return to news
  1. Auto Sales In August 2025: Maruti-Hyundai की बिक्री में गिरावट, लेकिन Tata Motors ने बेची 2% अधिक गाड़ियां

बिजनेस न्यूज़

Auto Sales In August 2025: Maruti-Hyundai की बिक्री में गिरावट, लेकिन Tata Motors ने बेची 2% अधिक गाड़ियां

Shubham Singh Thakur

4 min read | अपडेटेड September 01, 2025, 17:05 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Tata Motors की पिछले महीने थोक बिक्री सालाना आधार पर 2 फीसदी बढ़कर 73,178 यूनिट रही, जबकि बीते वर्ष अगस्त में यह 71,693 यूनिट थी। वहीं, अगस्त में कुल घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 2 फीसदी घटकर 68,482 यूनिट रही, जबकि पिछले साल अगस्त में यह 70,006 यूनिट थी।

Auto Sales

Auto Sales In August 2025: मारुति सुजुकी की थोक बिक्री में अगस्त में मामूली गिरावट आई है।

Auto Sales In August 2025: देश की ऑटो कंपनियों ने आज 1 सितंबर को अगस्त महीने के बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इनमें Maruti Suzuki India, Tata Motors, Bajaj Auto और Hyundai Motor India जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं। देश की कार बेचने वाली सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी की थोक बिक्री में अगस्त में मामूली गिरावट आई है। दूसरी तरफ, टाटा मोटर्स की बिक्री में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यहां हमने बताया है कि इन कंपनियों का प्रदर्शन पिछले महीने कैसा रहा।

Maruti Suzuki India

मारुति सुजुकी इंडिया की अगस्त में कुल बिक्री मामूली रूप से घटकर 1,80,683 यूनिट रही। कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि पिछले साल इसी महीने में कुल बिक्री 1,81,782 यूनिट रही थी। मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि डीलरों को उसके कुल घरेलू यात्री वाहनों की सप्लाई 8% घटकर 1,31,278 यूनिट रही, जो पिछले साल इसी महीने में 1,43,075 यूनिट थी।

कंपनी की छोटी कारों की बिक्री अगस्त में घटकर 6,853 यूनिट रही जो एक साल पहले अगस्त महीने में 10,648 यूनिट थी। वहीं कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री पिछले महीने बढ़कर 59,597 यूनिट रही जो बीते साल इसी महीने में 58,051 यूनिट थी। यूटिलिटी वाहनों की बिक्री पिछले महीने 14 फीसदी घटकर 54,043 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 62,684 यूनिट थी।

Tata Motors

टाटा मोटर्स की पिछले महीने थोक बिक्री सालाना आधार पर 2 फीसदी बढ़कर 73,178 यूनिट रही, जबकि बीते वर्ष अगस्त में यह 71,693 यूनिट थी। वहीं, अगस्त में कुल घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 2 फीसदी घटकर 68,482 यूनिट रही, जबकि पिछले साल अगस्त में यह 70,006 यूनिट थी।

घरेलू बाजार में कंपनी के कुल यात्री वाहनों की बिक्री पिछले महीने 7 प्रतिशत घटकर 41,001 यूनिट रही, जो अगस्त 2024 में 44,142 यूनिट थी। महीने में कुल घरेलू वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 6% बढ़कर 27,481 यूनिट रही, जो पिछले साल अगस्त में 25,864 यूनिट थी।

Hyundai Motor India

Hyundai Motor India की अगस्त में कुल बिक्री सालाना आधार पर 4.23 फीसदी घटकर 60,501 यूनिट रही। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि पिछले साल इसी महीने उसने 63,175 वाहन बेचे थे। अगस्त में घरेलू बाजार में 44,001 यूनिट की बिक्री हुई जबकि निर्यात 16,500 यूनिट था। पिछले साल इसी महीने घरेलू बिक्री 49,525 यूनिट और निर्यात 13,650 यूनिट रहा था।

Ashok Leyland

कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली कंपनी अशोक लेलैंड की अगस्त में कुल बिक्री सालाना आधार पर 5 प्रतिशत बढ़कर 15,239 यूनिट हो गई। अशोक लेलैंड ने अगस्त 2024 में कुल 14,463 वाहन बेचे थे। कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि अगस्त में घरेलू बिक्री 2 प्रतिशत बढ़कर 13,622 यूनिट हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 13,347 यूनिट थी।

JSW MG Motor India

JSW MG Motor India की अगस्त में बिक्री 52 फीसदी बढ़कर 6,578 यूनिट पर पहुंच गई। अगस्त 2024 में कंपनी ने 4,323 वाहन बेचे थे। कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि हाल ही में शुरू हुए त्योहारों ने एमजी की सभी कारों की बिक्री में तेजी ला दी है। कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहन एमजी विंडसर ने 5 फीसदी की वृद्धि के साथ अपनी अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की।

Bajaj Auto

बजाज ऑटो की अगस्त में निर्यात सहित थोक बिक्री सालाना आधार पर 5 प्रतिशत बढ़कर 4,17,616 यूनिट हो गई। पुणे स्थित कंपनी ने अगस्त 2024 में 3,97,804 वाहन बेचे थे। बजाज ऑटो ने सोमवार को बताया कि कुल घरेलू बिक्री (वाणिज्यिक वाहनों सहित) अगस्त में सालाना आधार पर 2,53,827 यूनिट की तुलना में 8 प्रतिशत घटकर 2,32,398 यूनिट हो गई।

Toyota Kirloskar

टोयोटा किर्लोसकर मोटर की बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़कर 34,236 यूनिट हो गई। कंपनी की अगस्त 2024 में बिक्री 30,879 यूनिट रही थी। बयान के अनुसार, अगस्त में घरेलू बाजार में थोक बिक्री 29,302 यूनिट जबकि निर्यात 4,934 यूनिट रहा। टोयोटा किर्लोसकर मोटर के उपाध्यक्ष (बिक्री-सेवा) वरिंदर वधवा ने कहा कि कंपनी अगस्त में वृद्धि बनाए रखने में सक्षम रही।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.