return to news
  1. एयरपोर्ट पर मिलेगा अब सस्ता खाना, उड़ान यात्री कैफे दूर करेगा ट्रैवलर्स का दर्द, दिल्ली एयरपोर्ट का अगला नंबर

बिजनेस न्यूज़

एयरपोर्ट पर मिलेगा अब सस्ता खाना, उड़ान यात्री कैफे दूर करेगा ट्रैवलर्स का दर्द, दिल्ली एयरपोर्ट का अगला नंबर

Upstox

2 min read | अपडेटेड February 28, 2025, 15:54 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

कोलकाता के बाद अब चेन्नई एयरपोर्ट पर भी उड़ान यात्री कैफे शुरू हो गया है। उड़ान यात्री कैफे का उद्देश्य एयरपोर्ट पर यात्रियों को सस्ता खाना प्रोवाइड कराना है। पिछले साल दिसंबर में ही उड़ान यात्री कैफी की शुरुआत हुई थी।

एयरपोर्ट

एयरपोर्ट पर भी मिल सकेगा अब सस्ता खाना

पिछले साल दिसंबर में कोलकाता एयरपोर्ट पर उड़ान यात्री कैफे का उद्घाटन हुआ था और अब चेन्नई एयरपोर्ट पर भी इसका उद्घाटन हो गया है। उड़ान यात्री कैफे का उद्देश्य हवाई यात्रियों के लिए सस्ता खाना प्रोवाइड कराना है। एयरपोर्ट पर जो भी कैफे होते हैं, वहां खाना काफी महंगा होता है, जिसके चलते हवाई यात्रियों की जेब पर काफी लोड पड़ता रहा है और इसको लेकर लंबे समय से बहस भी चलती आ रही है कि क्या एयरपोर्ट पर खाने की कॉस्ट कुछ कम नहीं की जा सकती है। इसको ध्यान में रखते हुए उड़ान यात्री कैफे लाया गया है। कोलकाता में उड़ान यात्री कैफे की सफलता के बाद इसको अब चेन्नई में भी लॉन्च कर दिया गया है और अब अगला नंबर दिल्ली एयरपोर्ट का है।

DIAL के सीईओ विदेश कुमार जयपुरियार ने कहा कि दिल्ली पर भी उड़ान यात्री कैफे खोलने का प्रोसेस शुरू हो चुका है। चेन्नई एयरपोर्ट के प्रि चेक-इन एरिया में इसे खोला गया है, जहां यात्रियों को कम पैसे में हाइजीनिक रिफ्रेशमेंट मिल सकेगा। यहां पानी की बोतल की कीमत 10 रुपये, चाय की कीमत 10 रुपये, कॉफी और समोसे की कीमत 20 रुपये है।

माना जा रहा है कि दिल्ली के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर भी उड़ान यात्री कैफे खोला जा सकता है। उड़ान यात्री कैफे से उन यात्रियों का दर्द जरूर कम होगा, जिनके लिए एयरपोर्ट पर महंगा खाना अफोर्ड कर पाना काफी मुश्किल रहता है।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।