return to news
  1. 1 जनवरी से खुलेंगे बैंक या रहेगा अवकाश? नए साल में छुट्टियों की आई लंबी फेहरिस्त

बिजनेस न्यूज़

1 जनवरी से खुलेंगे बैंक या रहेगा अवकाश? नए साल में छुट्टियों की आई लंबी फेहरिस्त

Upstox

3 min read | अपडेटेड December 29, 2025, 16:19 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट भी सामने आ गई है। जनवरी के महीने में देश के अलग-अलग राज्यों में कुल 16 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।

janbank holiday

जनवरी में 16 दिन कामकाज नहीं होगा।

साल 2025 अब विदा हो रहा है और हर कोई नए साल 2026 के स्वागत की तैयारी में लगा है। नए साल के साथ ही हमारी जिम्मेदारियां और जरूरी कामों की लिस्ट भी नई हो जाती है। अगर आप भी जनवरी के महीने में बैंक से जुड़े किसी जरूरी काम के लिए घर से निकलने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई ने साल 2026 के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है जिसके मुताबिक जनवरी में छुट्टियों की भरमार रहने वाली है। बैंकों के बंद रहने से चेक क्लियरिंग और शाखा से जुड़े अन्य कामों में देरी हो सकती है इसलिए समय रहते अपनी प्लानिंग करना समझदारी होगी।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

क्या 1 जनवरी को बंद रहेंगे बैंक?

सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को बैंक खुलेंगे या नहीं। आपको बता दें कि 1 जनवरी 2026 को नए साल के मौके पर देश के सभी राज्यों में बैंक बंद नहीं रहेंगे। आरबीआई की लिस्ट के अनुसार इस दिन केवल आइजोल, चेन्नई, गंगटोक, इंफाल, ईटानगर, कोहिमा, कोलकाता और शिलॉन्ग जैसे शहरों में ही बैंक बंद रहेंगे। दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों सहित देश के बाकी हिस्सों में बैंक सामान्य रूप से काम करेंगे। हालांकि 2 जनवरी को कोच्चि और तिरुवनंतपुरम जैसे शहरों में मन्नम जयंती के कारण बैंकों में ताले लटके रह सकते हैं जिससे वहां लगातार दो दिन कामकाज प्रभावित होगा।

छुट्टियों का पूरा गणित समझिए

जनवरी 2026 में कुल मिलाकर 16 दिन ऐसे हैं जब देश के किसी न किसी हिस्से में बैंक बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में चार रविवार और दो शनिवार यानी दूसरा और चौथा शनिवार शामिल हैं। 4, 11, 18 और 25 जनवरी को रविवार होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 10 जनवरी को दूसरा शनिवार और 24 जनवरी को चौथा शनिवार होने की वजह से भी कामकाज नहीं होगा। इन नियमित छुट्टियों के अलावा बाकी 10 दिन अलग-अलग राज्यों में स्थानीय त्योहारों और महापुरुषों की जयंती के कारण बैंक बंद रहेंगे। ग्राहकों को यह ध्यान रखना चाहिए कि ये छुट्टियां राज्यों की परंपराओं के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं।

मकर संक्रांति और गणतंत्र दिवस की छुट्टी

जनवरी के दूसरे पखवाड़े में मकर संक्रांति और पोंगल जैसे बड़े त्योहार आ रहे हैं जिनकी वजह से कई राज्यों में लंबी छुट्टी रहने वाली है। 14 जनवरी को अहमदाबाद, भुवनेश्वर और गुवाहाटी जैसे शहरों में मकर संक्रांति और बिहू के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। वहीं 15 जनवरी को बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद जैसे शहरों में पोंगल और माघ बिहू की छुट्टी रहेगी। महीने की सबसे बड़ी और अनिवार्य छुट्टी 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस की होगी। इस दिन पूरे देश में राष्ट्रीय अवकाश होता है इसलिए सरकारी और निजी दोनों ही क्षेत्रों के बैंक पूरी तरह बंद रहेंगे।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख