return to news
  1. 4 दिन बाद नहीं उठा पाएंगे इस स्कीम का लाभ, इन छात्रों को बिहार सरकार दे रही ₹15,000

बिजनेस न्यूज़

4 दिन बाद नहीं उठा पाएंगे इस स्कीम का लाभ, इन छात्रों को बिहार सरकार दे रही ₹15,000

Upstox

2 min read | अपडेटेड September 26, 2025, 13:49 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

बिहार सरकार की छात्रवृत्ति योजना के तहत 2022, 2023 और 2024 में मैट्रिक पास करने वाले पात्र छात्रों को 15,000 रुपये तक की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 है।

cm-nitish-kumar-bihar-govt

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बिहार सरकार ने मैट्रिक पास छात्रों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। शिक्षा विभाग की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना और मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजना के तहत 2022, 2023 और 2024 में मैट्रिक परीक्षा पास करने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। इस योजना के तहत योग्य छात्रों को ₹15,000 तक की वित्तीय सहायता मिलेगी।

आवेदन की अंतिम तिथि?

इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए छात्रों को MedhaSoft पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 तय की गई है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

कैसे कर सकते हैं अप्लाई?

  • छात्र को सबसे पहले MedhaSoft पोर्टल (www.medhasoft.bih.nic.in) पर जाकर लॉगिन करना होगा।
  • नए यूजर्स को रजिस्ट्रेशन करना होगा और पुराना लॉगिन आईडी-पासवर्ड होने पर उसी से लॉगिन किया जा सकता है।
  • आवेदन करते समय छात्र का आधार, बैंक खाता, रोल नंबर और आवश्यक दस्तावेज सही-सही दर्ज करना होगा।
  • अगर छात्र द्वारा दी गई जानकारी गलत पाई जाती है, तो उसका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा और उसे योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

किन छात्रों को मिलेगा लाभ?

यह योजना केवल 2022, 2023 और 2024 में बिहार बोर्ड से मैट्रिक पास करने वाले पात्र छात्रों के लिए है। छात्रों का खाता आधार से लिंक होना चाहिए और बैंक खाता सक्रिय स्थिति में होना चाहिए। आवेदन की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या आने पर छात्र MedhaSoft हेल्पलाइन नंबर 9534547098 / 8986294256 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा ईमेल mkuyatric2022@gmail.com पर भी जानकारी दी जा सकती है।

क्यों जरूरी है यह योजना

बिहार सरकार का मानना है कि आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़े वर्ग के छात्रों को उच्च शिक्षा में मदद पहुंचाने के लिए यह प्रोत्साहन राशि बेहद उपयोगी है। इससे छात्र अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ने के बजाय आगे जारी रख पाएंगे। चूंकि आवेदन की अंतिम तिथि अब केवल 4 दिन दूर है, ऐसे में अभिभावकों और छात्रों को जल्द से जल्द MedhaSoft पोर्टल पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लेनी चाहिए। अंतिम दिनों में वेबसाइट पर अधिक लोड के कारण तकनीकी समस्या आ सकती है, इसलिए देरी करने से नुकसान हो सकता है।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख