return to news
  1. Bank Holiday: आज दिवाली पर बैंक खुले हैं या बंद? घर से निकलने से पहले जरूर चेक करें ये लिस्ट

बिजनेस न्यूज़

Bank Holiday: आज दिवाली पर बैंक खुले हैं या बंद? घर से निकलने से पहले जरूर चेक करें ये लिस्ट

Upstox

3 min read | अपडेटेड October 20, 2025, 08:33 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

आज दिवाली के मौके पर देश के ज्यादातर हिस्सों में बैंक बंद हैं। RBI की लिस्ट के मुताबिक, लक्ष्मी पूजन के चलते दिल्ली, मुंबई, यूपी, गुजरात समेत कई राज्यों में बैंकों में छुट्टी है। ऑनलाइन सेवाएं चालू रहेंगी।

bank-holiday-today-20-october-2025

आज दिवाली के मौके पर देश के ज्यादातर राज्यों में बैंकों में छुट्टी रहेगी।

आज 20 अक्टूबर को पूरा देश दिवाली का महापर्व मना रहा है। घरों में लक्ष्मी पूजन की तैयारियां चल रही हैं और लोग उत्सव के माहौल में डूबे हुए हैं। इस त्योहारी सीजन के बीच, अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम याद आ गया है, तो आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि आज आपका बैंक खुला है या बंद। आपकी सुविधा के लिए हम बता दें कि आज दिवाली के मौके पर देश के लगभग सभी राज्यों में बैंक बंद हैं।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

RBI लिस्ट के मुताबिक, आज छुट्टी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर कैलेंडर वर्ष की शुरुआत में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है, जिसमें 'दिवाली (अमावस्या) / लक्ष्मी पूजन' के अवसर पर बैंकों में छुट्टी निर्धारित है। यह छुट्टी 'नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट' के तहत आती है, जिसका मतलब है कि इस दिन सभी सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक, विदेशी बैंक, सहकारी बैंक और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) में ग्राहकों के लिए कामकाज बंद रहेगा।

किन-किन शहरों में बंद रहेंगे बैंक?

दिवाली एक राष्ट्रीय त्योहार है, इसलिए इसका असर लगभग पूरे देश के बैंकिंग कामकाज पर पड़ेगा। आज दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे चारों महानगरों में बैंक बंद हैं। इसके अलावा, अहमदाबाद, बेंगलुरु, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, पटना और भुवनेश्वर समेत लगभग सभी प्रमुख राज्यों की राजधानियों और बड़े शहरों में बैंकों में अवकाश रहेगा। आसान भाषा में कहें तो उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और झारखंड जैसे राज्यों में आज बैंक शाखाओं में कोई काम नहीं होगा।

क्या इस हफ्ते आगे भी हैं छुट्टियां?

यह पूरा हफ्ता ही त्योहारी छुट्टियों से भरा हुआ है। आज दिवाली की छुट्टी के बाद, कल यानी 21 अक्टूबर (मंगलवार) को गोवर्धन पूजा के मौके पर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। गोवर्धन पूजा की छुट्टी मुख्य रूप से गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों में प्रभावी होगी। इसके अगले दिन, 22 अक्टूबर (बुधवार) को भाई दूज (भाऊ बीज / चित्रगुप्त जयंती) के अवसर पर भी उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और कुछ अन्य राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इसलिए, अगर आपको बैंक जाकर कोई जरूरी काम निपटाना है, तो बेहतर होगा कि आप बुधवार के बाद ही बैंक जाएं।

बैंक बंद होने पर कैसे करें जरूरी काम?

बैंक की शाखाएं बंद होने का मतलब यह नहीं है कि आपके सभी बैंकिंग काम रुक गए हैं। आप आज दिवाली के दिन भी अपने ज्यादातर जरूरी काम घर बैठे निपटा सकते हैं।

  • नकदी निकालने के लिए सभी बैंकों की ATM मशीनें पूरी तरह चालू रहेंगी।
  • आप नेट बैंकिंग (Net Banking) और मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) का इस्तेमाल करके 24 घंटे में कभी भी पैसे ट्रांसफर (NEFT/IMPS/RTGS) कर सकते हैं, बैलेंस चेक कर सकते हैं या बिलों का भुगतान कर सकते हैं।
  • दिवाली पर लेनदेन के लिए UPI सेवाएं (जैसे गूगल पे, फोनपे, पेटीएम) भी सामान्य रूप से काम करती रहेंगी।
मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख