return to news
  1. Auto Sales In June 2025: Maruti Suzuki, Hyundai और Tata Motors की बिक्री घटी, M&M की बिक्री में उछाल

बिजनेस न्यूज़

Auto Sales In June 2025: Maruti Suzuki, Hyundai और Tata Motors की बिक्री घटी, M&M की बिक्री में उछाल

Upstox

4 min read | अपडेटेड July 01, 2025, 18:50 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Maruti Suzuki India (MSI) ने मंगलवार को बयान में कहा कि डीलर को भेजे गये कुल घरेलू यात्री वाहन पिछले महीने 13 फीसदी घटकर 1,18,906 यूनिट रहे, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह आंकड़ा 1,37,160 यूनिट था। कंपनी की कुल बिक्री जून महीने में सालाना आधार पर 6 फीसदी घटकर 1,67,993 यूनिट रही।

Maruti Suzuki

Maruti Suzuki और Hyundai Motor India की बिक्री जून, 2025 में डबल डिजिट में घटी है।

Auto Sales In June 2025: ऑटो सेक्टर की कंपनियों ने जून महीने के बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) की बिक्री जून, 2025 में डबल डिजिट में घटी है। इस दौरान टाटा मोटर्स (Tata Motors) की बिक्री में भी गिरावट आई है। हालांकि, महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने सालाना आधार पर बिक्री में वृद्धि दर्ज की है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

Maruti Suzuki की बिक्री में गिरावट

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने मंगलवार को बयान में कहा कि डीलर को भेजे गये कुल घरेलू यात्री वाहन पिछले महीने 13 फीसदी घटकर 1,18,906 यूनिट रहे, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह आंकड़ा 1,37,160 इकाई था।

कंपनी की कुल बिक्री जून महीने में सालाना आधार पर 6 फीसदी घटकर 1,67,993 यूनिट रही। देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी ने बीते साल जून में कुल 1,79,228 वाहन बेचे थे।

कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी राहुल भारती ने कहा, ‘‘यात्री वाहनों की बिक्री में नरमी का कारण काफी हद तक छोटे आकार की कारों की मांग में भारी गिरावट है। ऐतिहासिक रूप से, यात्री वाहनों की बिक्री जीडीपी वृद्धि के 1.5 गुना की दर से बढ़ती थी। लेकिन अब, 6.5 फीसदी जीडीपी वृद्धि के बाद भी, कार बाजार लगभग स्थिर है।’’

Hyundai Motor India

हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने बयान में कहा कि घरेलू बाजार में उसकी थोक बिक्री जून में 12 फीसदी घटकर 44,024 यूनिट रह गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 50,103 यूनिट थी। जून, 2024 के 14,700 यूनिट के मुकाबले पिछले महीने निर्यात 16,900 यूनिट रहा।

कंपनी की जून में कुल बिक्री सालाना आधार पर 6 फीसदी घटकर 60,924 यूनिट रह गई। जून, 2024 में कंपनी की कुल बिक्री 64,803 यूनिट रही थी। HMIL के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने बयान में कहा, ‘‘ भू-राजनीतिक स्थिति घरेलू बाजार की धारणा को प्रभावित कर रही है।’’

Tata Motors

देश की दिग्गज वाहन कंपनी टाटा मोटर्स की जून में कुल घरेलू थोक बिक्री 12 फीसदी घटकर 65,019 यूनिट रह गई। जून, 2024 में कंपनी ने 74,147 वाहन बेचे थे।

टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों सहित यात्री वाहनों की बिक्री जून में 15 फीसदी घटकर 37,083 यूनिट रह गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 43,524 यूनिट थी। घरेलू बाजार में कुल कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री पिछले वर्ष जून के 30,623 यूनिट से 12 फीसदी घटकर 27,936 यूनिट रह गई।

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M)

महिंद्रा एंड महिंद्रा की जून में कुल बिक्री सालाना आधार पर 14 फीसदी बढ़कर 78,969 यूनिट हो गई। कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि यात्री वाहन खंड में पिछले महीने घरेलू बाजार में उसके यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 18 फीसदी बढ़कर 47,306 यूनिट हो गई, जो जून, 2024 में 40,022 यूनिट थी।

एमएंडएम ने कहा कि घरेलू तिपहिया वाहनों की बिक्री 8,454 यूनिट रही, जो पिछले साल जून में बेची गई 6,180 यूनिट की तुलना में 37 प्रतिशत अधिक है। जून में कुल निर्यात सालाना आधार पर एक प्रतिशत बढ़कर 2,634 इकाई हो गया।

Toyota Kirloskar

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की जून में बिक्री सालाना आधार पर पांच प्रतिशत बढ़कर 28,869 यूनिट हो गई। वाहन विनिर्माता कंपनी ने जून, 2024 में 27,474 वाहन बेचे थे। लक्जरी कार कंपनी कंपनी ऑडी की पहली छमाही की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 14 फीसदी घटकर 2,128 यूनिट रह गई। कंपनी ने पिछले वर्ष पहली जनवरी-जून की छमाही में 2,477 यूनिट बेची थीं।

बजाज ऑटो की निर्यात सहित कुल बिक्री जून में सालाना आधार पर एक प्रतिशत बढ़कर 3,60,806 यूनिट हो गई। पुणे स्थित कंपनी ने जून, 2024 में कुल 3,58,477 वाहनों की बिक्री दर्ज की थी। टीवीएस मोटर कंपनी की जून में कुल बिक्री सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़कर 4,02,001 यूनिट हो गई। कंपनी ने जून, 2024 में 3,33,646 यूनिट बेची थीं।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख