return to news
  1. भारत की डिजिटल लीडरशिप से खुश Bill Gates, निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर को क्यों बोला 'थैंक यू'?

बिजनेस न्यूज़

भारत की डिजिटल लीडरशिप से खुश Bill Gates, निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर को क्यों बोला 'थैंक यू'?

Upstox

3 min read | अपडेटेड March 20, 2025, 13:11 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Bill Gates India Visit: गेट्स फाउंडेशन के मुखिया बिल गेट्स ने भारत दौरे पर केंद्र सरकार के कई मंत्रियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में भारत की ओर से किए गए इनोवेशन को सराहा और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे टेक्नॉलजी सलूशन्स पर साथ मिलकर काम करनी की इच्छा जाहिर की।

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ मुलाकात के दौरान महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण पर कोशिशों की सराहना की।

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ मुलाकात के दौरान महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण पर कोशिशों की सराहना की।

भारत के दौरे पर आए गेट्स फाउंडेशन के प्रमुख बिल गेट्स (Bill Gates) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ बुधवार को मुलाकात के दौरान 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य पर चर्चा की।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

उन्होंने कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ भी अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की। X (पहले ट्विटर) पर गेट्स ने केंद्रीय मंत्रियों निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर, अश्विनी वैष्णव को ‘थैंक यू’ भी बोला है।

वित्त मंत्री सीतारमण और गेट्स के बीच भारत में स्वास्थ्य और कृषि के क्षेत्र में विकास के लिए सलूशन्स और वैश्विक सार्वजनिक वस्तुओं को डिवेलप करने के लिए देश के इनोवेशन सिस्टम पर गेट्स फाउंडेशन के इंगेजमेंट पर चर्चा हुई।

गेट्स ने वित्तीय समावेशन (Financial Inclusion), पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट, डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर और महिला आर्थिक सशक्तिकरण पर गेट्स फाउंडेशन की कोशिशों की चर्चा भी की।

उन्होंने रेल और इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ भी DPI सलूशन्स और भारत के आर्टिफिशल इंटेलिजेंस मिशन को बढ़ाने पर भी चर्चा की। वहीं, विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ दुनियाभर में बैंकिंग, स्वास्थ्य और शिक्षा की सेवाओं को पहुंचाने के लिए DPI मॉडल के योगदान पर चर्चा की।

गेट्स ने X पर सभी केंद्रीय मंत्रियों के साथ बातचीत पर खुशी जाहिर की और भविष्य में भारत सरकार के साथ काम करते रहने की इच्छा भी बताई। उन्होंने लिखा, ‘अच्छी चर्चा के लिए धन्यवाद @nsitharaman। मुझे हमेशा महिलाओं के लिए वित्तीय सफलता और आर्थिक मौकों के विस्तार के लिए की गईं कोशिशों के बारे में जानना अच्छा लगता है।’

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इंडिया AI मिशन और गेट्स फाउंडेशन बेहतर फसलों, मजबूत स्वास्थ्य सेवा, बेहतर शिक्षा और जलवायु-जुझारू क्षमता के लिए कृत्रिम मेधा (AI) समाधान विकसित करने को जल्द ही एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर करेंगे।

इसके पहले गेट्स ने PM मोदी के साथ भारत के 2047 तक विकसित होने के लक्ष्य और स्वास्थ्य, कृषि, AI समेत दूसरे क्षेत्रों में विकास पर चर्चा की थी। उन्होंने लिखा था कि वह यह देखकर प्रभावित हैं कि कैसे भारत स्थानीय और वैश्विक स्तर पर इनोवेशन में विकास को लीड कर रहा है।

PM ने भी कहा कि हमेशा की तरह, बिल गेट्स के साथ एक शानदार बैठक हुई। हमने आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य बनाने की दिशा में तकनीक, नवाचार और स्थिरता सहित विविध मुद्दों पर चर्चा की।

गेट्स फाउंडेशन के साथ आंध्र प्रदेश सरकार ने बुधवार को स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और कृषि के क्षेत्रों में जन कल्याण के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर भी किए।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख