return to news
  1. Adani Group ने Adani Wilmar में 20% हिस्सेदारी बेची, ₹7150 करोड़ रुपये में हुई डील

बिजनेस न्यूज़

Adani Group ने Adani Wilmar में 20% हिस्सेदारी बेची, ₹7150 करोड़ रुपये में हुई डील

Upstox

2 min read | अपडेटेड July 17, 2025, 17:50 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

यह हिस्सेदारी बिक्री अदाणी ग्रुप की दैनिक उपभोग की वस्तुओं (FMCG) के कारोबार से बाहर निकलने की योजना का हिस्सा है। नवीनतम लेनदेन के बाद विल्मर इंटरनेशनल 64 फीसदी हिस्सेदारी के साथ अदाणी को पीछे छोड़ते हुए एडब्ल्यूएल एग्री में मेजोरिटी स्टेकहोल्डर बन गई है।

adani group

अदाणी ग्रुप ने दिसंबर में अदाणी विल्मर में अपनी पूरी 44 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की थी।

Adani Group ने AWL Agri Business में 20 फीसदी हिस्सेदारी विल्मर इंटरनेशनल, सिंगापुर को 7,150 करोड़ रुपये में बेच दी है। कंपनी ने आज 17 जुलाई को शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी। AWL एग्री बिजनेस लिमिटेड का नाम पहले अदाणी विल्मर लिमिटेड था। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 6.40 फीसदी की तेजी आई और यह स्टॉक NSE पर 279.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

अदाणी ग्रुप ने दिसंबर में अदाणी विल्मर में अपनी पूरी 44 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की थी। इसके पीछे ग्रुप का मकसद अपने मुख्य इन्फ्रास्ट्रक्चर कारोबार पर फोकस करना था।

अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) की सब्सिडियरी कंपनी अदाणी कमोडिटीज LLP (ACL) और विल्मर इंटरनेशनल, सिंगापुर की सब्सिडियरी लेंस पीटीई लिमिटेड ने एक समझौता किया था। इन्होंने एक-दूसरे को AWL (अदाणी विल्मर लिमिटेड) में AEL/ACL के शेयर खरीदने या बेचने का विकल्प दिया, जिस कीमत पर दोनों सहमत हों लेकिन यह 305 रुपये प्रति शेयर से अधिक नहीं होनी चाहिए। दोनों के पास कंपनी में कुल मिलाकर लगभग 88 फीसदी (प्रत्येक की 44 फीसदी) हिस्सेदारी थी।

AEL/ACL ने जनवरी, 2025 में अपनी 13.5 फीसदी हिस्सेदारी 276.51 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेच दी थी। इसके बाद, AEL/ACL के पास AWL में करीब 30.42 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। अदाणी ग्रुप ने अब 7,150 करोड़ रुपये के सौदे में AWL एग्री बिजनेस में 20 फीसदी हिस्सेदारी सिंगापुर स्थित विल्मर इंटरनेशनल को 275 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेच दी है।

यह हिस्सेदारी बिक्री अदाणी ग्रुप की दैनिक उपभोग की वस्तुओं (FMCG) के कारोबार से बाहर निकलने की योजना का हिस्सा है। नवीनतम लेनदेन के बाद विल्मर इंटरनेशनल 64 फीसदी हिस्सेदारी के साथ अदाणी को पीछे छोड़ते हुए एडब्ल्यूएल एग्री में मेजोरिटी स्टेकहोल्डर बन गई है।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।