return to news
  1. Apple App Store ने 2024 में भारत में जनरेट किए ₹44,447 करोड़, 94% से ज्यादा रेवेन्यू डायरेक्ट मिला डेवलपर्स को

बिजनेस न्यूज़

Apple App Store ने 2024 में भारत में जनरेट किए ₹44,447 करोड़, 94% से ज्यादा रेवेन्यू डायरेक्ट मिला डेवलपर्स को

Upstox

3 min read | अपडेटेड April 28, 2025, 14:19 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) यानी कि भारतीय प्रबंधन संस्थान के प्रोफेसर विश्वनाथ पिंगली द्वारा की गई स्टडी में सामने आया कि 94% से अधिक रेवेन्यू केवल डेवलपर और व्यवसायों से हासिल हुआ।

एप्पल ऐप स्टोर

Apple App Store ने 2024 में भारत में जनरेट किए ₹44,447 करोड़

भारत में Apple App Store इकोसिस्टम ने 2024 में डेवलपर बिलिंग और बिक्री से 44,447 करोड़ रुपये (5.31 अरब अमेरिकी डॉलर) जनरेट किए। कंपनी ने सोमवार को जारी एक नए स्टडी में यह बात कही। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) यानी कि भारतीय प्रबंधन संस्थान के प्रोफेसर विश्वनाथ पिंगली द्वारा की गई स्टडी में सामने आया कि 94% से अधिक रेवेन्यू केवल डेवलपर और व्यवसायों से हासिल हुआ। इसमें एप्पल को कोई ‘कमीशन’ नहीं दिया गया। स्टडी के मुताबिक, पिछले पांच सालों में भारत स्थित डेवलपर की ग्लोबल इनकम तीन गुना बढ़ी है, जो ऐप स्टोर द्वारा दिए जाने वाले जबरदस्त व्यावसायिक अवसर और ग्लोबल पहुंच को उजागर करती है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

ऐप्पल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) टिम कुक ने प्रेस रिलीज में कहा, ‘ऐप स्टोर भारत और दुनिया भर के डेवलपर के लिए एक आर्थिक चमत्कार रहा है और हम उनके काम का समर्थन करने को उत्साहित हैं।’ उन्होंने कहा कि यह स्टडी भारत की अविश्वसनीय रूप से जीवंत ऐप अर्थव्यवस्था की शक्ति को दर्शाती है। कुक ने कहा, ‘हम सभी स्तर के डेवलपर की सफलता में इन्वेस्टमेंट जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं, क्योंकि वे ऐसे ऐप बनाते हैं जो महत्वपूर्ण प्रभाव डालते हैं और साथ ही लोगों के जीवन को समृद्ध बनाते हैं।’ प्रोफेसर पिंगली की स्टडी में भारत में ऐप स्टोर इकोसिस्टम को आकार देने वाले प्रमुख चालकों का भी उल्लेख किया गया जिसमें फूड डिलीवरी, ट्रैवल, गेमिंग और मनोरंजन जैसे सेक्टर्स में ऐप के इस्तेमाल में बढ़ोतरी शामिल है।

एक नजर डालते हैं इस स्टडी के अहम पॉइंट्स पर

1- केवल 2024 में ऐप स्टोर डेवलपर ने फिजिकल वस्तुओं और सर्विसेज की बिक्री से कुल बिलिंग और बिक्री में 38,906 करोड़ रुपये कमाए। इन-ऐप विज्ञापन से 3,014 करोड़ रुपये और डिजिटल चीजों और सर्विसेज से 2,527 करोड़ रुपये कमाए गए।

2-स्टडी में कहा गया है कि आज डेवलपर के पास अपने ऐप से पैसे कमाने और ऐप स्टोर पर सफल बिजनेस बनाने के लिए पहले से कहीं अधिक तरीके हैं। इसके परिणामस्वरूप एक हेल्दी और गतिशील इकोसिस्टम तैयार हुआ है।

3- भारत स्थित डेवलपर ने 2024 में ऐप स्टोर से करीब 80% कमाई देश के बाहर से जनरेट की जबकि 87% डेवलपर्स कई ‘स्टोरफ्रंट’ पर एक्टिव रहे।

4- एप्पल ने 2020 से 2023 तक संभावित धोखाधड़ी के मामले में कुल मिलाकर सात अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का लेनदेन रोका। इसमें से 1.8 अरब डॉलर से अधिक के मामले 2023 में सामने आए।

5- ऐप स्टोर ने गोपनीयता, सुरक्षा और गुणवत्ता मानकों को पूरा न करने के कारण 17 लाख से अधिक ‘ऐप’ के आवेदन अस्वीकार भी किए।

(भाषा इनपुट के साथ)
मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख