return to news
  1. Budget 2026: टूरिज्म सेक्टर के प्रतिनिधियों ने वित्त मंत्री से की मुलाकात, राष्ट्रीय पर्यटन बोर्ड बनाने की मांग

बिजनेस न्यूज़

Budget 2026: टूरिज्म सेक्टर के प्रतिनिधियों ने वित्त मंत्री से की मुलाकात, राष्ट्रीय पर्यटन बोर्ड बनाने की मांग

Upstox

2 min read | अपडेटेड November 20, 2025, 19:04 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Tourism and Hospitality Sector: टूरिज्म सेक्टर के प्रतिनिधियों ने इस क्षेत्र को संगठित उद्योग का दर्जा देने की बात भी कही, क्योंकि इससे कंपनियों को सस्ता कर्ज पाने में मदद मिलेगी। पर्यटन उद्योग की दूसरी मांगों में लाइसेंसिंग के लिए सिंगल विंडो क्लियरिंग सिस्टम शुरू करना, होटल के लिए जरूरी लाइसेंस, मंजूरी और NOC की संख्या कम करना शामिल है।

tourism hospitality sector

इसके पहले यूनियन बजट 2025-26 में सरकार ने पर्यटन सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए कई ऐलान किए थे।

Budget 2026: बजट 2026 के लिए अलग-अलग सेक्टर के प्रतिनिधि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिलकर अपनी मांग रख रहे हैं। इसी कड़ी में टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के प्रतिनिधियों ने आज 20 नवंबर को वित्त मंत्री से मुलाकात की। इस प्री-बजट मीटिंग में टूरिज्म सेक्टर के लॉन्ग टर्म ग्रोथ के लिए नेशनल टूरिज्म बोर्ड बनाने की मांग की गई है। यह जानकारी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से दी।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

टूरिज्म सेक्टर ने वित्त मंत्री की सामने रखी ये मांगें

टूरिज्म सेक्टर के प्रतिनिधियों ने इस क्षेत्र को संगठित उद्योग का दर्जा देने की बात भी कही, क्योंकि इससे कंपनियों को सस्ता कर्ज पाने में मदद मिलेगी। पर्यटन उद्योग की दूसरी मांगों में लाइसेंसिंग के लिए सिंगल विंडो क्लियरिंग सिस्टम शुरू करना, होटल के लिए जरूरी लाइसेंस, मंजूरी और NOC की संख्या कम करना शामिल है।

सूत्रों ने बताया कि बैठक में होटल एसोसिएशन ऑफ इंडिया, एसोसिएशन ऑफ डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया, इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स, इंडिया फूड टूरिज्म ऑर्गनाइजेशन, टूरिस्ट गाइड फेडरेशन ऑफ इंडिया, एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि शामिल हुए। प्रतिनिधियों ने तर्क दिया कि संगठित उद्योग की मान्यता न मिलने और बिखरे हुए नियमन के कारण इस क्षेत्र को सीमित रूप से सस्ता कर्ज और प्रोत्साहन मिल पाता है।

पिछले बजट में टूरिज्म सेक्टर को क्या मिला था?

इसके पहले यूनियन बजट 2025-26 में सरकार ने पर्यटन सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए कई ऐलान किए थे। देश के टॉप 50 टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स को राज्यों के साथ मिलकर विकसित करने की बात कही गई थी। इसका मकसद था कि पर्यटन बढ़े, ज्यादा नौकरी के अवसर पैदा हों और इन जगहों पर आने वाले पर्यटकों का अनुभव बेहतर हो।

इस बजट में पर्यटन मंत्रालय के लिए ₹2,541.06 करोड़ का प्रावधान किया गया, जो पिछले साल के ₹850.36 करोड़ से काफी ज्यादा था। यानी सरकार ने पर्यटन पर तीन गुना से भी अधिक पैसा खर्च करने का फैसला किया था। बजट में बौद्ध सर्किट, मेडिकल टूरिज्म, और Gati Shakti के जरिए बेहतर लॉजिस्टिक्स और कनेक्टिविटी तैयार करने पर भी जोर दिया गया था।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख