return to news
  1. तो क्या सच में ट्रंप टैरिफ से देश की इकोनॉमी की रफ्तार होगी कम? ADB की नई रिपोर्ट में खुलासा

बिजनेस न्यूज़

तो क्या सच में ट्रंप टैरिफ से देश की इकोनॉमी की रफ्तार होगी कम? ADB की नई रिपोर्ट में खुलासा

Upstox

2 min read | अपडेटेड September 30, 2025, 16:04 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

ADB ने अपनी सितंबर 2025 आउटलुक रिपोर्ट में भारत की ग्रोथ प्रोजेक्शन को अप्रैल के 7% अनुमान से घटाकर 6.5% कर दिया है। अमेरिकी टैरिफ का असर एक्सपोर्ट और राजस्व पर पड़ेगा, हालांकि घरेलू खपत और सर्विस सेक्टर से ग्रोथ को सहारा मिलेगा।

भारतीय अर्थव्यवस्था

एशियाई विकास बैंक (ADB) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में दी जानकारी

एशियाई विकास बैंक (ADB) ने मंगलवार को जारी अपनी ताज़ा रिपोर्ट में कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था वित्त वर्ष 2025-26 (FY26) में 6.5% की दर से बढ़ेगी। जबकि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में जीडीपी ने 7.8% की मजबूत ग्रोथ दर्ज की है। ADB का मानना है कि अप्रैल-जून तिमाही की तेज़ खपत और सरकारी खर्च ने ग्रोथ को मजबूत सहारा दिया। लेकिन आने वाले महीनों में अमेरिका द्वारा भारतीय निर्यात पर अतिरिक्त शुल्क लगाए जाने से वृद्धि की रफ्तार धीमी हो जाएगी। खासकर वित्त वर्ष की दूसरी छमाही और 2026-27 में इसका असर और स्पष्ट होगा।

अप्रैल में था 7% का अनुमान

एडीबी ने अप्रैल 2025 में जारी अपनी एशियन डेवलपमेंट आउटलुक (ADO) रिपोर्ट में भारत की ग्रोथ का अनुमान 7% लगाया था। लेकिन जुलाई अपडेट में इसे घटाकर 6.5% कर दिया गया। वजह थी, अमेरिका की ओर से भारत से आने वाले कुछ सामान पर 50% आयात शुल्क लगाना। सितंबर 2025 आउटलुक में इस अनुमान को बरकरार रखा गया है।

घरेलू मांग से मिलेगी ताकत

रिपोर्ट के मुताबिक, अतिरिक्त अमेरिकी शुल्क से निर्यात में कमी का असर जीडीपी पर जरूर पड़ेगा। लेकिन भारत की मजबूत घरेलू खपत और सेवाओं का निर्यात इस झटके को काफी हद तक संतुलित करेंगे। सर्विस सेक्टर खासतौर से IT और बिजनेस सर्विसेज की मांग वैश्विक स्तर पर बनी हुई है, जिससे भारत को फायदा मिलेगा।

राजकोषीय घाटे पर दबाव

एडीबी ने कहा कि कर राजस्व में कमी के कारण भारत का फिस्कल डेफिसिट FY26 में बजट अनुमान 4.4% से अधिक रह सकता है। इसका एक कारण हाल में की गई जीएसटी कटौती है, जिसे मूल बजट में शामिल नहीं किया गया था। हालांकि खर्च का स्तर लगभग समान रहने की उम्मीद है, जिससे घाटा और बढ़ सकता है। फिर भी, घाटा FY25 के 4.7% की तुलना में कम रहने का अनुमान है। यानी राजकोषीय स्थिति चुनौतीपूर्ण जरूर रहेगी लेकिन धीरे-धीरे नियंत्रण में आती दिखेगी।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख