return to news
  1. Air India Express शुरू करेगी नवी मुंबई एयरपोर्ट से 20 डेली फ्लाइट्स, जानिए क्या है प्लान

बिजनेस न्यूज़

Air India Express शुरू करेगी नवी मुंबई एयरपोर्ट से 20 डेली फ्लाइट्स, जानिए क्या है प्लान

Upstox

2 min read | अपडेटेड September 23, 2025, 18:15 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण 5 चरणों में किया जा रहा है। इसके प्रारंभिक चरण में प्रति वर्ष दो करोड़ यात्रियों (MPPA) और 5 लाख टन (MMT) कार्गो संभालने की उम्मीद है। एयर इंडिया ने कहा कि निर्माण पूरा होने पर NMIA में प्रति वर्ष नौ करोड़ यात्रियों को सेवा प्रदान किए जाने की संभावना है।

Air India Express

Air India Express: नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अदाणी ग्रुप और महाराष्ट्र की टाउन डेवलपमेंट अथॉरिटी CIDCO मिलकर बना रहे हैं।

Air India Express: एयर इंडिया ग्रुप ने मंगलवार को बताया कि जल्द ही शुरू होने वाले नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) से उसकी लो-कॉस्ट कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस अपनी उड़ानें शुरू करेगी। पहले चरण में एयर इंडिया एक्सप्रेस 20 फ्लाइट्स चलाएगी, जो देश के 15 शहरों से कनेक्ट होंगी। एयर इंडिया ने बयान में कहा कि 2026 के मध्य तक इसे बढ़ाकर 55 किया जाएगा, जिसमें 5 इंटरनेशनल फ्लाइंट्स शामिल होंगी।

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अदाणी ग्रुप और महाराष्ट्र की टाउन डेवलपमेंट अथॉरिटी CIDCO मिलकर बना रहे हैं। एयरपोर्ट का उद्घाटन इसी महीने होने वाला है।

Air India के CEO ने क्या कहा?

एयर इंडिया के CEO और MD कैंपबेल विल्सन ने कहा, ‘‘हम नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कामकाज शुरू करने को उत्सुक हैं। हम अदाणी एयरपोर्ट्स के साथ मिलकर NMIA को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले एक केंद्र के रूप में विकसित कर खुश हैं। साथ ही अपनी रणनीतिक भौगोलिक स्थिति को देखते हुए यात्रियों और माल ढुलाई दोनों के लिए देश के प्रमुख वैश्विक पारगमन केंद्रों में से एक के रूप में भी इसे विकसित कर खुश हैं।’’

अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) अरुण बंसल ने कहा, ‘‘यह साझेदारी मुंबई की कनेक्टिविटी को नई दिशा देगी और भारत की 'ट्विन-एयरपोर्ट स्ट्रैटेजी' को मजबूत बनाएगी।"

5 चरणों में तैयार हो रहा है नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण 5 चरणों में किया जा रहा है। इसके प्रारंभिक चरण में प्रति वर्ष दो करोड़ यात्रियों (MPPA) और 5 लाख टन (MMT) कार्गो संभालने की उम्मीद है। एयर इंडिया ने कहा कि निर्माण पूरा होने पर NMIA में प्रति वर्ष नौ करोड़ यात्रियों को सेवा प्रदान किए जाने और यहां सालाना 32 लाख टन माल ढुलाई होने की संभावना है।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख