बिजनेस न्यूज़
2 min read | अपडेटेड November 29, 2024, 14:01 IST
सारांश
Black Friday Sale: Air India ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की वेबसाइट और ऐप से बुकिंग पर डिस्काउंट मिलेगा।
स्मार्टफोन्स से लेकर इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट्स तक पर मिलेंगे ऑफर
Air India ने शुक्रवार को सीमित समय के लिए Black Friday Sale का ऐलान किया है। इस दौरान घरेलू फ्लाइट्स पर 20% और इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर 12% डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, मल्टिप्लेक्स PVR Inox, वीडियो गेमिंग ब्रांड Playstation, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स मेजर Samsung, रीटेल चेन Chroma और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे ऐमजॉन- फ्लिपकार्ट की भी Black Friday पर ऑफर्स चलेंगे।
सिर्फ एयर इंडिया की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर जारी सेल 29 नवंबर से शुरू होकर 2 दिसंबर, 2024 तक चलेगी। इसके लिए सफर की तारीखें 30 जून, 2025 और ऑस्ट्रेलिया- उत्तर अमेरिका के रूट्स पर 30 अक्टूबर, 2025 तक होंगी।
सेल के दौरान एयर इंडिया वेबसाइट और ऐप से बुकिंग पर कन्वीनियंस फी नहीं लगेगी। यानी घरेलू कस्टमर्स को ₹399 और अंतरराष्ट्रीय कस्टमर्स को ₹999 रुपये तक की बचत होगी। एयर इंडिया ने अलग-अलग पेमेंट ऑफर्स दिए हैं और उन पर अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा।
इसके अलावा छात्रों और वरिष्ठ नागरिकों को अपने रेग्युलर डिस्काउंट को इस सेल के साथ जोड़कर फायदा मिल सकता है। सेल सीमित समय के लिए पहले आओ- पहले पाओ के आधार पर चलेगी।
अमेरिका में थैंक्सगिविंग के बाद वाले शुक्रवार को Black Friday कहा जाता है। इस दिन से क्रिसमस का शॉपिंग सीजन शुरू हो जाता है। सालभर में इस दौरान सबसे ज्यादा खरीददारी होती है और ब्रांड भारी डिस्काउंट देते हैं।
PVR Inox ने 29 नवंबर को Cinema Lovers Day लॉन्च किया है जब ₹99 में टिकट मिलता है। जिन कस्टमर्स के पास PVR Inox Kotak Credit Cards हैं, वे ₹1 पर टिकट बुक कर सकते हैं। वहीं, Sony PlayStation ने ऐलान किया है कि गेमर्स को 12 महीने की Playstation Plus मेंबरशिप पर 30% डिस्काउंट मिलेगा।
वहीं, Samsung Galaxy Tab S10 सीरीज पर डिस्काउंट दे रहा है। Galaxy Tab S10+ 256 GB ₹12,600 के डिस्काउंट के साथ ₹104,999 पर मिलेगा जबकि Galaxy Tab S10 Ultra ₹15,000 के डिस्काउंट के साथ ₹122,999 पर मिलेगा।
ई-कॉमर्स वेबसाइट्स Amazon- Flipkart पर स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, लैपटॉप, टेलिविजन, वॉशिंग मशीन, फ्रिज जैसे प्रॉडक्ट्स पर डिस्काउंट मिलेगा। Tata Chroma ने भी स्मार्टफोन्स और कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट्स पर डील्स का ऐलान किया है। ICICI क्रेडिट कार्ड पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट और Tata Neu HDFC Bank Card पर 10% सेविंग्स और 10% इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
लेखकों के बारे में
अगला लेख