return to news
  1. भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच BSE ने साइबर अटैक को लेकर जारी किया सर्कुलर, बताया कैसे बचें?

बिजनेस न्यूज़

भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच BSE ने साइबर अटैक को लेकर जारी किया सर्कुलर, बताया कैसे बचें?

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 08, 2025, 14:27 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

बीएसई ने एक सर्कुलर में कहा कि बाजार सहभागियों को सिस्टम के सुरक्षा तंत्र को मजबूत करना होगा और किसी भी मामले में निर्धारित उचित प्रक्रिया का पालन करना चाहिए।

साइबर अटैक

साइबर अटैक को लेकर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने किया आगाह

Bombay Stock Exchange (BSE) ने बाजार सहभागियों को संभावित हाई इंटेंसिटी वाले साइबर हमलों के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी है। बीएसई ने एक सर्कुलर में कहा कि बाजार सहभागियों को सिस्टम के सुरक्षा तंत्र को मजबूत करना होगा और किसी भी मामले में निर्धारित उचित प्रक्रिया का पालन करना चाहिए। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब भारत ने पहलगाम आंतकवादी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर पर मिसाइल हमले किए हैं।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

बीएसई ने बाजार सहभागियों से ‘संभावित साइबर जोखिमों से निपटने के लिए एहतियाती कदम उठाने को कहा हैं। इन खतरों में रैनसमवेयर, सप्लाई सीरीज में घुसपैठ, डीडीओएस हमले, वेबसाइट को खराब करना और मैलवेयर जैसे हाई इंटेंसिटी वाले साइबर हमले शामिल हैं।’ सर्कुलर में कहा गया कि इन उपायों का उद्देश्य सिक्योर मार्केट सुनिश्चित करना है। यह निर्देश भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया दल यानी कि इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) से मिले एक परामर्श के बाद आया है, जिसमें बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा क्षेत्र में कार्यरत भारतीय संगठनों को विशेष रूप से लक्ष्य बनाकर अंजाम दिए जा रहे साइबर खतरे के अभियान का उल्लेख किया गया था।

सूत्रों ने बताया कि बीएसई और एनएसई ने अंतरराष्ट्रीय उपयोगकर्ताओं के लिए अपनी वेबसाइट ब्लॉक करके एहतियाती कदम उठाए हैं। इसके अलावा बैंकों ने भी किसी भी साइबर खतरे से बचने के लिए अपने साइबर सुरक्षा तंत्र को मजबूत किया है। गौरतलब है कि भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार व बुधवार की दरमियानी रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत ये सैन्य हमले किए गए। पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 भारतीय नागरिकों की जान गई थी।

भाषा इनपुट के साथ
मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख