बिजनेस न्यूज़
4 min read | अपडेटेड September 01, 2025, 17:05 IST
सारांश
Tata Motors की पिछले महीने थोक बिक्री सालाना आधार पर 2 फीसदी बढ़कर 73,178 यूनिट रही, जबकि बीते वर्ष अगस्त में यह 71,693 यूनिट थी। वहीं, अगस्त में कुल घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 2 फीसदी घटकर 68,482 यूनिट रही, जबकि पिछले साल अगस्त में यह 70,006 यूनिट थी।
Auto Sales In August 2025: मारुति सुजुकी की थोक बिक्री में अगस्त में मामूली गिरावट आई है।
मारुति सुजुकी इंडिया की अगस्त में कुल बिक्री मामूली रूप से घटकर 1,80,683 यूनिट रही। कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि पिछले साल इसी महीने में कुल बिक्री 1,81,782 यूनिट रही थी। मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि डीलरों को उसके कुल घरेलू यात्री वाहनों की सप्लाई 8% घटकर 1,31,278 यूनिट रही, जो पिछले साल इसी महीने में 1,43,075 यूनिट थी।
कंपनी की छोटी कारों की बिक्री अगस्त में घटकर 6,853 यूनिट रही जो एक साल पहले अगस्त महीने में 10,648 यूनिट थी। वहीं कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री पिछले महीने बढ़कर 59,597 यूनिट रही जो बीते साल इसी महीने में 58,051 यूनिट थी। यूटिलिटी वाहनों की बिक्री पिछले महीने 14 फीसदी घटकर 54,043 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 62,684 यूनिट थी।
टाटा मोटर्स की पिछले महीने थोक बिक्री सालाना आधार पर 2 फीसदी बढ़कर 73,178 यूनिट रही, जबकि बीते वर्ष अगस्त में यह 71,693 यूनिट थी। वहीं, अगस्त में कुल घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 2 फीसदी घटकर 68,482 यूनिट रही, जबकि पिछले साल अगस्त में यह 70,006 यूनिट थी।
घरेलू बाजार में कंपनी के कुल यात्री वाहनों की बिक्री पिछले महीने 7 प्रतिशत घटकर 41,001 यूनिट रही, जो अगस्त 2024 में 44,142 यूनिट थी। महीने में कुल घरेलू वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 6% बढ़कर 27,481 यूनिट रही, जो पिछले साल अगस्त में 25,864 यूनिट थी।
Hyundai Motor India की अगस्त में कुल बिक्री सालाना आधार पर 4.23 फीसदी घटकर 60,501 यूनिट रही। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि पिछले साल इसी महीने उसने 63,175 वाहन बेचे थे। अगस्त में घरेलू बाजार में 44,001 यूनिट की बिक्री हुई जबकि निर्यात 16,500 यूनिट था। पिछले साल इसी महीने घरेलू बिक्री 49,525 यूनिट और निर्यात 13,650 यूनिट रहा था।
कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली कंपनी अशोक लेलैंड की अगस्त में कुल बिक्री सालाना आधार पर 5 प्रतिशत बढ़कर 15,239 यूनिट हो गई। अशोक लेलैंड ने अगस्त 2024 में कुल 14,463 वाहन बेचे थे। कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि अगस्त में घरेलू बिक्री 2 प्रतिशत बढ़कर 13,622 यूनिट हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 13,347 यूनिट थी।
JSW MG Motor India की अगस्त में बिक्री 52 फीसदी बढ़कर 6,578 यूनिट पर पहुंच गई। अगस्त 2024 में कंपनी ने 4,323 वाहन बेचे थे। कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि हाल ही में शुरू हुए त्योहारों ने एमजी की सभी कारों की बिक्री में तेजी ला दी है। कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहन एमजी विंडसर ने 5 फीसदी की वृद्धि के साथ अपनी अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की।
बजाज ऑटो की अगस्त में निर्यात सहित थोक बिक्री सालाना आधार पर 5 प्रतिशत बढ़कर 4,17,616 यूनिट हो गई। पुणे स्थित कंपनी ने अगस्त 2024 में 3,97,804 वाहन बेचे थे। बजाज ऑटो ने सोमवार को बताया कि कुल घरेलू बिक्री (वाणिज्यिक वाहनों सहित) अगस्त में सालाना आधार पर 2,53,827 यूनिट की तुलना में 8 प्रतिशत घटकर 2,32,398 यूनिट हो गई।
टोयोटा किर्लोसकर मोटर की बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़कर 34,236 यूनिट हो गई। कंपनी की अगस्त 2024 में बिक्री 30,879 यूनिट रही थी। बयान के अनुसार, अगस्त में घरेलू बाजार में थोक बिक्री 29,302 यूनिट जबकि निर्यात 4,934 यूनिट रहा। टोयोटा किर्लोसकर मोटर के उपाध्यक्ष (बिक्री-सेवा) वरिंदर वधवा ने कहा कि कंपनी अगस्त में वृद्धि बनाए रखने में सक्षम रही।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।