return to news
  1. Bajaj Auto का त्योहारों से पहले बड़ा ऐलान, टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर ₹24000 तक होंगे सस्ते

बिजनेस न्यूज़

Bajaj Auto का त्योहारों से पहले बड़ा ऐलान, टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर ₹24000 तक होंगे सस्ते

Upstox

2 min read | अपडेटेड September 09, 2025, 17:29 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Bajaj Auto, Bajaj Auto motorcycle, Bajaj Auto 3W, GST reduction, business news, बजाज ऑटो,

Bajaj Auto

Bajaj Auto द्वारा घोषित नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी।

Bajaj Auto: बजाज ऑटो ने अपने मोटरसाइकिल और थ्री-व्हीलर पोर्टफोलियो की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। हाल ही में GST काउंसिल ने नए टैक्स स्ट्रक्चर के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी, जिसकी नई दरें 22 सितंबर से लागू होने वाली है। इस बीच ऑटो सेक्टर की कई कंपनियों ने GST में कटौती का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए अपने प्रोडक्ट्स के दाम घटाए हैं। बजाज ऑटो द्वारा घोषित नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी।

प्राइस में कितनी होगी कटौती?

बजाज ऑटो ने बताया कि केटीएम मॉडल सहित बजाज मोटरसाइकिलों की कीमतें 20000 रुपये तक कम हो जाएंगी। इसके अलावा, बजाज थ्री-व्हीलर 24,000 रुपये तक सस्ते हो जाएंगे। कीमतों में यह कटौती देश भर के सभी डीलरशिप पर लागू होगी।

यह घोषणा सरकार द्वारा अधिकांश टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर पर GST कम करने के फैसले के बाद की गई है। नई दरों के साथ कंपनियां रिवाइज्ड टैक्स स्ट्रक्चर के तहत एक्स-शोरूम कीमतें कम कर रहे हैं।

जीएसटी स्ट्रक्चर में बदलाव के बाद 350 सीसी तक की इंजन क्षमता वाले टू-व्हीलर्स अब 18% के स्लैब में हैं। वहीं, 350 सीसी से अधिक इंजन क्षमता वाले व्हीकल्स को 40% के स्लैब में रखा गया है। सभी थ्री-व्हीलर्स अब 18% के स्लैब में हैं। इसके अलावा, कंपनसेशन सेस भी हटा दिया गया है।

बजाज ऑटो ने प्राइस कट पर क्या कहा?

बजाज ऑटो ने कहा कि त्योहारों से पहले जीएसटी घटने से मोटरसाइकिल और थ्री-व्हीलर आम ग्राहकों, परिवारों, रोज सफर करने वालों और छोटे कारोबारियों के लिए और सस्ते हो जाएंगे। कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राकेश शर्मा ने कहा कि सरकार का दोपहिया और तिपहिया वाहनों पर जीएसटी कम करने का फैसला एक बड़ा कदम है। इससे इनकी मांग बढ़ेगी और ऑटो इंडस्ट्री को मजबूती मिलेगी।

उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि हम इस पहल का हिस्सा हैं और त्योहारों से ठीक पहले अपने वाहनों को और किफायती बना पा रहे हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस कीमत कटौती से आने वाले महीनों में टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर की बिक्री तेज होगी, खासकर त्योहारों के समय जब मांग सबसे ज्यादा रहती है। बजाज ऑटो के प्रतिद्वंद्वी टीवीएस मोटर कंपनी ने भी घोषणा की है कि वह जीएसटी 2.0 लागू होने के बाद अपने दामों में बदलाव करेगी।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।