कितने हैं?

Petrol Price: दुनिया के कई देशों में पेट्रोल की कीमतें इतनी कम हैं कि भारतीय उपभोक्ताओं के लिए यह सुनना किसी सपने जैसा लगता है। ग्लोबलप्राइसेस डॉट कॉम (globalpetrolprices.com) की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, पेट्रोल रेट्स की सूची में भारत का नाम काफी नीचे आता है। दरअसल, भारत इस लिस्ट में 63वें नंबर पर है, जहां राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत लगभग ₹94.77 प्रति लीटर और मुंबई में ₹103.50 प्रति लीटर है। वहीं दूसरी ओर, टॉप-5 देशों में पेट्रोल की कीमतें इतनी कम हैं कि भारत के मुकाबले 30–40 गुना तक सस्ता पड़ता है।

इन देशों में मिलता है सबसे सस्ता पेट्रोल

सबसे सस्ते पेट्रोल वाले देशों में लिबिया, ईरान और वेनेजुएला सबसे आगे हैं। ग्लोबलप्राइसेस डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, लिबिया में पेट्रोल का भाव सिर्फ $0.028 (₹2.48 प्रति लीटर) है, जबकि ईरान में $0.029 (₹2.57 प्रति लीटर) और वेनेजुएला में $0.035 (₹3.10 प्रति लीटर) प्रति लीटर। इसके अलावा अंगोला में $0.327 (करीब ₹29 प्रति लीटर) और कुवैत में $0.344 (₹30.52 प्रति लीटर) में पेट्रोल मिल रहा है। यह गणना 1 डॉलर = ₹88.75 के हिसाब से की गई है।

क्यों भारत में महंगा है पेट्रोल?

भारत की स्थिति इन देशों की तुलना में बेहद अलग है। यहां पेट्रोल की कीमतों पर केवल कच्चे तेल के दाम का असर नहीं होता, बल्कि उस पर केंद्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकारों की ओर से वसूला जाने वाला वैट भी बड़ी भूमिका निभाता है। यही टैक्स रिटेल प्राइस को ऊंचा बना देते हैं और यही वजह है कि देश के अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल-डीजल की दरें अलग-अलग देखने को मिलती हैं।

विशेषज्ञ मानते हैं कि अगर सरकार पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाती है तो कीमतों में बड़ी कटौती संभव है। फिलहाल पेट्रोल पर कुल टैक्स 40% से भी ज्यादा है, लेकिन अगर इसे 18% जीएसटी स्लैब में लाया जाए तो उपभोक्ताओं को पेट्रोल करीब 25–30 रुपये सस्ता मिल सकता है। हालांकि राज्य सरकारें इसका विरोध करती रही हैं क्योंकि इससे उनकी टैक्स आमदनी पर सीधा असर पड़ेगा।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख