return to news
  1. Amazon India करोड़ों प्रोडक्ट्स पर नहीं लेगी रेफरल फीस, क्या है यह और इससे सेलर्स को कैसे होगा फायदा?

बिजनेस न्यूज़

Amazon India करोड़ों प्रोडक्ट्स पर नहीं लेगी रेफरल फीस, क्या है यह और इससे सेलर्स को कैसे होगा फायदा?

Upstox

3 min read | अपडेटेड March 24, 2025, 13:09 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Amazon India के बयान में कहा गया है कि इस कदम का मकसद छोटे व्यवसायों का समर्थन करना और एमेजॉन पर सेलर्स की ग्रोथ को बढ़ावा देना है। जीरो रेफरल फीस का यह फैसला 135 प्रोडक्ट कैटेगरी में लागू होगा, जिसमें कपड़े, जूते, फैशन ज्लेवरी, किराना, घरेलू सजावट व साज-सज्जा, ब्यूटी, खिलौने, रसोई उत्पाद और पालतू पशु उत्पाद शामिल हैं।

Amazon India: रेफरल फीस एक तरह का कमीशन है जो सेलर प्रत्येक बेचे गए प्रोडक्ट्स के लिए एमेजॉन को देते हैं।

Amazon India: रेफरल फीस एक तरह का कमीशन है जो सेलर प्रत्येक बेचे गए प्रोडक्ट्स के लिए एमेजॉन को देते हैं।

Amazon India: ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन इंडिया ने छोटे व्यवसायों के फायदे के लिए बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर 1.2 करोड़ से अधिक प्रोडक्ट्स पर रेफरल फीस नहीं लेने का ऐलान किया है। ये ऐसे प्रोडक्ट्स हैं, जिनकी कीमत 300 रुपये से कम है। कंपनी ने आज सोमवार को यह जानकारी दी।

क्या है रेफरल फीस और कैसे होगा इससे फायदा

रेफरल फीस एक तरह का कमीशन है जो सेलर प्रत्येक बेचे गए प्रोडक्ट्स के लिए एमेजॉन को देते हैं। एमेजॉन इंडिया का कहना है कि यह सेलर फीस में अब तक की सबसे बड़ी कटौती है, जिससे देश भर में एमेजॉन पर बिक्री करने वाले लाखों छोटे व्यवसायों को फायदा होगा। पहले हर प्रोडक्ट पर 2-4% का रेफरल फीस लिया जाता था।

एमेजॉन इंडिया के बयान में कहा गया है कि इस कदम का मकसद छोटे व्यवसायों का समर्थन करना और एमेजॉन पर सेलर्स की ग्रोथ को बढ़ावा देना है। जीरो रेफरल फीस का यह फैसला 135 प्रोडक्ट कैटेगरी में लागू होगा, जिसमें कपड़े, जूते, फैशन ज्लेवरी, किराना, घरेलू सजावट व साज-सज्जा, ब्यूटी, खिलौने, रसोई उत्पाद और पालतू पशु उत्पाद शामिल हैं।

Amazon India ने फैसले पर क्या कहा?

एमेजॉन इंडिया के सेलिंग पार्टनर सर्विसेज के डायरेक्टर अमित नंदा ने कहा, "करोड़ों प्रोडक्ट्स पर रेफरल फीस समाप्त कर और शिपिंग लागत कम कर हम सेलर्स के लिए एमेजॉन डॉट इन पर बिक्री को और अधिक आकर्षक बना रहे हैं। यह पहल एमेजॉन पर सेलर्स की ग्रोथ का समर्थन करती है।" नंदा ने आगे कहा, "जैसे-जैसे हम अपने कामकाज में दक्षता हासिल करते हैं, हम यह सुनिश्चित करते हैं कि वे लाभ हमारे सेलर्स और ग्राहकों तक पहुंचें।"

शिपिंग कॉस्ट में 16% की कटौती

एमेजॉन ने ‘ईजी शिप’ और ‘सेलर फ्लेक्स’ जैसी एक्सटर्नल फुलफिलमेंट चैनल का उपयोग करने वाले सेलर्स के लिए एक नई ‘फ्लैट’ रेट भी पेश की है। बयान के अनुसार, नेशनल शिपिंग रेट्स अब 77 रुपये से घटकर 65 रुपये से शुरू होती है। इसमें 16 फीसदी की कमी की गई है।

‘फ्लैट’ रेट शिपिंग एक मूल्य निर्धारण मॉडल है, जिसमें निर्धारित सीमा के भीतर, पैकेजों के वजन, आकार या दूरी पर ध्यान दिए बिना शिपिंग के लिए एक निश्चित लागत ली जाती है।

वहीं ‘ईजी शिप’ एक आपूर्ति माध्यम है, जहां एमेजॉन सेलर्स के स्थान से पैकेज एकत्र करता है और उन्हें ग्राहकों तक पहुंचाता है। ‘सेलर फ्लेक्स’ के हिस्से के तहत एमेजॉन सेलर्स के गोदाम के एक हिस्से को अमेजन पूर्ति केंद्र के रूप में रखता है।

हैंडलिंग फीस में भी की गई कमी

इसके अलावा, एमेजॉन ने एक किलोग्राम से कम वजन वाले हल्के सामानों पर ‘हैंडलिंग’ फीस में 17 रुपये तक की कटौती की है, जिससे सेलर्स द्वारा भुगतान किया जाने वाला शुल्क कम हो गया है। कंपनी ने कहा कि ये संशोधित शुल्क सात अप्रैल से लागू होंगे। एमेजॉन के ‘मार्केटप्लेस’ पर 16 लाख से अधिक सेलर्स हैं।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख